Instagram Par Like Hide Kaise Kare : इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं?
आपने जरूर इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे रीलस् या पोस्ट देखे होंगे जिसका लाइक Hide होता है जिसकी वजह से उस रील या पोस्ट पर कितना लाइक है यह पता नही चल पाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि सेटिंग से इंस्टाग्राम पर लाइक को Hide किया गया होता है, क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम के लाइक को हाइड करना चाहते है ताकि किसी को पता ना चले की आपके रील या पोस्ट पर कितने लाइक्स आए है और किसने लाइक किया है। लेकिन इंस्टाग्राम पर लाइक को Hide कैसे किया जाता है यह आपको पता नही है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है, यहां पर इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है, जिसे फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के लाइक को आसानी से Hide कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर लाइक hide करने के फायदे
क्या आपने सोचा है की आखिर बहुत से इंस्टाग्राम क्रिएटर अपने लाइक को Hide क्यो करते है? दरासल इंस्टाग्राम पर लाइक को छुपाने के बहुत से फायदे होते है, चाहे आप इंस्टाग्राम क्रिएटर है या इंस्टाग्राम यूजर दोनो के लिए इंस्टाग्राम लाइक हाइड करके के फायदे है, नीचे इंस्टाग्राम पर लाइक hide करने के फायदों के बारे में बताया गया है।
- अगर आप अभी छोटे इंस्टाग्राम क्रिएटर है और आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कम लाइक्स आते है, तो लाइक hide करने से आप अपने कांटेंट पर ज्यादा ध्यान दे सकते है, बजाय ये सोचे की आपके पोस्ट पर कितना कम लाइक्स आ रहा है।
- कई बार यह भी देखा गया है की लाइक hide करने से फॉलोवर्स तेजी से बड़ते है, ऐसा इसलिए क्योकि इंस्टाग्राम पर आप कितना भी अच्छा कांटेंट बनाए, लेकिन जब लोगो को उस पर कम लाइक दिखता है तो उन्हे लगता है की ये रील या पोस्ट अच्छी नही है और वो आपकी रील को Skip कर देते है, ऐसे में अगर आपका लाइक hide रहेगा तो ज्यादातर चांस है की लोग आपकी रील पूरी देखेंगे।
- कई बार ऐसा होता है की हमारी पोस्ट को किस-किस ने लाइक किया हम नही चाहते की लोगो को यह पता चले, तो इसके लिए लाइक को hide करना बेस्ट तरीका है।
Instagram Par Like Hide Kaise Kare
इंस्टाग्राम पर लाइक Hide करना काफी आसान है बस कुछ ही स्टेप्स आपको फॉलो करने है, नीचे पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिया गया है।
- स्टेप 1 – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करे, और प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- स्टेप 2 – प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद उपर राइट में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
- स्टेप 3 – इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और Like and share counts पर क्लिक करे।
- स्टेप 4 – अब आपको hide like & share counts को ऑन कर देना है, इतना करने के बाद आपके पोस्ट पर कितने लाइक्स है कोई नही देख पायेगा।
इन चार सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के लाइक को आसानी से hide कर सकते है, अगर आपके मन में लाइक्स को hide करने से संबंधित कोई सवाल है या लाइक hide करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप नीचे कंमेंट कर सकते है।
FAQs – इंस्टाग्राम पर लाइक छुपाने से जुड़े कुछ प्रश्न
इसके लिए इंस्टाग्राम को ओपन करे और सेटिंग में जाए, वहा पर Like and share counts ढूंढ कर उस पर क्लिक करे, फिर hide like & share counts को ऑन करे, इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपा सकते है।
अगर इंस्टाग्राम पर आपको कोई पोस्ट या रील पसंद आता है तो आप उस पोस्ट अथवा रील को Save कर सकते है, और save किये गए पोस्ट या रील को आप दोबारा कभी भी देख सकते है।
आप सेटिंग से इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट आसानी से छुपा सकते है, इसका पूरा प्रोसेस उपर स्टेप बाय स्टेप शेयर किया गया है।
अगर आप अभी छोटे क्रिएटर है तो आपके लिए इंस्टाग्राम पर लाइक छुपाना फायदेमंद साबित हो सकता है, और जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाए और आपके पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आने लगे तब आप इंस्टाग्राम लाइक hide को ऑफ कर सकते है।
संबंधित पोस्ट –