Instagram Delete Post Recovery – इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट को वापस कैसे लाएं
इंस्टाग्राम पर कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी कोई पोस्ट डिलीट कर देते हैं और फिर हमें इस बात का अफसोस होता है कि हमें वो पोस्ट डिलीट नहीं करनी चाहिए थी। अगर आपने भी इंस्टाग्राम पर कोई ऐसी पोस्ट डिलीट कर दी है जिसे डिलीट नहीं करना चाहिए था और अब आप सोच रहे हैं कि क्या आप वो डिलीट की गई इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि, हाँ आप इंस्टाग्राम पर डिलीट की गई पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं।
अगर आपसे गलती से कोई इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट हो गई है, तो आप उस डिलीट पोस्ट को 30 दिन के अंदर रिकवर कर सकते हैं, लेकिन अगर उस पोस्ट को डिलीट किये 30 दिन से ज्यादा हो गया है तो वो परमानेंटली डिलीट हो जायेगा और फिर आप उसे कभी रिकवर नही कर पाएंगे। तो अगर आपसे अभी हाल ही में कोई इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट हुआ है और आप उसे रिकवर करना चाहते है, लेकिन डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर कैसे करते है यह आपको पता नही है, तो आप इस पोस्ट को पूरा अंत अच्छे से पढ़े।
इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट वापस कैसे लाएं
आपसे इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट डिलीट हुई है अगर उसे डिलीट हुए 30 दिन से ज्यादा नही हुआ है, तो आप उस पोस्ट को काफी आसानी से वापस ला सकते है, इसके लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने है, और वो सभी स्टेप्स नीचे दिये गए है। हमने नीचे इंस्टाग्राम से डिलीट पोस्ट को वापस कैसे लाया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने डिलीट पोस्ट को रिकवर कर सकते है।
- स्टेप 1. आप अपन इंस्टाग्राम को खोले और नीचे दिये गए प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- स्टेप 2. और फिर प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
- स्टेप 3. इसके बाद आप Your Activity पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. Your Activity पर क्लिक करने के बाद आपको recently deleted लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5. इसके बाद आप यहा पर वो सभी पोस्ट दिख जायेगी जिन्हे आपने डिलीट किया है, याद रहे आपको यहा पर वही डिलीट पोस्ट दिखेंगी जिसे डिलीट हुए 30 दिन से ज्यादा नही हुआ होगा। अब आप जिस पोस्ट को वापस लाना चाहते है उस पोस्ट पर क्लिक करे।
- स्टेप 6. पोस्ट पर क्लिक करने के बाद आप पोस्ट के राइट साइड में दिये गए तीन डॉट पर क्लिक करे।
- स्टेप 7. अब आपको नीचे Restore लिखा हुआ मिलेगा, आप उस पर क्लिक करके अपने डिलीट पोस्ट को वापस ला सकते है।
तो प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम के डिलीट पोस्ट को रिकवर करके फिर से वापस ला सकते है, लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना होगा की आपने जो पोस्ट डिलीट किया है उसे डिलीट किये 30 दिन से ज्यादा ना हुआ हो, क्योकि 30 दिन के बाद वो पोस्ट ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है और फिर उस पोस्ट को कभी रिकवर नही किया जा सकता। अगर आपको अभी भी Instagram delete post wapas kaise laye नही समझ में आया, तो आप अपनी समस्या हमे नीचे कंमेंट करके बता सकते है, हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
FAQs – इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवरी से जुड़े कुछ प्रश्न
हाँ, आप अपने डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को बिल्कुल रिकवर कर सकते है, लेकिन जो पोस्ट आपने डिलीट किया है उसे डिलीट हुए 30 दिन से अधिक नही होना चाहिए। जिस दिन आपने पोस्ट डिलीट किया है उस दिन से लेकर अगले 30 दिन के अंदर आप अपने डिलीट पोस्ट को रिकवर कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर डिलीट हो गई पोस्ट को वापस लाने के लिए – पहले इंस्टाग्राम ओपन करे और प्रोफाइल पर टैब करे – फिर उपर तीन लाइन पर टैब करे – इसके बाद your activity पर टैब करे – फिर इसके बाद recently deleted पर टैब करे – फिर उस पोस्ट पर क्लिक करे जिसे आप वापस लाना चाहते है – फिर तीन डॉट पर टैब करे – और फिर Restore पर क्लिक करके डिलीट फोटो को वापस लाए।
इंस्टाग्राम में जिस दिन आपका पोस्ट डिलीट हुआ है उस दिन से अगले 30 दिन के बीच तक आप अपने पोस्ट को वापस ला सकते है, 30 दिन बाद वो पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है, और फिर उसे वापस नही लाया जा सकता है।
यह भी पढ़े –