instagram username kaise change kare

इंस्टाग्राम में Username कैसे चेंज करें – 5 मिनट में

इंस्टाग्राम में यूजरनेम चेंज करना काफी आसान होता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम अभी नये नये है, तो इसलिए उन्हे इंस्टाग्राम में यूजरनेम कैसे चेंज किया जाता है पता नही है, अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जिन्हे इंस्टाग्राम में अपना यूजरनेम कैसे बदला जाता है यह नही पता है, तो आप इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़े। क्योकि इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम में यूजरनेम चेंज करने का प्रोसेस शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम का यूजरनेम चेंज कर सकते है।

इंस्टाग्राम यूज़रनेम क्या है

इंस्टाग्राम में यूज़रनेम एक यूनिक नाम होता है जिससे आपकी आईडी जानी जाती है, इंस्टाग्राम यूज़रनेम को इंस्टाग्राम हैंडल भी कहते है, और आपको बता दे की यूज़रनेम जो होता है वो यूनिक और सिर्फ एक ही होता है मतलब की आपका जो इंस्टाग्राम यूज़रनेम है वैसा Same किसी और का यूज़रनेम नही होगा। शुरू में इंस्टाग्राम आईडी बनाने पर हमे कोई सा भी यूज़रनेम मिल जाता है, इसलिए उस यूज़रनेम को अपने हिसाब से चेंज करना जरूरी होता है।

इंस्टाग्राम में यूजरनेम चेंज करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • आप अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम में 30 characters (अक्षर) ही यूज कर सकते है, इससे अधिक नही।
  • इंस्टाग्राम यूजरनेम में आप केवल letters, numbers, periods और underscores का ही इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा और कोई भी स्पेशल character नही।
  • आपको अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम हमेशा सिंपल रखना चाहिए, जिससे की लोगो को आपको ढूँढने में आसानी हो।
  • अपने यूजरनेम में बहुत ज्यादा Extra Characters नही रखना चाहिए।
  • आपको यूजरनेम हमेशा अपने बिज़नेस (अगर आपका बिज़नेस अकाउंट है तो) या अपने नाम से मिलता जुलता रखना चाहिए।

इंस्टाग्राम में यूजरनेम कैसे चेंज करें

इंस्टाग्राम में यूजरनेम बदले की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही सरलतापूर्वक अपनी इंस्टा आईडी का यूजरनेम बदल सकते है-

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और नीचे प्रोफाइल मेनू के Icon पर क्लिक करे।
step 1 - instagram username kaise change kare

  • स्टेप 2. उसके बाद आप Edit Profile पर क्लिक करे।
step 2 - instagram username kaise change kare

  • स्टेप 3. एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर दूसरे नंबर पर Username लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
step 3 - instagram username kaise change kare

  • स्टेप 4. अब यहा आप अपनी मर्जी का यूजरनेम लिखे, और सही टिक वाले Icon पर क्लिक करे। आपके इंस्टाग्राम का यूजरनेम चेंज हो जायेगा।
step 4 - instagram username kaise change kare

यह भी पढ़े :-

FAQs – इंस्टाग्राम यूजरनेम से संबंधित प्रश्न

प्रश्न. इंस्टाग्राम में अधिकतम कितने अक्षर का यूजरनेम रख सकते है?

इंस्टाग्राम में आप अधिकतम 30 अक्षर का यूजरनेम रख सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम में अपना यूजरनेम कैसे चेंज करें?

इंस्टाग्राम में अपना यूजरनेम चेंज करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर जाए, वहा पर edit profile पर क्लिक करे, वहा से username पर क्लिक करे, अपना मनचाहा यूजरनेम लिखे और टिक वाले Icon पर क्लिक करे।

प्रश्न. इंस्टाग्राम का यूजरनेम क्या रखें?

अगर आपका कोई बिज़नेस है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उस इंस्टाग्राम से संबंधित है, तो आप अपना यूजरनेम उस बिज़नेस से मिलता-जुलता रखे। और इसके अलावा आप कोई भी profession में हो, जैसे की अगर आप डांस करते है तो आप अपने यूजरनेम में अपना नाम और फिर उसके आगे dancer लिख सकते है। इस प्रकार से आप अपने profession के हिसाब से अपना यूनिक इंस्टाग्राम यूजरनेम रख सकते है।

Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *