इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद कैसे करे – Instagram Story Reply Off Kaise Kare

instagram story reply off kaise kare

आप जब इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते है तो क्या रैंडम लोगो का रिप्लाई आने लगता है? अगर आप इस चीज से परेसान है, तो आपको बता दे की आप इंस्टाग्राम पर Story Reply को Off कर सकते है, यानी की आप जो स्टोरी इंस्टा पर लगाएंगे उसे लोग देख तो लेंगे, लेकिन उस स्टोरी का Reply नही कर पाएंगे, इंस्टाग्राम के इस फीचर का काफी सारे लोग use करते है।

और अगर आप भी चाहते है की आपके स्टोरी का कोई reply ना कर सके तो आप भी इस फीचर का उपयोग कर सकते है। लेकिन बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स को story reply off kaise kare यह पता ही नही होता है, अगर आप भी उन्ही में है जिन्हे इंस्टाग्राम स्टोरी ऑफ कैसे करते है नही पता है तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम स्टोरी ऑफ कैसे करते है, डिटेल में बताया गया है।

how to turn off instagram story replies

इंस्टाग्राम में स्टोरी रिप्लाई बंद करना काफी आसान है, बस कुछ ही स्टेप्स में आप अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी रिप्लाई को ऑफ कर सकते है। इंस्टाग्राम स्टोरी रिप्लाई ऑफ करने के बाद आप जब भी कोई स्टोरी अपने इंस्टा पर लगाएंगे उसे सभी लोग देख तो लेंगे, लेकिन उस स्टोरी का रिप्लाई नही दे पाएंगे, क्योकि स्टोरी के नीचे जो रिप्लाई का ऑपशन होता है, रिप्लाई ऑफ करने पर वो गायब हो जाता है। चलिए अब स्टेप बाय स्टेप instagram story replies turn off करना सीखते है।

  • स्टेप 1. अपने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को ओपन करे और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
step 1 - instagram story reply off kaise kare

  • स्टेप 2. अब आप उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 2 - instagram story reply off kaise kare

  • स्टेप 3. इसके बाद आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करे और Messages and story replies पर क्लिक करे।
step 3 - instagram story reply off kaise kare

  • स्टेप 4. अब आपको अपने स्क्रीन पर story replies लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
step 4 - instagram story reply off kaise kare

  • स्टेप 5. story replies पर क्लिक करने के बाद आपको don’t allow story replies पर टिक कर देना है। बस आपको इतना ही करना है, अब आप जोभी स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाएंगे, उस स्टोरी का कोई भी रिप्लाई नही कर पायेगा।
step 5 - instagram story reply off kaise kare

FAQs :- इंस्टाग्राम स्टोरी रिप्लाई से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न. क्या मैं इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद कर सकता हूं?

हाँ, आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद कर सकते है, इंस्टाग्राम में स्टोरी रिप्लाई को ऑफ करने का ऑपशन दिया गया है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद कैसे करे?

इसके लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम के सेटिंग में जाए और Messages and story replies पर टैब करे, इसके बाद story replies पर टैब करे, और फिर वहा से don’t allow story replies पर टिक करके स्टोरी रिप्लाई को बंद करे।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई बंद करने से क्या होगा?

जब आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी रिप्लाई ऑफ कर देंगे तो, लोगो को आपकी स्टोरी दिखेगी, पर कोई भी आपके स्टोरी का रिप्लाई नही कर पायेगा।

यह भी पढ़े :-

इंस्टाग्राम की चैट थीम कैसे बदलें
इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाए
इंस्टाग्राम पर Close Friend कैसे करे
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे
Share Now

Similar Posts

One Comment

  1. I found your post to be well-researched and backed by credible sources. It adds credibility to the information you’ve shared. click here for more insights.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *