Instagram Par 2 Account Kaise Banaye – इंस्टाग्राम में 2 अकाउंट बनाए

Instagram me 2 account kaise banaye

क्या आप अपने इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि आप एक ही ईमेल एड्रेस से इंस्टाग्राम पर 5 अकाउंट तक बना सकते हैं, जी हां आपको अपने दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए दूसरी ईमेल आईडी की जरूरत नहीं है, आप एक ही ईमेल एड्रेस से अपने इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट बना सकते हैं और कमाल की बात यह है कि आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर स्विच करने के लिए Logout करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो अगर आप इंस्टाग्राम पर दूसरी id कैसे बनाए यह जानना चाहते है तो इसके लिए आप बस इस पोस्ट को एक बार पूरा पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम में 2 अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसका पूरा प्रोसेस विस्तार से शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम में बिना दूसरे ईमेल और मोबाइल नंबर के नया अकाउंट बना सकते है।

इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आपके पास एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप दूसरा अकाउंट बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है, तो कोई बात नहीं, आप अपने इंस्टाग्राम के सेम उसी ईमेल एड्रेस से 2 नहीं बल्कि 5 अकाउंट तक बना सकते हैं। लेकिन बिना सेम ईमेल आईडी से एक ही इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट बनाते कैसे है? अगर आपको इसकी जानकारी नही है, तो आप नीचे दिये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • चरण 1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके, उपर दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
चरण 1 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

  • चरण 2. इसके बाद स्क्रॉल करके एकदम लास्ट में आ जाए और Add Account पर क्लिक करके, create new account पर क्लिक करना है।
चरण 2 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

  • चरण 3. अब आप यहा पर अपना नया username लिख कर Next पर क्लिक करे। फिर अपना नया पासवर्ड create कर लेना है, पासवर्ड बनाने के बाद Next पर क्लिक करे।
चरण 3 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

  • चरण 4. अब आपको complete sing up पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको facebook suggestions का ऑपशन दिखेगा, आप इसे skip कर सकते है।
चरण 4 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

  • चरण 5. इसके बाद आपसे contact allow access करने का ऑपशन दिखेगा, आप इसे भी skip कर सकते है। फिर आपको अपना प्रोफाइल फोटो Add करने का ऑपशन मिलेगा, यहा से आप चाहे तो अपना फोटो एड कर सकते है, और अगर बाद में करना चाहते है तो Skip पर क्लिक करे।
चरण 5 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

  • चरण 6. इसके बाद फिर से आपको skip पर क्लिक कर देना है। और फिर आपको कुछ अकाउंट्स दिख जायेंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते है फॉलो करके next पर क्लिक करे, और फिर आपका अकाउंट बन के रेडी हो जायेगा।
चरण 6 - इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम पर दूसरे आईडी पर Switch कैसे करे

जब आपके इंस्टाग्राम में 2 अकाउंट बन जायेगा, तब आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करने के लिए logout नही करना पड़ेगा! आप बहुत ही आसानी से अपने एक आईडी से दूसरे आईडी में स्विच कर सकेंगे। इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर Switch कैसे करना है, नीचे बताया गया है।

  • आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर जाना है और उपर दिये गए अपने username पर क्लिक करना है, उस पर क्लिक करने के बाद आपके इंस्टाग्राम में जितने अकाउंट होंगे वो आपको दिख जायेंगे, आपको बस जो अकाउंट ओपन करना है उस पर क्लिक करे, इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से एक आईडी से दूसरे आईडी में स्विच हो सकते है।
इंस्टाग्राम पर दूसरे आईडी पर Switch कैसे करे

FAQs – Instagram par dusre ki id kaise kholen

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट कैसे रखें?

इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट रखने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम में नया अकाउंट Add करना होगा।

प्रश्न. क्या मेरे दो इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं?

जी हाँ, आपके इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट हो सकते है।

प्रश्न. मैं दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों नहीं बना सकता?

अगर आपने एक ही ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर 5 अकाउंट बना लिया है तो इसके बाद आप कोई और दूसरा अकाउंट नही बना सकते, अब दूसरा अकाउंट बनाने के लिए आपके पास नया ईमेल या मोबाइल नंबर होना चाहिए।

प्रश्न. एक फोन पर कितने IG खाते हो सकते हैं?

एक मोबाइल फोन पर 5 इंस्टाग्राम खाते हो सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर हम कितने अकाउंट चला सकते हैं?

वैसे तो आप इंस्टाग्राम पर जितना चाहे उतना अकाउंट बना सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास अलग अलग ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर होना चाहिए। लेकिन एक ही ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर से आप इंस्टाग्राम में 5 अकाउंट तक चला सकते है।

इसे भी पढ़े –

इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक कैसे लगाए
Suspended इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कैसे करें
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *