Number Se Instagram Id Kaise Pata Kare – नंबर से इंस्टाग्राम आईडी पता करे
Number Se Instagram Id Kaise Pata Kare : कई बार ऐसा होता है की हमे इंस्टाग्राम पर किसी के आईडी का पता लगाना होता है, लेकिन वो व्यक्ति किस नाम से इंस्टाग्राम चला रहा है यह हमे पता नही होता है, जिस कारण इंस्टा पर उसकी आईडी ढूँढने में काफी परेसानी होती है। लेकिन अगर आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर है तो आप उसके इंस्टा आईडी का काफी आसानी से पता लगा सकते है।
जी हाँ अगर आप चाहे तो मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी ढूंढ सकते है, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में बस कुछ सेटिंग करनी है और सेटिंग क्या करनी है यह इस पोस्ट में बताया गया है। तो अगर आप मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी का पता कैसे लगाया जाता है विस्तार से जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर किसी की आईडी कैसे पता करे
अगर आप मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी पता करना चाहते है तो सबसे पहले आप उस मोबाइल नंबर को अपने फोन में किसी नाम से सेट करले, अगर वो नंबर पहले से सेट है तो आगे आपको क्या करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी का पता लगा सकते है।
- स्टेप 1. सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करे और नीचे राइट साइड प्रोफाइल मेनू पर क्लिक करे।
- स्टेप 2. इसके बाद उपर राइट साइड कोने में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
- स्टेप 3. अब आप थोड़ा सा उपर स्क्रॉल करे और Divice Permissions लिखा हुआ ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।
- स्टेप 4. अगले स्टेप में आपको देखना है की आपका Contacts Allowed हो, अगर Allowed नही है तो उस पर क्लिक करके आपको Allowed कर देना है।
- स्टेप 5. इसके बाद आपको Back करना है और उपर दिये गए Accounts Center पर क्लिक करना है।
- स्टेप 6. अब आप Your information and Permissions पर क्लिक करे।
- स्टेप 7. फिर अगले स्टेप में आपको Upload Contacts पर क्लिक करना है।
- स्टेप 8. अब यहा पर आप Connent Contacts को On करे।
- स्टेप 9. इसके बाद आप back करके अपने प्रोफाइल पर आ जाए, और वहां पर दिये गए share profile के बगल में contact Icon पर क्लिक करे, और फिर See All पर क्लिक करे।
- स्टेप 10. जैसे ही आप see all पर क्लिक करेंगे, आपके सामने उन सभी का इंस्टाग्राम आईडी आ जायेगा जिनका मोबाइल नंबर आपके फोन में सेट होगा (याद रहे अकाउंट तभी आयेगा जब उस मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बना होगा) इस प्रकार से आप फोन नंबर से इंस्टाग्राम आईडी का पता लगा सकते है।
FAQs – कुछ अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
अगर आपको जिसके आईडी का पता लगाना है उसका नाम पता है तो आप इंस्टाग्राम में उसका नाम सर्च करके उसके आईडी को ढुंढ सकते है। इसके अलावा अगर आपको उसका नाम नही पता है या वो किस नाम से इंस्टा चलाता है यह नही पता है और उसका मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप मोबाइल नंबर से भी उसके आईडी का पता लगा सकते है।
हाँ, मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया जा सकता है, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में कुछ सेटिंग करनी होगी। क्या सेटिंग करना है उपर बताया गया है।
अगर आपको नाम नही पता है और आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर है तो आप नंबर से इंस्टाग्राम पर उसे ढुंढ सकते है, और अगर आपको नाम भी नही पता है और मोबाइल नंबर भो नही! तो आप उस व्यक्ति के location से उसका आईडी ढुंढ सकते है, इसके लिए आप इंस्टाग्राम पर जाए, सर्च बार में उसका location डाल कर सर्च करे और फिर places पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े –