Instagram Dark Mode : इंस्टाग्राम पर डार्क मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम पर डार्क थीम लगाने के कई फायदे हैं जैसे कि इससे आपकी आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, आपके मोबाइल की बैटरी भी कम इस्तेमाल होती है और आप ज्यादा रोशनी वाली जगह पर भी कंटेंट को अच्छे से देख पाते हैं, और यही सब कारण है कि आज के समय में ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर डार्क मोड को ऑन करके रखते हैं।
और अगर आप भी Instagram बहुत ज्यादा चलाते हैं तो आपको भी इंस्टाग्राम में dark mode को on करके रखना चाहिए। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें Instagram पर dark mode लगाना नहीं आता है, तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे लगाएं? स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे करे
इंस्टाग्राम में Dark Mode On करना काफी आसान है इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने है और वो सभी स्टेप्स नीचे दिये गए है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मात्र 2 मिनट में अपने इंस्टाग्राम का डार्क मोड On कर सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले इंस्टाग्राम खोले और नीचे राइट साइड में दिये गए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – इसके बाद उपर राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब उपर स्क्रॉल करे और Accessibility को ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – जैसे ही आप Accessibility पर क्लिक करेंगे, अगले स्क्रीन पर आपको वहा Dark mode लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – इसके बाद आपको On पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 – On पर क्लिक करते ही आपके इंस्टाग्राम में Dark Mode On हो जायेगा। इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम थीम को डार्क कर सकते है।
इसे भी पढ़े:-
- इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
- इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक कैसे लगाए
- सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कैसे करें
- इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
FAQs :- इंस्टाग्राम डार्क मोड से जुड़े कुछ प्रश्न
जी हाँ, इंस्टाग्राम में डार्क मोड है।
इंस्टाग्राम में डार्क मोड लगाने के लिए इंस्टाग्राम सेटिंग में जाए ➜ वहा Accessibility पर टैब करे ➜ Dark Mode पर टैब करे ➜ On पर टैब करे
इंस्टाग्राम का कलर चेंज करने के लिए आपको इंस्टाग्राम में Dark Mode On करना होगा, और इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे ऑन करते है इसके बारे में उपर हमने विस्तार से बताया है।