इंस्टाग्राम पर Vanish Mode कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम में Vanish Mode नाम का एक कमाल का फीचर है, इस फीचर से आप अपने मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम में वैनिश मोड को ऑन रखते हैं, तो चैट बंद करते ही आपके द्वारा भेजे गए सभी मैसेज जो Seen हो चुके है वो Disappear यानी की गायब हो जायेंगे।
इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी ऐसे व्यक्ति से चैट कर रहे हैं जिसका चैट मैसेज आप रखना नहीं चाहते, तो आपको वैनिश मोड ऑन कर देना चाहिए, क्योंकि जब आपका वैनिश मोड ऑन होगा तो चैट बंद करते ही आपके सारे मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। लेकिन बहुत से ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स है जिन्हे इंस्टाग्राम में वैनिश मोड ऑन करना नही आता है अगर आप भी उन्ही में से एक है, तो इस पोस्ट को पूरा अंत जरूर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर Vanish Mode कैसे लगाएं इसकी पूरी जानकारी शेयर की गई है।
इंस्टाग्राम वैनिश मोड क्या है
इंस्टाग्राम में वैनिश मोड एक ऐसा फीचर है जो खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज को सुरक्षित रखना चाहते हैं। जब आप इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड ऑन करते हैं तो आप चैट में जोभी मैसेज भेजते हैं वो मैसेज चैट बंद करने पर अपने आप गायब यानी की डिलीट हो जाते हैं।
इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम में वैनिश मोड ऑन करना काफी आसान है, नीचे स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड ऑन करने का प्रोसेस शेयर किया गया है, इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम में काफी आसानी से वैनिश मोड ऑन कर सकते है।
- इंस्टाग्राम ओपन करे और राइट साइड उपर की तरफ मैसेज वाले Icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप उस व्यक्ति के चैट को ओपन करे जिसके चैट पर आप वैनिश मोड ऑन करना चाहते है।
- चैट सेक्शन ओपन करने के बाद आप उपर उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करे।
- अब आपको नीचे दिया गया Privacy & Sefety पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको उपर Vanish mode लिखा हुआ मिलेगा, आप यहा से इसे ऑन कर सकते है। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम में Vanish mode लगा सकते है।
FAQs – कुछ अधिकतम पूछे जाने वाले प्रश्न
नहीं, आप डेस्कटॉप पर Instagram Vanish Mode का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि यह सुविधा डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप Vanish Mode का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए iOS या Android ऐप का उपयोग करना होगा।
अगर आप सही तरीके से वैनिश मोड को ऑन किये होंगे तो यह बिल्कुल 100% काम करेगा, अगर आपके इंस्टाग्राम में वैनिश मोड काम नहीं कर रहा, तो हो सकता है की अपने सही से वैनिश मोड ऑन ना किया हो।
हाँ, वैनिश मोड दोनों यूजर्स यानि सेंडर एवं रिसीवर के चैट को डिलीट कर देता है।
यह भी पढ़े –