instagram par lock kaise lagaye

इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक या पासवर्ड लॉक कैसे लगाए

इंस्टाग्राम पर अपनी निजी चैट, फोटो और वीडियो को अपने परिवार, रिश्तेदारों के बच्चों और दोस्तों से सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक यानी की पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर लॉक लगाकर रखेंगे, तो अगर आपका फोन गलती से किसी के हाथ लग भी जाए तो कोई आपका इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं खोल पाएगा, जिससे की आपका प्राइवेट चैट, फोटो और वीडियो सुरक्षित रहेगा।

लेकिन बहुत से लोगो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक कैसे लगाया जाता है यह पता ही नही होता है, अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जिन्हे इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए यह नही पता है, तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िए, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाया जाता है इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से शेयर किया गया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक/पासवर्ड कैसे लगाए

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लगाने के कई तरीके है, कुछ ऐसे तरीके है जिसमें आपको एप डाउनलोड करना पड़ेगा, और वही पर इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने का ऐसा भी तरीका मौजूद है जिसमें आपको कोई भी एप डाउनलोड नही करना पड़ेगा आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन के सेटिंग से ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड लगा सकते है। हम आपको इस पोस्ट में दोनो ही तरीको से इंस्टाग्राम पर लॉक लगाना बतायेंगे, आपको जो तरीका पसंद आए उस तरीका का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगा सकते है।

बिना एप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड कैसे लगाए

सबसे पहले समझते है की आप बिना किसी दूसरे एप को डाउनलोड करे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक कैसे लगा सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाकर कुछ सेटिंग करना होगा, चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते है की आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग से इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड कैसे लगा सकते है-

  • स्टेप 01 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन का सेटिंग खोले और वहा Apps लिखा हुआ ढूंढे और उस पर क्लिक करे। (अगर आपको Apps लिखा हुआ नही मिल रहा तो आप ऊपर search setting में Apps लिख कर सर्च करे आपको मिल जायेगा)
step 1 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 02 :- Apps पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर नीचे App Lock लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 03 :- फिर आपको नीचे Turn on पर क्लिक करना है।
step 3 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 04 :- Turn on पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड बनाने का ऑपशन मिलेगा, यहा पर आप Pattern सेट कर सकते है, इसके अलावा अगर आप Pattern की जगह Pin या Password बनाना चाहते है तो आप वहा पर छोटा सा change password लिखा हुआ है उस पर क्लिक करके Pin या Password सेट कर सकते है।
step 4 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 05 :- अपना Pattern, Pin या Password सेट करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा, यहा पर आप not now पर क्लिक करे (अगर आपके मोबाइल में यह ऑपशन नही आता है तो कोई बात नही)
step 5 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 06 :- इसके बाद आपके सामने App सेलेक्ट करने का ऑपशन आयेगा, यहां पर आप Instagram App को सेलेक्ट करके Use App Lock पर क्लिक करे।
step 6 - instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 07 :- अब आपके इंस्टाग्राम पर लॉक लग चुका है अब आप जब भी अपने इंस्टाग्राम को ओपन करेंगे तो आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा, तभी आपका इंस्टाग्राम एप्लिकेशन ओपन होगा।
step 7 - instagram par lock kaise lagaye

इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए

अगर आपके मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंनसर है तो सबसे अच्छा है की आप अपने इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा ले, इससे आप अपने इंस्टाग्राम को काफी आसानी से ओपन कर लेंगे। और इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाना काफी आसान है-

  • इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए आपको उसी App lock में जाना है जहा से आपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाया है, और फिर वहा पर आपको use your fingerprint लिखा हुआ दिखेगा पर पर क्लिक करना है, या फिर आप उपर सेटिंग icon पर क्लिक कर सकते है।
step 1 - instagram par fingerprint lock kaise lagaye

  • सेटिंग icon पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर fingerprint unlock का ऑपशन दिखेगा, आप उसे on करके अपने फिंगरप्रिंट सेंनसर पर अपने उंगली रख कर अपना fingerprint सेट करे, आपके इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जायेगा।
step 2 - instagram par fingerprint lock kaise lagaye

एप डाउनलोड करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड कैसे लगाए

अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो पुराना मॉडल वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे है और पुराने वाले मॉडल में सेटिंग से इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लगाने का ऑपशन नही मिलता है, ऐसे में इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाने के लिए एप लॉक एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ता है, चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते है की एप लॉक एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड कैसे लगाया जाता है।

  • स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करके वहा से App Lock एप्लिकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है।
step 1 - app download karke instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 2 :- इसके बाद इसमें आपको Pattern सेट करना है।
step 2 - app download karke instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 3 :- अब आपके सामने एक ऑपशन आयेगा यहा पर आपको Agree And Start पर क्लिक करना है।
step 3 - app download karke instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 4 :- अब आपके मोबाइल फोन में जीतने भी Apps होंगे उन सभी के नाम आपको यहां पर दिख जायेंगे, आपको इंस्टाग्राम ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है।
step 4 - app download karke instagram par lock kaise lagaye

  • स्टेप 5 :- फिर आपको दो चीजे Permit करनी होगी। इन दोनों को Permit करके आप अपने इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
step 1 - app download karke instagram par lock kaise lagaye

यह भी पढ़े –

FAQs :- कुछ प्रश्न जो ज्यादातर पूछे जाते है

प्रश्न. क्या मैं इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकता हूं?

जी हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लगा सकते है।

प्रश्न. क्या मैं अपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगा सकता हूं?

आप अपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड, पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फेसलॉक कोई सा भी लॉक लगा सकते है।

प्रश्न. क्या हम इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं?

हाँ, मोबाइल फोन के सेटिंग में इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का ऑपशन होता है आप वहां से अपने इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।

प्रश्न. इंस्टाग्राम में अकाउंट लॉक कैसे करें?

इंस्टाग्राम के अकाउंट को लॉक करने के कई विकल्प है आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग से इंस्टाग्राम अकाउंट लॉक कर सकते है, या फिर चाहे तो Applock एएप्लिकेशन डाउनलोड करके भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉक लगा सकते है।

Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *