Instagram Chat Backup : इंस्टाग्राम में चैट बैकअप कैसे करे

Instagram chat backup kaise kare

आप इंस्टाग्राम पर किसी से भी जोभी चैट करते हैं, उस चैट को आप डाउनलोड करके रख सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके साथ आप सालों से चैट कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके बीच की गई सारी चैट बिल्कुल सुरक्षित रहे, तो आपको उस चैट का बैकअप ले लेना चाहिए, क्योंकि अगर आप उस चैट का बैकअप लिये रहेंगे, तो अगर गलती से वह चैट डिलीट भी हो जायेगी, तो आपके द्वारा लिए गए बैकअप में आपके सारे मैसेज सुरक्षित रहेंगे, और आप उन सभी मैसेजस को पढ़ सकेंगे।

तो अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ की गई सभी चैट को कभी खोना नहीं चाहते हैं, तो आज ही चैट का बैकअप लेकर रख ले। और अगर आपको इंस्टाग्राम चैट का बैकअप कैसे लेते हैं? यह नही पता है, तो कोई बात नही! क्योकि आप बिल्कुल सही जगह पर है, इस पोस्ट में इंस्टाग्राम में Chat Backup कैसे करते है स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के सभी Chats का Backup बड़े ही आसानी से ले सकते है।

इंस्टाग्राम में चैट बैकअप क्या होता है

इंस्टाग्राम में चैट बैकअप एक ऐसा फीचर है जिसमें आप इंस्टाग्राम पर की गई सभी चैट का बैकअप ले सकते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो चैट को डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि भविष्य में अगर कोई चैट गलती से आपसे डिलीट हो जाए, तोभी आप चैट के सभी मैसेजस को पढ़ सकें। यह फीचर खास करके उन लोगो के लिए काफी उपयोगी है जो इंस्टा पर काफी ज्यादा चैट करते है और अगर आप भी उन्हीं में से है, तो आपको इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप जरूर लेकर रखना चाहिए।

इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

इंस्टाग्राम चैट का बैकअप लेना काफी आसान है और आप सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर लाइक, कमेंट, फॉलोअर्स और कई अन्य चीजों का भी बैकअप ले सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको सिर्फ इंस्टाग्राम चैट का बैकअप कैसे लें, इसकी जानकारी देंगे। इंस्टाग्राम पर चैट डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और वो सभी स्टेप्स नीचे एक-एक करके शेयर किए गए हैं।

  • चरण 1. इंस्टाग्राम ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करके उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
चरण 1 - इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

  • चरण 2. इसके बाद आप Your Activity पर क्लिक करे और बिल्कुल नीचे तक स्क्रॉल करके Download your information पर क्लिक करे।
चरण 2 - इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

  • चरण 3. फिर आपको वहा पर Download Or transfer information लिखा हुआ दिखेगा आप उस पर क्लिक करे, और फिर some of your information पर क्लिक करे।
चरण 3 - इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

  • चरण 4. अब आपको डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऑपशन मिल जायेंगे, आप स्क्रॉल करके Massages को सेलेक्ट करे और next पर क्लिक करे, और Download to device सेलेक्ट करके फिर next पर क्लिक करे।
चरण 4 - इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

  • चरण 5. इसके बाद आपके सामने चैट फाइल डाउनलोड करने का ऑपशन आ जायेगा, आप यहा से date range भी चुन सकते है की कितने दिन का चैट आपका डाउनलोड करना है। और notify में आपका वो ईमेल सेलेक्ट होगा जो आपके इंस्टाग्राम से लिंक है, चैट फाइल उसी मेल पर जायेगा और आपको वही से डाउनलोड करना होगा। तो अपना date range वगेरा सब सेलेक्ट करके आप create file पर क्लिक करे। फिर आपके मेल पर फाइल डाउनलोड करने का मेल जायेगा, आप अपना मेल ओपन करे और download information पर क्लिक करके अपना चैट डाउनलोड करले।
चरण 5 - इंस्टाग्राम में चैट का बैकअप कैसे लें

इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम के सभी Chats का बैकअप लेकर उन्हे डाउनलोड करके रख सकते है, ताकि अगर भविष्य में आपसे गलती से चैट डिलीट भी हो जाए तोभी आप सारे मैसेजस पढ़ पाए। अगर अपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद भी आपका चैट बैकअप नही हो रहा है तो आपको क्या प्रॉब्लम आ रहा है नीचे कंमेंट करके बता सकते है, हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

FAQs – इंस्टाग्राम चैट बैकअप से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न. क्या मैं इंस्टाग्राम चैट का बैकअप ले सकता हूं?

हाँ, आप इंस्टाग्राम चैट का बैकअप ले सकते है, इंस्टाग्राम में यह सुविधा उपलब्द है।

प्रश्न. क्या इंस्टाग्राम में डिलीट चैट का बैकअप हो सकता है?

नही, अगर आपने चैट डिलीट होने से पहले चैट डाउनलोड नही किया है तो चैट डिलीट के बाद आप उस चैट का बैकअप नही ले सकते, इसलिए आप पहले ही अपने सभी chats को डाउनलोड करके रख ले, ताकि बाद में चैट डिलीट होने पर आपको पछतावा ना हो।

प्रश्न. इंस्टाग्राम में आप कितने दिन का चैट बैकअप कर सकते है?

आप इंस्टाग्राम में जीतने दिन से किसी से चैट कर रहे है, शुरू से लास्ट तक का चैट बैकअप कर सकते है, इसमें कोई दिन का पाबंदी नही है।

यह भी पढ़े:-

Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *