Instagram Par Photo Post Kaise Kare – इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कैसे करते हैं

instagram par post kaise kare

अगर आपने अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे पोस्ट किया जाता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पहली बार इंस्टाग्राम में पोस्ट कैसे किया जाता है यही सिखाने वाले हैं। आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो पोस्ट करना बेहद ही आसान होता है, आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और वो सभी स्टेप्स नीचे विस्तार से बताये गए है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना बिल्कुल अच्छी तरह से सिख जायेंगे।

इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो पोस्ट कैसे करे

नीचे इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कैसे किया जाता है इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से स्टेप बाय स्टेप शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो पोस्ट कर सकते है।

  • स्टेप 01 – सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करे, और बीच के प्लस वाले icon पर क्लिक करे।
step 1 - instagram par post kaise kare

  • स्टेप 02 – इसके बाद यहा पर आप जो फोटो या वीडियो पोस्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे, और Next पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par post kaise kare

  • स्टेप 03 – Next पर क्लिक करने के बाद आप यहा पर अपना फोटो edit कर सकते है और Song भी लगा सकते है, तो आप अपने हिसाब से अपना फोटो Edit करले और अपना पसंदीदा Song लगा कर उपर Next पर क्लिक करे।
step 3 - instagram par post kaise kare

  • स्टेप 04 – अब अगर आप पहली बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर रहे है, तो आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा, यहां पर आप Ok पर क्लिक करे।
step 4 - instagram par post kaise kare

  • स्टेप 05 – अब अगले स्क्रीन पर आपको बहुत से ऑपशन मिलेंगे, चलिए बारी बारी से समझते है की सभी ऑपशन किस काम के है-
step 5 - instagram par post kaise kare

1. Write a caption इसमें आपका जोभी मन है उसे लिख सकते है, ज्यादातर लोग इसमें शायरी, Quotes या फिर अपने Thoughts लिखते है, आप जो फोटो पोस्ट कर रहे है उसी से कुछ मिलता जुलता यहा पर लिख सकते है।
2. Add Locationइसमें आप अपना Location सेलेक्ट कर सकते है।
3. Tag peopleइसमें आप अपने दोस्तो को या फिर किसी का भी नाम सर्च करके उन्हें Tag कर सकते है।
4. Add Musicआप यहा से भी Song Add कर सकते है।
5. Audience इस पर क्लिक करके आप यह सेलेक्ट कर सकते है की आपका पोस्ट कौन देख सकते है, Everyone या फिर सिर्फ आपके Close Friend
6. Share to Facebook इस वाले ऑपशन पर क्लिक करके आप इसी Same पोस्ट को यही से फेसबुक पर भी पोस्ट कर सकते है।

इसके बाद अंत में आपको Share पर क्लिक कर देना है, इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर सकते है।

FAQs :- कुछ प्रश्न जो ज्यादातर पूछे जाते है

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कैसे करते हैं?

इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना काफी आसान है, इसके लिए आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करे – बीच के प्लस वाले icon पर क्लिक करे – अपना फोटो सेलेक्ट करे – Caption लिखे – और फिर Share पर क्लिक करे

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर पोस्ट में क्या लिखना चाहिए?

जिस तरह का तस्वीर या वीडियो आप पोस्ट कर रहे है, उसी से संबंधित Caption आपको लिखना चाहिए।

प्रश्न. मेरा पहला इंस्टाग्राम पोस्ट क्या होना चाहिए?

आपको इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट स्वयं की फोटो या वीडियो करनी चाहिए।

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम पर Report कैसे करे
इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम पर Active Status बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम में यूजरनेम कैसे चेंज करें


Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *