instagram par close friend kaise kare

Instagram Close Friend : इंस्टाग्राम पर दोस्तो को क्लोज फ्रेंड्स में जोड़े

जब आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट या स्टोरी डालते हैं तो इंस्टाग्राम पर आपके सभी दोस्त उस पोस्ट या स्टोरी को देखते हैं। लेकिन कुछ पोस्ट या स्टोरी ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम सिर्फ अपने बेहद करीबी दोस्तों को ही दिखाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि उन करीबी दोस्तों के अलावा कोई और हमारी उस पोस्ट या स्टोरी को न देखे।

तो इसके लिए इंस्टाग्राम में एक Close Friend नाम का फीचर है, जिसमें आप अपने उन सभी दोस्तों को जोड़ सकते हैं जो आपके बेस्ट फ्रेंड हैं। Close Friend में अपने बेस्ट फ्रेंड्स को Add करने के बाद आप क्लोज फ्रेंड्स में जोभी स्टोरी या पोस्ट डालेंगे, वो केवल उन्ही लोगो को दिखेगा जिन्हे आपने क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में Add किया है, उनके अलावा आपकी स्टोरी और कोई नही देख पायेगा। और आज की इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है की इंस्टाग्राम में अपने बेस्ट फ्रेंड्स को Close Friend की लिस्ट मे कैसे Add किया जाता है, तो अगर आपको इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड कैसे करे यह नही पता है, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े।

इंस्टाग्राम में क्लोज फ्रेंड्स क्या है

क्लोज फ्रेंड्स इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपने उन सभी दोस्तों को जोड़ सकते हैं जो आपके बहुत करीब हैं। अपने दोस्तों को क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में जोड़ने के बाद, जब भी आप कोई स्टोरी या पोस्ट क्लोज फ्रेंड्स में डालते हैं तो वो सिर्फ उन्हीं दोस्तों को दिखाई देती है, जिन्हें आपने क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में जोड़ा है। तो अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा स्टोरी डालना चाहते है जिसे केवल आपके बेस्ट फ्रेंड ही देखे, तो सबसे पहले आप उन सभी बेस्ट फ्रेंड को Close Friend में Add करे और फिर क्लोज फ्रेंड में स्टोरी डाले।

इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड कैसे करे

इंस्टाग्राम में क्लोज फ्रेंड में अपने दोस्तो को कैसे जोड़ा जाता है इसका पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है, इन स्टेप्स को फॉलो करे और अपने बेस्ट फ्रेंड्स को Close Friend में Add करना सीखे।

  • Step 1). सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे, और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
step 1 - instagram par close friend kaise kare

  • Step 2). फिर उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par close friend kaise kare

  • Step 3). अब थोड़ा सा उपर की ओर स्क्रॉल करे, स्क्रॉल करने पर आपको Close Friends लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
step 3 - instagram par close friend kaise kare

  • Step 4). इसके बाद इंस्टाग्राम पर आपके जीतने भी दोस्त है जिन्हे आपने फॉलो किया है उनकी लिस्ट आ जायेगी, अब आप इन सभी में से अपने बेस्ट फ्रेंड्स को सेलेक्ट करके, नीचे दिये गए Done पर क्लिक करे। बस इतना ही करना है आपको और आपके सभी बेस्ट फ्रेंड Close Friend की लिस्ट में Add हो जायेंगे।
step 4 - instagram par close friend kaise kare

इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी पोस्ट कैसे करें

इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड में दोस्तो को Add कैसे करते है आपने ये समझ लिया, चलिए अब यह समझते है की इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी कैसे लगाते है। मतलब की आप अपने इंस्टाग्राम में कैसे स्टोरी लगाए, जो केवल आपके Close Friend के लिस्ट वाले दोस्त ही देख सके।

  • इंस्टाग्राम को ओपन करे और अपने प्रोफाइल के प्लस Icon पर क्लिक करे।
step 1 - इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी पोस्ट कैसे करें

  • इसके बाद अपनी उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करे, जिसे आप स्टोरी में लगाना चाहते है।
step 2 - इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी पोस्ट कैसे करें

  • फोटो या वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Close Friends लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 3 - इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी पोस्ट कैसे करें

  • आपकी स्टोरी Close Friend में लग गई है, अब इंस्टाग्राम पर आपके क्लोज फ्रेंड्स में जीतने लोग होंगे सिर्फ उन्ही लोगो को आपकी स्टोरी दिखेगी।
step 4 - इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स के लिए स्टोरी पोस्ट कैसे करें

FAQs – इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड से जुड़े कुछ लोकप्रिय प्रश्न

प्रश्न. क्या इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड्स के लिए कोई लिमिट है?

नही, इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड्स के लिए कोई लिमिट नही है, आप जीतने चाहे उतने दोस्तो को अपने Close Friend में शामिल कर सकते है।

प्रश्न. अगर आप इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड लिस्ट में हैं तो आपको कैसे पता चलेगा?

अगर आप किसी के इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड की लिस्ट में हैं, तो जब वह व्यक्ति स्टोरी डालेगा तो आपको उसकी प्रोफाइल पर एक हरे रंग का रिंग दिखाई देगा। अगर आपको इंस्टाग्राम पर किसी के स्टोरी डालने पर हरे रंग का रिंग दिखाई देता है, तो समझ लीजिए कि आप उसकी इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड की लिस्ट में शामिल हैं।

प्रश्न. क्या आप किसी को फॉलो किए बिना क्लोज फ्रेंड्स में जोड़ सकते हैं?

नही, अगर आपको इंस्टाग्राम पर किसी को क्लोज फ्रेंड्स में जोड़ना है तो आपको उसे फॉलो करना होगा। आप इंस्टाग्राम में क्लोज फ्रेंड में उन्ही को जोड़ सकते है जो पहले से आपके इंस्टाग्राम पर दोस्त है।

प्रश्न. क्या क्लोज फ्रेंड्स पर लोग देख सकते हैं कि क्लोज फ्रेंड्स पर और कौन है?

आपके सिवा और कोई नही देख सकता की आपके Close Friend की लिस्ट में कौन कौन है।

प्रश्न. आप किसकी क्लोज फ्रेंड लिस्ट पर हैं यह कैसे चेक करें?

जब इंस्टाग्राम पर आपके दोस्तो में से कोई भी स्टोरी डाले, और आपको उसकी प्रोफाइल पर हरे रंग को रिंग दिखे, तो जान जाए की आप उस व्यक्ति के Close Friend की लिस्ट में है।

प्रश्न. क्या मैं किसी क्लोज फ्रेंड्स स्टोरी को रीपोस्ट कर सकता हूं?

अगर उसमें आपको अपनी स्टोरी में Mention किया है तो आप उसकी स्टोरी को रीपोस्ट कर सकते है, लेकिन अगर उसने आपको स्टोरी में मेंशन नही किया है तो आप उसकी स्टोरी को रीपोस्ट नही कर सकते।

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करे
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *