instagram me vanish mode kaise hataye

इंस्टाग्राम में Vanish Mode कैसे हटाये – मात्र 2 मिनट में

क्या आप इंस्टाग्राम पर किसी से चैट करके जब चैट Close करते है तो सारे मैसेज गायब हो जाते है? अगर हाँ! तो शायद आपने गलती से अपने इंस्टाग्राम में Vanish Mode ऑन कर दिया है, अगर आप चाहते है की जब आप चैट क्लोज करने पर आपके सारे मैसेज गायब ना हो, तो इसके लिए आपको वैनिश मोड को ऑफ करना होगा।

और अगर आपको इंस्टाग्राम से Vanish Mode कैसे हटाए नही पता है, तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है, इस पोस्ट में हम विस्तार से समझेंगे की इंस्टाग्राम से वैनिश मोड कैसे हटाते है। तो अगर आप अपने मैसेज के गायब होने से परेसान हो गए है, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, और Vanish Mode कैसे Off करते है इसे समझे।

इंस्टाग्राम वैनिश मोड कैसे कैसे हटाये

इंस्टाग्राम में वैनिश मोड ऑफ करना काफी आसान है इसके लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने है, नीचे इंस्टाग्राम से वैनिश मोड हटाने का पूरा प्रोसेस विस्तार से दिया गया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम पर गायब मोड को आसानी से हटा सकते है।

Step 1 – अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और उपर राइट साइड कार्नर में चैट Icon पर क्लिक करे।

step 1 - instagram me vanish mode kaise hataye

Step 2 – इसके बाद अपने चैट लिस्ट में से उसका चैट खोने जिसका मैसेज गायब हो जाता है।

step 2 - instagram me vanish mode kaise hataye

Step 3 – अब आप उपर उसके नाम पर क्लिक करे।

step 3 - instagram me vanish mode kaise hataye

Step 4 – नाम पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए Privacy & Sefety पर क्लिक करे।

step 4 - instagram me vanish mode kaise hataye

Step 5 – इसके बाद आपको उपर Vanish Mode दिखेगा जोकि On होगा, आपको इसे यहा से Off कर देना है। फिर इसके बाद आप जब भी चैट Close करेंगे तो आपका मैसेज गायब नही होगा।

step 5 - instagram me vanish mode kaise hataye

FAQs :-

प्रश्न. इंस्टाग्राम में मैसेज क्यों गायब हो जाते हैं?

जब आपके इंस्टाग्राम में Vanish Mode On होता है, तब इंस्टाग्राम में मैसेज गायब हो जाते हैं।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर गायब मोड कैसे हटाए

इंस्टाग्राम पर खोले और उसका चैट ओपन करे जिसका मैसेज गायब हो जाता है, चैट ओपन करने के बाद स्क्रीन पर अपनी उंगली रखे और उपर की ओर swipe करे, गायब मोड हट जायेगा।

यह भी पढ़े :-

सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कैसे करें
इंस्टाग्राम में ईमेल आईडी चेंज कैसे करें
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक कैसे लगाए
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *