Instagram Se Facebook Ko Kaise Hataye – मात्र 2 मिनट में

Instagram se Facebook ko kaise hataye

क्या आपके भी इंस्टाग्राम में फेसबुक लिंक है और आप अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक को हटाना चाहते है? यदि हाँ! तो आपको बता दे की इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को डिस्कनेक्ट करना बहुत ही आसान है, बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक को अनलिंक कर सकते है।

इंस्टाग्राम में जब फेसबुक लिंक होता है तो आप जब भी कोई पोस्ट या स्टोरी डालते है तो वो पोस्ट या स्टोरी इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक पर भी शेयर हो जाता है और बहुत से लोगो को यह पसंद नही होता है, अगर आप भी चाहते है की आप जब इंस्टाग्राम में कोई स्टोरी डाले तो वो फेसबुक पर शेयर ना हो! तो इसका बेस्ट समाधान है की आप अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक को हटा दे, और अगर आपको इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को अनलिंक करना नही आता है, तो इस पोस्ट के माध्यम से आप Instagram se Facebook Unlink करना सिख सकते है।

इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाये

इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को डिस्कनेक्ट करने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है जोकि नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक को हटा सकते है।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 1 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 2 – फिर इसके बाद आपको उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 3 – तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद अब आप Account Center पर क्लिक करे।

स्टेप 3 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 4 – इसके बाद स्क्रॉल करके लास्ट दिये गए Accounts पर क्लिक करे।
स्टेप 4 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 5 – अब आपको यहा पर आपका फेसबुक अकाउंट दिख जायेगा और वही पर Remove लिखा हुआ होगा, आपको Remove पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 6 – इसके बाद आप पहले वाले ऑपशन Remove Account पर क्लिक करे।
स्टेप 6 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 7 – Remove Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन होगा, आपको नीचे दिये गए Continue बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

  • स्टेप 8 – अब आखरी में आपको Yes, Remove पर क्लिक करना है और आपके इंस्टाग्राम से फेसबुक डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
स्टेप 8 -  इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे हटाये

FAQs – इंस्टाग्राम से फेसबुक डिस्कनेक्ट करने से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न. क्या इंस्टाग्राम से फेसबुक को डिस्कनेक्ट कर सकते है?

हाँ, आप इंस्टाग्राम से अपने फेसबुक अकाउंट को डिस्कनेक्ट कर सकते है, इंस्टाग्राम में यह सुविधा उपलब्द है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम में फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?

इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के Setting मे जाए ➤ Account Center पर टैब करे ➤ स्क्रॉल करके नीचे Accounts पर टैब करे ➤ आपने फेसबुक अकाउंट के सामने Remove लिखा होगा उस पर टैब करे ➤ Remove Account पर टैब करे ➤ Continue पर टैब करे ➤ Yes, Remove पर तब करके अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करे।

प्रश्न. अगर मैं इंस्टाग्राम पर अपना फेसबुक अकाउंट हटा दूं तो क्या होगा?

इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को हटाने से-
• आप एक ही जगह से अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक के सेटिंग को मैनेज नही कर पाएंगे।
• आप फेसबुक के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन नही कर पाएंगे, इसके लिए आपको अलग से पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
• आप एक साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों जगह पोस्ट, स्टोरी और रीलस् शेयर नही कर पाएंगे।

प्रश्न. क्या इंस्टाग्राम से फेसबुक अनलिंक करने के बाद फिर से लिंक कर सकते है?

हाँ, अगर आपने इंस्टाग्राम से अपने फेसबुक अकाउंट को अनलिंक कर दिया है और बाद में आप फिर से लिंक करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करे
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे
इंस्टाग्राम में ईमेल आईडी चेंज कैसे करें
इंस्टाग्राम में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करे
Share Now

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *