instagram account private kaise kare

Instagram Account Private कैसे करे – अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें?

अगर आप चाहते है की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के सभी Photos एवं Videos को केवल वही लोग देखे जिन्होंने आपको फॉलो किया है, तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करके रखना होगा। अगर आप अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट करके रखेंगे तो आप जब भी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करेंगे तो वो सिर्फ उन्ही लोगो को दिखेगा जिन्होंने आपको फॉलो किया होगा, बाकी कोई और आपके फोटो या वीडियो को नही देख पायेगा।

अगर आप आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करना चाहते है लेकिन यह कैसे किया जाता है यह आपको पता नही है, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इस पोस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे किया जाता है इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे करे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने की पूरी प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाय स्टेप फोटो सहित बताया गया है, आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बड़े ही आसानी से प्राइवेट कर सकते है।

  • स्पेट 01 :- इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को ओपन करे, और नीचे कोने में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
Step 1 - instagram account private kaise kare

  • स्पेट 02 :- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप उपर दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
Step 2 - instagram account private kaise kare

  • स्पेट 03 :- इसके बाद आपको वही पर थोड़ा सा नीचे Account privacy लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
Step 3 - instagram account private kaise kare

  • स्पेट 04 :- अब आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा जहा Private Account लिखा होगा, आपको उसे On करना है।
Step 4 - instagram account private kaise kare

  • स्पेट 05 :- जैसे ही आप उसे On करेंगे, नीचे Switch to private का ऑपशन आ जायेगा, आप उस पर क्लिक करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Public से Private कर सकते है।
Step 5 - instagram account private kaise kare

इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट प्राइवेट कैसे करें

अगर आपका इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट है और आप अपने बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा। क्योकि इंस्टाग्राम में बिजनेस अकाउंट प्राइवेट नही होता है, अगर आप बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करेंगे तो आपको एक मैसेज शौ होगा जिसमें लिखा होगा (Business account can’t be private) नीचे इमेज में आप देख सकते है।

Instagram Business Account private Kaise Kare

अब अगर आप अपने बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना चाहते है, ताकि आप अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर पाए। तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जोकि निम्न है-

  • स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम को ओपन करके अपने Setting में जाए और वहा पर Creator tools and controls ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।
Step 1 - Instagram Business Account private Kaise Kare

  • स्टेप 2. फिर इसके बाद आप थोड़ा सा उपर स्क्रॉल करेंगे तो आपको वही Switch account type लिखा हुआ मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Step 2 - Instagram Business Account private Kaise Kare

  • स्टेप 3. फिर आपके सामने दो ऑपशन आयेंगे, पहला Switch to business account और दूसरा Switch to personal account इसमें से आप दूसरे वाले ऑपशन पर क्लिक करे।
Step 3 - Instagram Business Account private Kaise Kare

  • स्टेप 4. अब आप एक बार और Switch to personal account पर क्लिक करे, और फिर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बिजनेस से पर्सनल में Switch हो जायेगा, अब आप अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर सकते है।
Step 4 - Instagram Business Account private Kaise Kare

FAQs :- कुछ ऐसे प्रश्न जो अधिकतर पूछे जाते है

प्रश्न. मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करूं?

इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम सेटिंग में जाए ➜ वहा Account Privacy पर क्लिक करे ➜ और private account को on करे. इस तरीके से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर सकते है।

प्रश्न. क्या मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट में सेट करना चाहिए?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, अगर आप इंस्टाग्राम केवल अपने मनोरंजन एवं दोस्तो से कनेक्ट रहने के लिए यूज करते है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है। वही अगर आप एक instagram influencers है जो इंस्टाग्राम पर Content Create करता है तो आप अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट ना करे तो बेहतर है।

प्रश्न. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो क्या आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलते हैं?

ऐसा नही है की अगर आपका अकाउंट प्राइवेट होगा तो आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे। अगर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट करके रखेंगे तो आपके इंस्टाग्राम के पोस्ट, वीडियो, रील को वो लोग नही देख पाएंगे जिन्होंने आपको फॉलो नही किया है, इसलिए अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपने अकाउंट को प्राइवेट ना रखे, ताकि लोग आपके Content को देख कर आपको फॉलो करे।

प्रश्न. मैं इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे बना सकता हूं?

इंस्टाग्राम पर अगर आप अपने बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा, क्योकि इंस्टाग्राम में बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट नही किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े –

इंस्टाग्राम Account Delete कैसे करें
Instagram का Password कैसे पता करे
इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड Reset कैसे करें
इंस्टाग्राम पर Delete Post वापस कैसे लाएं
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *