instagram par active off kaise kare

Instagram Par Active Off Kaise Kare 2024

अगर आप चाहते है की आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहे और किसी को पता भी ना चले की आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है! तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में कुछ सेटिंग करना होगा। दरासल आपको अपने इंस्टाग्राम में Active Status को Trun Off करना होगा, और इसके बाद किसी को नही पता चलेगा की आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है या नही!

बहुत से इंस्टा यूजर्स को यह समस्या रहती है की जब वो इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आते है, तो उन्हे काफी सारे फालतू लोगों का मैसेज आने लगता है। इसके अलावा बहुत से यूजर्स ऑनलाइन रहकर अगर किसी के मैसेज का रिप्लाई नही करते है तो उनके दोस्त उनसे नजार हो जाते है। इन सभी समस्याओं का समाधान है की आप अपने इंस्टाग्राम का Active Status Off करदे, ताकि किसी को पता ही ना चले ही आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है या नही।

और अगर आपको इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस ऑफ कैसे करते है नही पता है, तो आप बस इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इस पोस्ट में इसी के बारे में बात किया गया है। इंस्टाग्राम पर एक्टिव बार को बंद कैसे करते है, इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस ऑफ कैसे करे

इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस को बंद करने का मतलब है कि आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होने पर भी किसी को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे, और आप भी नहीं जान पाएंगे कि कौन ऑनलाइन है और कौन नहीं! इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस Hide करने की प्रक्रिया काफी आसान है, बस कुछ ही स्टेप्स में आप अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस को बंद कर सकते हैं, और वो सभी स्टेप्स नीचे दिये गए है।

  • Step 1). सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करके, अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे
step 1 - instagram par active off kaise kare

  • Step 2). और फिर उपर राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par active off kaise kare

  • Step 3). इसके बाद आप थोड़ा उपर स्क्रॉल करे और Messages and story replies पर क्लिक करे।
step 3 - instagram par active off kaise kare

  • Step 4). अब आपको Show Activity status लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
step 4 - instagram par active off kaise kare

  • Step 5). अब यहा पर आपका पहले से ही Show Activity status on होगा, आपको इस पर क्लिक करके इसे Off करना है। बस, आपका एक्टिव स्टेटस बंद हो गया है, अब कोई भी नही जान पायेगा की आप इंस्टाग्राम पर कब एक्टिव है और कब नही।
step 5 - instagram par active off kaise kare

FAQs – इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न. क्या इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन ना दिखे ऐसा हो सकता है?

हाँ, अगर आप अपने इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस को बंद कर देते है तो ऐसा हो सकता है, आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी किसी को ऑनलाइन नही दिखेंगे।

प्रश्न. मैं इंस्टाग्राम पर एक्टिव बार को कैसे बंद करूं?

इंस्टाग्राम के सेटिंग में जाए और Messages and story replies पर टैब करे – इसके बाद Show Activity status पर टैब करे और वहा से Activity status को off करे, इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव बार को बंद कर सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं कैसे चेक करें?

अगर आपने इंस्टाग्राम पर Activity status को off नही किया है तो आप अपने चैट लिस्ट में जाकर देख सकते है की कौन ऑनलाइन है और कौन नहीं, जो ऑनलाइन होगा उसके प्रोफाइल पर छोटा सा ग्रीन कलर का बुंदा बना होगा। (याद रहे अगर आपने अपने इंस्टा आईडी में Activity status को off नही किया है और आपके दोस्त ने अपने इंस्टा आईडी में Activity status off किया है, तो ऐसे में आप नही जान पाएंगे की वो दोस्त आपका ऑनलाइन है या नही! इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं आप तभी जान पाएंगे, जब दोनों यूजर्स का Activity status on रहेगा।

ये भी पढ़े –

इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम पर Quiet Mode कैसे लगाए
इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *