Suspended Account Recover : इंस्टाग्राम सस्पेंड अकाउंट रिकवर कैसे करें
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस लाया जा सकता है, बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। कई बार ऐसा होता है कि हम जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपना सस्पेंड हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट वापस ला सकते हैं। तो अगर आप अपना सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट recover करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताए गये तरीके को अच्छे से फॉलो करे।
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड क्यो होता है
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने के बहुत से कारण हो सकते है, नीचे कुछ ऐसे Reasons बताए गये है जिनसे इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होता है-
- हो सकता है आपने इंस्टाग्राम के Terms of Use or Community Guidelines को violate किया हो, ऐसा तब होता है जब आप अपने इंस्टाग्राम पर कॉपीराइट या फिर अनुचित कंटेंट पब्लिश करते है।
- आपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अगर आपने बॉट का इस्तेमाल किया है तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
- अगर आप एक ही Email से कई अकाउंट बनाते है तभी आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
- अगर आप अपने नए अकाउंट के प्रोफाइल एडिट में कोई लिंक Add कर देते है तभी हो सकता है आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाए।
- किसी और के वीडियो को अगर आप अपने अकाउंट पर उसके परमिसन बिना पब्लिश करते है, तोभी आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
- कभी कभी आपकी कोई गलती नही होती अकाउंट सस्पेंड होने का कारण इंस्टाग्राम Glitch होता है।
सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट वापस कैसे लाएं
इंस्टाग्राम पर सस्पेंड अकाउंट को वापस लाने का सिर्फ एक ही तरीका है, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम से अपील (Appeal) करना होगा, तभी आपका अकाउंट वापस आ सकता है। इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने के बाद आपको Appeal करने के लिए 180 दिन का समय मिलता है, यानी की अगर आप 180 दिन के अंदर Appeal नही करेंगे तो फिर आप अपना अकाउंट कभी वापस नही ला पाएंगे। चलिए सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट वापस लाने के लिए आपका Appeal कैसे करना है इसे स्टेप बाय स्टेप समझते है।
जब आपका अकाउंट सस्पेंड होता है तब इंस्टाग्राम ओपन करने पर आपको कुछ इस 👇 प्रकार का स्क्रीन खुलता है जहा लिखा होता है (We suspended your account) अब आपको इसके आगे क्या करना है ये समझते है।
- स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने स्क्रीन को थोड़ा सा उपर स्क्रोल करे, आपको नीचे Appeal लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- स्टेप 2 – Appeal पर क्लिक करने के बाद आप I’m not robot पर टिक करे और Next पर क्लिक करे।
- स्टेप 3 – इसके बाद आपको यहा पर अपना Email Address डालना है, जो ईमेल आप यहा पर डालेंगे, इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को रिव्यू करके उसी ईमेल पर Update देगा, तो आप यहा पर अपना ईमेल डाल कर Send Code पर क्लिक करे।
- स्टेप 4 – अब आपके उसी ईमेल पर 6 डिजिट का confirmation code गया होगा, आप उस कोड को डाल कर Next पर क्लिक करे।
- स्टेप 5 – इसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑपशन आयेगा, आप यहा पर अपना मोबाइल नंबर Fill करके Send Code पर क्लिक करे।
- स्टेप 6 – उसी मोबाइल नंबर पर 6 अंक का confirmation code गया होगा, होगा, उस कोड को डाले और Next पर क्लिक करे।
- स्टेप 7 – आपका Appeal सफलतापूर्वक Submit हो चुका है अब आप Done पर क्लिक करे।
- स्टेप 8 – इसके बाद अगला ऑपशन Log out और cancel का आयेगा, अब चाहे तो इस अकाउंट से log out हो सकते है या फिर cancel पर क्लिक कर सकते है, आपकी मर्जी।
Appeal सफलतापूर्वक Submit होने के बाद आपको थोड़े दिनों तक wait करना है, अगर आपने इंस्टाग्राम के Community Guidelines को violate नही किया होगा तो आपका अकाउंट कुछ दिनों में वापस आ जायेगा।
FAQs – इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंशन से जुड़े कुछ प्रश्न
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अगर आप उसे वापस लाना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम से Appeal करना होगा, Appeal करने के बाद इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को रिव्यु करेगा और अगर आपने इंस्टाग्राम के Terms of Use और Community Guidelines को violate नही किया होगा तो आपका अकाउंट वापस आ जायेगा।
सस्पेंड हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाने का एक ही तरीका है, आपको Appeal करना होगा, बिना Appeal किये आप अपने सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस नही ला सकते।
आमतौर पर जब आप सफलतापूर्वक Appeal कर देते है तो इंस्टाग्राम सस्पेंशन रिव्यू में एक से दो दिन का समय लगता है, लेकिन कभी कभी इसमें सप्ताह भी लग जाता है।
इसके कई कारण हो सकते है, हो सकता है आपने गलती से इंस्टाग्राम के Terms of Use और Community Guidelines को violate कर दिया हो, या फिर अगर आप bot से fake फॉलोवर्स बड़ा रहे हो, या फिर आपने किसी और का कंटेंट उनके आज्ञा के बिना अपने अकाउंट पर पब्लिश किया हो। इंस्टा अकाउंट सस्पेंड होने के बहुत से Reasons हो सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Appeal ki jgh log out option aa rha h
Log Out Karke Phirse Login kare Appeal Ka Option Aa jayega
Nahi ho raha hai
Id unsuspend nahi ho Raha hai
Maine appeal kiya hai lekin aisa form nhi aaya tha ab kya kare
अगर अपील करने के बाद आपको इंस्टाग्राम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो आप support@instagram.com पर मेल करके अपनी समस्या बता सकते है
2 baar mail kar chuki hoon lekin Instagram team ke taraf se koi reply nahi aaya hai, maine Instagram ko twitter pe bhi massage Kiya hai lekin phir bhi Instagram team mere massage ka reply nhi de Raha hai please help me 😥
ऐसी समस्या ज्यादातर लोगो के साथ हो रहा है अकाउंट ससपेंड होने के बाद अपील करने पर रिप्लाई नहीं आ रहा है, ऐसे में मेरी आपसे सलाह है की आप दूसरी आईडी बना ले
Jangal_king_jenti_yt_585
Jentibhuriya
My Instagram account has been suspended without any reason please review my account
आपसे कही न कही कुछ गलती जरूर हुआ होगा तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ससपेंड हुआ है , आप अपील करे और कुछ समय तक इंतजार करे अगर फिर भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस नहीं आ रहा है, तो आप इंस्टाग्राम के सपोर्ट टीम से सम्पर्क करे
Suspended account
Please no account first payment Instagram please thank you
Hello Instagram account suspend samasya please solve my please thank you
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ससपेंड हो गया है तो आप अपील करे
Mera instagram account suspended ho gaya Hai.please help me out.
इस पोस्ट में बताये गए तरीके को फॉलो करे
Sir My Instagram account has been suspended I need an appeal form to appeal to Instagram
जो अकाउंट आपका ससपेंड हो गया है उसी अकाउंट को लॉगिन करे आपको अपील करने का ऑप्शन मिल जायेगा
Queen_od_dad_003
Queen_of_dad_003
Sir mai appeal kara tha tab OTP nhi arha tha mere pass to mene apna account log out kar diya tha to phir mera account ab bilkul bhi show nhi ho rha hai or na hi ab koi appeal ka option show ho rha hai mera account bilkul hat gya hai