instagram ko hide kaise kare

Instagram App को Hide कैसे करे – अपने इंस्टाग्राम ऐप को छुपाए

क्या आप अपने इंस्टाग्राम को अपने मोबाइल फोन में छुपाना चाहते है ताकि अगर आपका फोन आपके किसी दोस्त या फैमिली मेंबर के हाथ लगे तो उन्हें आपके फोन में इंस्टाग्राम एप ना मिले! दरसल होता ये है की जभी हमारा मोबाइल फोन हमारे किसी दोस्त या रिश्तेदारों के हाथ में जाता है तो वो सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके जरूर देखते है.

जिससे की हम इंस्टाग्राम पर किससे चैट करते है वो उन्हें पता चल जाता है, इस समस्या से बचने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप अपने इंस्टाग्राम एप को अपने मोबाइल में Hide करदे, जिससे की आपके अलावा और कोई नही जान पाए की आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम एप है या नही।

तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम को हाइड करना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम एप को कैसे छुपाए? यह आपको पता नही है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, इस पोस्ट में इंस्टाग्राम को hide करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके आप अपने Instagram App को आसानी से अपने मोबाइल में छुपा सकते है।

इंस्टाग्राम एप को कैसे छुपाए

आज के समय में स्मार्ट फोन में इंस्टाग्राम एप को hide करने के एक नही बल्कि कई तरीके है और नीचे उन सभी तरीको को विस्तार से बताया गया है। नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम एप को Hide कर सकते है।

मोबाइल सेटिंग से इंस्टाग्राम को हाइड कैसे करे

आप आपने मोबाइल फोन के सेटिंग से ही अपने इंस्टाग्राम एप को आसानी से Hide कर सकते है, कैसे करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन का सेटिंग ओपन करे और उपर search settings पर क्लिक करे।
स्टेप 1 - इंस्टाग्राम को हाइड कैसे करे

  • स्टेप 2. अब आपको इसमें hidden apps या hide apps लिखना और नंबर वन वाले पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 - इंस्टाग्राम को हाइड कैसे करे

  • स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी एप्स होंगे उन सभी की लिस्ट आ जायेगी, आपको इनमे से Instagram App को ढूंढ कर उसके सामने वाले बटन को ऑन कर देना है। इस तरह से आप सेटिंग से अपने इंस्टा आप को छुपा सकते है।
स्टेप 3 - इंस्टाग्राम को हाइड कैसे करे

अब आपने जो इंस्टाग्राम एप को छुपाया है वो आपको कहां पर मिलेगा उसके बारे में बात करते है, Hide किये गए एप्स को यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर दो उंगली रख कर oposite side में swipe करना है, इसके बाद आपके सामने Hide किया गया इंस्टाग्राम एप आ जायेगा जिसे आप यहां से यूज कर सकते है।

नोट -- अलग अलग मोबाइल फोन जैसे vivo, oppo, mi, samsung में Apps को hide करने के अलग अलग फीचर होते है, किसी मोबाइल में आपको swipe करने पर hide किये गए एप्स मिलते है तो किसी किसी में आपको कोड की जरूरत पड़ती है। अगर आपको सेटिंग से इंस्टाग्राम एप को Hide करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने मोबाइल का नाम और अपनी समस्या नीचे कंमेंट करके बता सकते है हम आपके समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

App डाउनलोड करके इंस्टाग्राम को hide करे

अगर आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग से इंस्टाग्राम को hide नही कर पा रहे है, तो आपके लिए एक और बड़िया विकल्प मौजूद है और वो App डाउनलोड करके, आप गूगल प्ले स्टोर से App Hide करने वाला एप डाउनलोड करके भी अपने इंस्टाग्राम एप को हाइड कर सकते है, नीचे एप डाउनलोड करके instagram ko hide kaise kare स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च में hide app लिख कर सर्च करके HideU App पर क्लिक करे।
  • स्टेप 2 – इसके बाद इस एप को इंस्टाल करके इसे ओपन करे (इस एप के अलावा भी बहुत से एप है जिससे आप इंस्टाग्राम hide कर सकते है, पर ये एप काफी बड़िया है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है)
  • स्टेप 3 – एप को ओपन करने के बाद Agree & Continue पर क्लिक करके, grant पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4 – इसके बाद आप अपना 4 डिजित का पासवर्ड बना के ( = ) वाले बटन पर क्लिक करे, और फिर से वही पासवर्ड re-enter करे।
  • स्टेप 5 – अब आप इस एप को ओपन करे और अपने जो पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करके ( = ) चिन्ह वाले बटन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 6 – इसके बाद ये एप ओपन हो जायेगा जहां पर आपको hide app लिखा हुआ मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 7 – और इसके बाद आपको इंस्टाग्राम एप को सेलेक्ट करके इंटर पर क्लिक करना है, और आपका इंस्टाग्राम इस एप में hide हो जायेगा, और फिर जब आपको इंस्टाग्राम यूज करना होगा तब आप इस एप को ओपन करके कर सकते है।
नोट -- जब आप इस एप में किसी भी एप को hide करेंगे तो आपका पुराना वाला होम स्क्रीन चेंज हो जायेगा, इस बात का आप ध्यान रखे।

सलाह — प्ले स्टोर पर आपको अनेको hide करने वाले एप्स मिल जायेंगे, पर हमारी सलाह है की आप पहले अपने मोबाइल सेटिंग से अपने इंस्टाग्राम एप को hide करने की कोसिस करे, क्योकि ये बेस्ट तरीका होता है एप्स को छुपाने का। अगर आप अन्य hide करने वाले एप्स का इस्तेमाल करेंगे तो उन एप्स में बहुत विज्ञापन चलता है जिससे आप परेसान हो जायेंगे। इसलिए सेटिंग से ही अपने इंस्टा एप को छुपाना आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका ही।

FAQs :- इंस्टाग्राम एप hide करने से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न – मैं अपना इंस्टाग्राम ऐप कैसे छुपाऊं?

इंस्टाग्राम ऐप को छुपाने के कई तरीके है जैसे की आप अपने मोबाइल के सेटिंग से इंस्टाग्राम एप को छुपा सकते है, या फिर App Hide करने वाला एप्लिकेशन डाउनलोड करके अपने इंस्टाग्राम को छुपा सकते है।

प्रश्न – हम इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छुपा सकते हैं?

जी हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपने मोबाइल फोन में छुपा सकते है, इसके लिए आपको बस कुछ सेटिंग्स करना होगा, या फिर ऐप छुपाने वाला एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।

प्रश्न – फोन में इंस्टाग्राम ऐप को कैसे छुपाएं?

सेटिंग में जाए – सर्च बार में hide app लिखे – पहले नंबर पर जो आता है उस पर क्लिक करे – अगर पासवर्ड बनाने का ऑपशन आता है तो पासवर्ड बनाए – अंत में इंस्टाग्राम एप को सेलेक्ट करके उसे hide करे

प्रश्न – क्या मैं बिना ऐप के इंस्टाग्राम को छुपा सकता हूं?

हाँ आप ऐसा कर सकते है, आज के समय में लगभग हर एक मोबाइल में Apps Hide करने का ऑपशन मौजूद है, जिससे की इंस्टाग्राम एप के साथ साथ किसी भी एप को छुपाया जा सकता है।

ये भी पढ़े –

इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
इंस्टाग्राम पर Story रिप्लाई बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर Active Status बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर Comment कैसे बंद करते हैं
इंस्टाग्राम पर डिलीट मेसेज वापस कैसे लाएं
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *