इंस्टाग्राम में अपनी पुरानी आईडी कैसे खोले | Instagram Purana Id Kaise Chalu Kare
क्या आपका बहुत पुराना कोई इंस्टाग्राम आईडी है जिसमें आपने लंबे समय से लॉगिन नही किया है और अब आपको उसका पासवर्ड और यूजर नेम कुछ भी याद नही है, और ऐसे में आप सोच रहे है की क्या उस पुराने इंस्टाग्राम आईडी में आप फिर से लॉगिन कर सकते है? तो आपको बता दे की हाँ! आप अपने पुराने वाले इंस्टाग्राम आईडी को फिर से चालू करके उसमें लॉगिन कर सकते है।
हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है की आप अपने इंस्टाग्राम के पुरानी आईडी को कैसे खोल सकते है। तो अगर आप उन लोगो में से है जो अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को दोबारा से चालू करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े और नीचे बताए गये सभी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करे।
इंस्टाग्राम में अपना पुराना ID कैसे चालू करे
इंस्टाग्राम आईडी कितनी भी पुरानी क्यों न हो लेकिन जब तक आपको उसकी लॉगिन डिटेल्स यानी यूजरनेम और पासवर्ड याद है तब तक आप उस आईडी में कभी भी लॉगिन कर सकते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है जब आपको अपने इंस्टा आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड याद नहीं रहता है, ऐसे में पुरानी इंस्टाग्राम आईडी को दोबारा से चालू करना एक चुनौतीपूर्ण काम हो जाता है, लेकिन हमने नीचे पुरानी इंस्टाग्राम आईडी को फिर से चालू करने के 2, 3 तरीके बताए हैं, बस आपको इन सभी तरीकों को सही से फॉलो करना है, और आप अपनी पुरानी इंस्टाग्राम आईडी में दोबारा से लॉगिन कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े –
इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें
इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए तो क्या करे
यूजरनेम से अपनी पुरानी इंस्टाग्राम आईडी चालू करे
अगर आप आपके पुराने इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम भूल गए है, तो एक तरीका है उस यूजरनेम को ढूंढ कर अपने पुराने वाले इंस्टाग्राम आईडी को चालू करने का, आपको अपने किसी दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी में अपना प्रोफाइल नेम सर्च करके ओपन करना है और फिर वहां से यूजरनेम निकाल लेना है, जब आपको आपका यूजरनेम मिल जाए, तो उसके आगे क्या करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
स्टेप 1 – यूजरनेम मिलने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है, और Login के नीचे लिखे हुए Forgotten Password पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 – इसके बाद आपने जो यूजरनेम निकाला था वही यूजरनेम इंटर करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – फिर आपके इंस्टाग्राम में जो ईमेल या मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक confirmation code आयेगा, आपको उस कोड को इंटर करना है।
स्टेप 4 – इसके बाद आपको एक नया पासवर्ड बनाने का ऑपशन मिलेगा, आपको अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर लेना है।
स्टेप 5 – अब आप अपने पुराने वाले इंस्टाग्राम आईडी में आसानी से लॉगिन हो सकते है, आपको बस अपना यूजरनेम इंटर करना है और जो नया पासवर्ड बनाया है उसे इंटर करना है।
मोबाइल नंबर से अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को चालू करे
अगर आप अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी का सब कुछ भूल गए है यूजरनेम, पासवर्ड, ईमेल तो आपके पास मोबाइल नंबर से भी पुराने इंस्टाग्राम आईडी को चालू करने का विकल्प है, आपको बस याद करना है की आपने कि मोबाइल नंबर से अपने पुराने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, और अगर आपको ये भी याद नही है की आपने किस मोबाइल नंबर से अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को बनाया था, तो आपके पास जितने मोबाइल नंबर है उन सभी से ट्राई कर सकते है। मोबाइल नंबर से पुराना इंस्टाग्राम आईडी कैसे चालू करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप ओपन करना है और Login के नीचे लिखे हुए Forgotten Password पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 – Forgotten Password पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है, और continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके continue पर क्लिक करेंगे, आपके उस मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा आपको उस otp को इंटर करके वेरीफाई कर देना है।
स्टेप 4 – इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर से जितने भी इंस्टाग्राम अकाउंट बने होंगे वो आपको दिख जायेंगे, अब आप जिस पुराने इंस्टाग्राम आईडी को चालू करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – उस आईडी पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड बनाने का ऑपशन मिलेगा, आपको अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर लेना है, इसके बाद आपका वो पुराना वाला आईडी फिरे चालू हो जायेगा।
अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड पता करे
अगर आपने अपने मोबाइल फोन में बहुत दिनों से इंस्टाग्राम लॉगिन नही किया था, और अब आपको उस इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड याद नही है, तो हो सकता है की आपने अपने उस इंस्टाग्राम का यूजरनेम और पासवर्ड Save करके रखा हो, जिसे आप निकाल कर फिर से लॉगिन कर सकते है। अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड कैसे पता करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
स्टेप 1 – सबसे पहले अपना G-Mail ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करके Manage your google account पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – इसके बाद आप security पर क्लिक करे और बिल्कुल नीचे स्क्रॉल करके password manager पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – इसके बाद आपको password manager में instagram खोज कर उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – अब आपको यहा पर आपके इंस्टाग्राम का यूजरनेम और पासवर्ड दोनों मिल जायेगा, जिससे आप इंस्टाग्राम में फिर से लॉगिन कर सकते है।
इसे पढ़े – इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे पता करे
तो ये कुछ तीन तरीके जिससे की आप अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को दोराबा से चालू कर सकते है, अगर आपका इन तीन तरीको के बाद भी पुराना इंस्टाग्राम चालू नही हो रहा है, तो आप अपनी समस्या हमे नीचे कंमेंट करके बता सकते है, हम आपके पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से चालू करने में हेल्प जरूर करेंगे।
FAQs – Instagram Purana Id Kaise Chalu Kare
पुरानी इंस्टाग्राम आईडी को खोलने के बहुत से तरीके है, हमने उपर तीन बेस्ट तरीको के बारे में विस्तार से बताया है, आप उन तीनो में से किसी भी तरीके से अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को खोल सकते है।
आप अपने इंस्टाग्राम के लॉगिन वाले पेज पर जाए और Login के नीचे लिखे हुए forgotten password पर क्लिक करे, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके continue पर क्लिक करे, फिर otp इंटर करे, इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर से बना जितना भी पुराना इंस्टाग्राम आईडी होगा, वो आपको दिख जायेगा।
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खो गया है और आपको उसका यूजरनेम और पासवर्ड कुछ भी याद नही है, तो आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से उस खोए हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते है।
अगर आपने अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड save करके रखा होगा तो आप अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड निकाल सकते है, इसके लिए आप अपने gmail को ओपन करे, प्रोफाइल पर क्लिक करे, Manage your google account पर क्लिक करे, स्क्रॉल करके password manager पर क्लिक करे, अब यहां से इंस्टाग्राम पर क्लिक करके अपने पुरानी आईडी का पासवर्ड निकाले।
यह भी पढ़े –