Instagram Login Problem : इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें?
कई बार ऐसा होता है कि हमारा इंस्टाग्राम लॉग आउट हो जाता है और फिर जब हम लॉगिन करते हैं तो लॉगिन नहीं होता है, अगर आपके साथ भी यही समस्या है, आपका इंस्टाग्राम भी लॉगिन नहीं हो रहा है और अब आप सोच रहे हैं कि क्या करें! तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां आपको आपकी समस्या का समाधान बिल्कुल विस्तार से मिलेगा, हमने यहां बताया है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए, और आप कैसे अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते हैं, तो चलिए समझते है की अगर आपका इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें।
इंस्टाग्राम में लॉगिन क्यों नहीं हो पा रहा है?
इंस्टाग्राम में लॉगिन ना होने के बहुत के कारण हो सकते है, नीचे हमने आपको ऐसे कुछ Reasons बताए है जिनकी वजह से ज्यादातर लोग अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन नही कर पाते है, और हो सकता है इन्ही कारणों मे से किसी एक कारण की वजह से आप भी अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन नही कर पा रहे है। अगर नीचे बताए गए किसी भी कारण से आपका इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं हो रहा है, तो हम आपको इसका समाधान बताएंगे।
- हो सकता है की आप लॉगिन करते वक्त अपना username, Email या mobile number गलत डाल रहे हो।
- हो सकता है आप username, Email या mobile number सही डाल रहे है, लेकिन password गलत डाल रहे है।
- अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से लिंक है तो आप बिना username और password के भी इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फेसबुक का लॉगिन डिटेल्स पता होना चाहिए।
- हो सकता है आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया हो, और अब लॉगिन करने की कोशिस कर रहे है, ऐसे में आपका इंस्टाग्राम लॉगिन नही होगा।
- यह भी हो सकता है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Suspend हो गया हो, अगर ऐसा हुआ है तो आपको पहले अपने Suspended अकाउंट को recover करना होगा, तब आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं हो रहा है तो अब क्या करें
जैसा की हमने आपको बताया की अगर आप अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन नही कर पा रहे है, तो इसके कई सारे reason हो सकते है, अब आपके साथ जो प्रॉब्लम आ रहा है, उस हिसाब से आपका समाधान होगा। अगर आपके साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करने पर नीचे दिये गए फोटो वाली प्रॉबल आ रही है, तो इसका मतलब है की आप अपना लॉगिन पासवर्ड गलत डाल रहे है, इसका solution क्या है हम आपको बताते है।
अगर इंस्टाग्राम में लॉगिन करने पर आपके साथ उपर फोटो वाली प्रॉब्लम आ रही है, तो आपको इस प्रॉब्लम को कैसे सही करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
- स्टेप 1. सबसे पहले आप Log in के नीचे दिये गए Forgotten password पर क्लिक करे।
- स्टेप 2. इसके आप आप अपना Username दाल कर Continue पर क्लिक करे (अगर आपको अपना username याद नही है तो आप अपना ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर भी डाल सकते है)
- स्टेप 3. जैसे ही आप अपना username डाल कर continue पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक new पासवर्ड बनाने का ऑपशन आ जायेगा, यहां से आप अपने आईडी का new बनाकर continue पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. अब आप लॉगिन करने के लिए अपना username और आपने जो नया पासवर्ड क्रिएट किया है उसे डाल कर, log in पर क्लिक करे।
- स्टेप 5. फिर आपके सामने save your login info लिखा हुआ आयेगा, आपको यहा पर save पर क्लिक करना है, ताकि फिर बाद में आपको लॉगिन करने में दिक्कत ना हो।
- स्टेप 6. save पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा, इस प्रकार से अगर आपका अकाउंट लॉगिन नही हो रहा था तो आप लॉगिन कर सकते है।
नोट -- जिन लोगो का इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं होता है, उनमें से अधिकांश लोगो के साथ यही वाली प्रॉब्लम होती है, या तो वो गलत पासवर्ड डालते है या फिर उन्हे पासवर्ड याद ही नही रहता है, अगर आपके साथ भी यही समस्या थी, तो इसका समाधान आपको मिल गया होगा। लेकिन अगर आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त कोई और समस्या आ रही है, तो आप नीचे कंमेंट करके अपनी उस समस्या को बता सकते है, हम आपके उस प्रॉब्लम को सही करने का पूरा प्रयास करेंगे।
FAQs – कुछ आपके काम के प्रश्न
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन नही हो पा रहा, तो इसके कई कारण हो सकते है, हो सकता है आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए हो या फिर यह भी हो सकता है की आप अपना username, Email या mobile number गलत डाल रहे हो। यही सब कारणों के वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन नही हो पाता है।
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना लॉगिन डिटेल्स जैसे username, e-mail या mobile number और password डाल कर लॉगिन कर सकते है। इसके अलावा अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से लिंक है, तो आप फेसबुक के माध्यम से भी अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है।
हाँ, अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए है, तो आप अपना पासवर्ड Reset करके लॉगिन कर सकते है।
यह भी पढ़े:-