इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं – इंस्टाग्राम आईडी बनाएं 5 मिनट में

Instagram id kaise banaye

भारत में फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्लिकेशन इंस्टाग्राम है। आज के समय में लगभग सभी उम्र के लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे है, फिर चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े। ऐसे में अगर आप उन लोगो में से है जिनका अभी तक इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लिकेशन पर अकाउंट नही है और आप इंस्टाग्राम पर अपना एक नया अकाउंट बनाना चाहते है।

लेकिन आपने इससे पहले कभी भी इंस्टाग्राम की आईडी नही बनाई है इसलिए इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी आपको नही है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में इंस्टाग्राम की नई आईडी कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बिल्कुल विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते है आप एकदम अच्छे से समझ जायेंगे।

इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम का आईडी कैसे बनाया जाता है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम का नया अकाउंट बिल्कुल आसानी से बना सकते है।

  • स्टेप 01 – इंस्टाग्राम पर नया आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना है, जोकि आप Play Store या App Store से कर सकते है, डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करे और नीचे आपको Create new account लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक है।
step 01 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 02 – जैसे ही आप उस पर क्लिक करके आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा जहां पर आपको मोबाइल डालना होगा (आप चाहे तो अपने E-mail id से भी Sign Up कर सकते है) लेकिन हम आपको मोबाइल नंबर से साइनप करके बतायेंगे, तो आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर Next बटन पर क्लिक करे।
step 02 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 03 – Next पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की आप 6 अंक का OTP Code कैसे प्राप्त करना चाहते है WhatsApp से या फिर SMS से, तो आप यहा पर SMS सेलेक्ट करके Send code पर क्लिक करे।
step 03 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 04 – फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर 6 डिजित का एक कोड गया होगा जिसे आपको यहां पर डाल कर Next पर क्लिक करना है।
step 04 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 05 – अब आपको पासवर्ड बनाने का ऑपशन दिखेगा, यहा पर आपको कम से कम 6 नंबर या लेटर्स का एक मजबूत पासवर्ड बनाकर next पर क्लिक कर देना है।
step 05 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 06 – अलगे स्टेप में आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपनी login info को Save करना चाहते है, तो आप यहा पर Save पर क्लिक करे।
step 06 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 07 – अब आपसे आपका DOB यानी की जन्म तिथि पूछा जायेगा, तो आप अपना Date Of Birth सेलेक्ट करके, next पर क्लिक करे।
step 07 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 08 – अगले स्टेप में आप अपना पूरा नाम डाल कर next पर क्लिक करे।
step 08 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 09 – अब आपको अपना username क्रिएट करना है, तो आप अपने नाम के मुताबिक बेस्ट यूजर नेम क्रिएट करके next पर click करे।
step 09 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 10 – फिर अगले स्टेप में आप I agree पर क्लिक करे।
step 10 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 11 – अब आपको प्रोफाइल पिक्चर Add करना है, नीचे Add Picture पर क्लिक करके आप अपना बड़िया प्रोफाइल पिक्चर Add करले, और अगर आप अभी नही Add करना चाहते है तो Skip पर क्लिक करे।
step 11 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 12 – अगले स्टेप में आप Next पर क्लिक करे, और Allow पर क्लिक करे।
step 12 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 13 – फिर आपसे facebook Suggestions के बारे में पूछेगा आप चाहे तो Continue पर क्लिक कर सकते है अन्यथा Skip पर क्लिक करे।
step 13 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 14 – फिर आपसे प्रोफाइल शेयर करने को कहा जायेगा आप चाहे तो share profile पर क्लिक कर सकते है अन्यथा skip पर क्लिक करे।
step 14 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 15 – अब आपसे 5 users को फॉलो करने के लिए कहेगा तो आप अपने हिसाब से किसी 5 users को फॉलो करके next पर क्लिक करे। अगर किसी को फॉलो नही करना चाहते है तो बिना किसी को फॉलो किये next पर क्लिक करे।
step 15 - instagram id kaise banaye

  • स्टेप 16 – बस आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट बन कर तैयार है अब आप अपने पसंदीदा लोगो, दोस्तो को फॉलो करे और अपना फोटो, वीडियो पोस्ट करे।
step 16 - instagram id kaise banaye

बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं

अगर आप बिना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है, तो इंस्टाग्राम पर आपको ऐसी सुविधा भी मिलती है. आप चाहे तो अपने फेसबुक की मदद से इंस्टाग्राम आईडी बना सकते है, चलिए समझते है की इंस्टाग्राम पर फेसबुक की मदद से आईडी कैसे बनाए.

  • स्टेप 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम डाउनलोड एवं इंस्टाल करके ओपन करे, और फिर Log in के नीचे Forgotten Password लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करे.
step 01 - facebook se instagram id kaise banaye

  • स्टेप 2. फिर उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर Log in With Facebook लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे.
step 02 - facebook se instagram id kaise banaye

  • स्टेप 3. और फिर अपना फेसबुक डिटेल डालकर Log in पर क्लिक करे, इस प्रकार से आप फेसबुक की मदद से अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम का अकाउंट बना सकते है.
step 03 - facebook se instagram id kaise banaye

यह भी पढ़े –

FAQs :- कुछ ऐसे प्रश्न जो ज्यादातर पूछे जाते है

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड करके इंस्टाल करे ➔ फिर उसे ओपन करे ➔ अपना मोबाइल नंबर डाले ➔ फिर उस मोबाइल नंबर पर OTP गया होगा उसे डाले ➔ फिर अपना पासवर्ड बनाए ➔ DOB सेलेक्ट करे ➔ अपना नाम डाले ➔ username डाले ➔ फिर I agree पर क्लिक करे ➔ अपना प्रोफाइल पिक्चर Add करे ➔ फिर कुछ लोगो को फॉलो करे ➔ आपका इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बन जायेगा।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?

वैसे तो आप अलग-अलग ईमेल या मोबाइल नंबर से जीतना मर्जी उतना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन अगर आप एक ही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अगल-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है, तो आप अधिकतम 5 अकाउंट Same नंबर या ईमेल से बना सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है?

इंस्टाग्राम पर आपको कम से कम 6 अंक का पासवर्ड बनाना होता है इससे कम अंक का पासवर्ड आप नही बना सकते, लेकिन इससे अधिक अंक का पासवर्ड आप जरूर बना सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे शुरू करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम मे आईडी क्रिएट करनी होगी, आईडी क्रिएट होने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू हो जाता है।

Share Now

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *