अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल कैसे बनाएं
अगर आप इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं और अपने इंस्टाग्राम को Grow करना चाहते हैं, फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को Personal Account से Professional Account में बदलना होगा। इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के कई फायदे हैं, जैसे की आप अपने फॉलोवर्स और अकाउंट का Insights देख सकेंगे, आपने जो पोस्ट किया है वो कैसा परफॉर्म कर रहा है यह भी देख सकेंगे।
तो अगर आप इंस्टाग्राम पर वीडियो या रील बनाते है तो आपका इंस्टा अकाउंट अच्छे से Grow कर सके, इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जरूर बदले। और अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाया जाता है यह नही पता है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदला जाता है।
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट क्या है
इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट खास तौर पर उन क्रिएटर्स के लिए है जो इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से वीडियो, रील या पोस्ट बनाते हैं। जब आप पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलते हैं तो आपको कई टूल्स मिलते हैं जिनके जरिए आप अपने अकाउंट के इनसाइट्स देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आपका अकाउंट कैसा परफॉर्म कर रहा है।
इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं
नीचे इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदला जाता है इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से स्टेप बाय स्टेप शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट आसानी से बना सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करे और अपने नीचे दिये गए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 2 : अब इसके बाद आप उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अब उपर स्क्रॉल करके बिल्कुल नीचे जाए और Account type and tools ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको Switch to professional account लिखा हुआ मिलेगा, आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : अब आपके सामने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने का ऑपशन आ जायेगा, यहा पर आप नीचे दिये गए Continue पर तीन, चार बार क्लिक करे।
स्टेप 6 : इसके बाद आपके सामने What best describes you लिखा हुआ आयेगा, आप जिस टाइप का वीडियोज या फोटो पोस्ट करते है आपको उस टाइप से मिलता जुलता कैटेगरी सेलेक्ट करना है, जैसे की अगर आप Education से संबंधित वीडियो या फोटो पोस्ट करते है तो आप Education को सेलेक्ट कर सकते है, आप अपने हिसाब से कैटेगरी सेलेक्ट करे और उपर दिये गए Display On profile को On करके, Done पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : अब आपके सामने दो ऑपशन आयेगा, पहला Creator का और दूसरा Business का। अगर आप कंटेंट क्रिएटर है यानी की आप वीडियो, रीलस्, फोटो पोस्ट करते है तो आप Creator को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे। और अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके किसी Business से जुड़ा है, तो आप Business वाले को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे।
स्टेप 8 : इसके बाद नीचे दिये गए Ok पर क्लिक करे।
स्टेप 9 : अब आपके सामने Promotional emails on करने का ऑपशन आयेगा, अगर आप इसे On करेंगे तो इंस्टाग्राम की तरफ से आपके मेल पर प्रोफेशनल अकाउंट के बारे में और जानकारीया शेयर की जायेगी, अगर आप चाहे तो इसे On करे या ना करे, यह आपकी मर्जी है।
स्टेप 10 : अब आपके सामने कुछ टास्क आयेगा जिन्हे आपको पूरा करना होगा, एक एक करके आप सभी को पूरा करे।
स्टेप 11 : सभी टास्क पूरा करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जायेगा। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते है।
FAQs – Instagram Par Professional Account Kaise Banaye
इसके लिए आपको अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा, और इसका पूरा प्रोसेस उपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट से प्राइवेट में स्विच नही किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने प्रोफेशनल अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा।
इंस्टाग्राम पर तीन टाइप के अकाउंट बन सकते है – पर्सनल अकाउंट, क्रिएटर अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट।
यह भी पढ़े –
Instagram per follower Hain
5000 floor banane
Hello nahin badh pa rahe kya Karan hai floor badai