Instagram Chat Theme Change : इंस्टाग्राम की चैट थीम कैसे बदलें
Instagram में आप चैट जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की इंस्टाग्राम में आप अपने पसंद का चैट थीम लगा सकते है, जी हाँ इंस्टाग्राम में chat wallpaper बदलने का ऑपशन मौजूद है। आप अपने दोस्त का चैट थीम और अपने गर्लफ्रेंड का चैट थीम अपने हिसाब से बदल सकते है जिससे की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और भी Cool लगेगा।
आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है की आप कैसे अपने इंस्टाग्राम के chat wallpaper को अपने हिसाब से चेंज कर सकते है यह बहुत ही आसान है, लेकिन बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स को चैट थीम चेंज करना नही आता है अगर आप भी उन्ही में से एक है, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इंस्टाग्राम के चैट थीम को बदलना बिल्कुल अच्छे से सिख जायेंगे।
इंस्टाग्राम चैट थीम कैसे बदलें (Instagram Chat Wallpaper Kaise Lagaye)
इंस्टाग्राम में आप जिससे भी चैट करते है उन सभी का Chat Wallpaper आप कुछ ही स्टेप्स में बदल सकते है, नीचे हमने इंस्टाग्राम की चैट थीम कैसे बदलते है इसे स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ बताया है, आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने पसंदीदा व्यक्ति के चैट थीम को बदल सकते है।
- स्टेप 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे और उपर कोने में राइट साइड के चैट icon पर क्लिक करे।
- स्टेप 2. इसके बाद आप उस व्यक्ति का चैट ओपन करे, जिसका चैट थीम आप चेंज करना चाहते है।
- स्टेप 3. चैट ओपन करने के बाद, उसके यूजरनेम पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. अब आपको यहा पर theme लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5. अब यहा से आप जोभी थीम चाहे वो लगा सकते है, आपने हिसाब से आपको जो थीम पसंद आता है उसे सेलेक्ट करले, थीम चेंज हो जायेगा। देखा यह कितना आसान था।
FAQs –
हाँ, इंस्टाग्राम में चैट थीम बदलने का ऑपशन उपलब्द है आप अपने हिसाब से किसी का भी चैट थीम बदल सकते है।
इंस्टाग्राम चैट में वॉलपेपर सेट करने के लिए, उस व्यक्ति का चैट ओपन करे जिसके चैट पर आप वॉलपेपर लगाना चाहते है, और इसके बाद उसके यूजरनेम पर क्लिक करे, जैसे आप यूजरनेम पर क्लिक करेंगे आपको थीम यानी की वॉलपेपर सेट करने का ऑपशन दिख जायेगा, यहां से आप चैट में वॉलपेपर लगा सकते है।
जितनी मर्जी उतना बार आप अपने इंस्टाग्राम के चैट थीम को बदल सकते है, इस पर कोई पाबंदी नही है।
यह भी पढ़े :-