Instagram par post hide kaise kare

Instagram Post Hide : इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कैसे छुपाएं

इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट को अंजान लोगो से छुपाने के लिए हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते है, लेकिन इंस्टाग्राम को प्राइवेट रखना सभी लोगो को पसंद नही होता है और ऐसे में बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है की क्या अपने इंस्टा अकाउंट को बिना प्राइवेट करे पोस्ट को छुपाया जा सकता है?

अगर आपके मन में भी कुछ इस प्रकार का सवाल है तो आपको बता दे की हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को कुछ समय के लिए छुपा सकते हैं और उसे बाद में वापस भी ला सकते है। अगर आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट को हाइड कैसे करते हैं यह नही पता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इस पोस्ट में Instagram par post hide kaise kare स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट को आसानी से छुपा सकते है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे

इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफाइल से किसी भी पोस्ट को छुपाना बहुत ही आसान है, आप बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को hide कर सकते हैं, और कमाल की बात यह है कि आप कभी भी अपने hide की हुई पोस्ट को प्रोफाइल पर वापस भी ला सकते हैं। तो अगर आपके इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा पोस्ट है जिसे आप अपने प्रोफाइल पर नही रखना चाहते है, तो नीचे बताए गए तरीके से उस पोस्ट को hide करदे।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 1 - इंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे

  • स्टेप 2 – फिर इसके बाद आप अपने उस पोस्ट को सेलेक्ट करे जिस पोस्ट को आप hide करना चाहते है।
स्टेप 2 - इंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे

  • स्टेप 3 – पोस्ट को सेलेक्ट करने के बाद राइट साइड में दिये गए तीन डॉट पर क्लिक करे।
स्टेप 3 - इंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे

  • स्टेप 4 – इसके बाद आपको वहां पर archive लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है और अपना पोस्ट आपके प्रोफाइल से हट जायेगा।
स्टेप 4 - इंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे

नोट - इस प्रकार से आप काफी आसानी से अपने इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट को archive करके अपने प्रोफाइल से हटा सकते है, और जभी आपका मन हो उस पोस्ट को वापस लाने का तो आप बहुत ही आसानी से उस पोस्ट को वापस भी ला सकते है। चलिए hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाना है इसे समझ लेते है।

इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए

  • स्टेप 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करके अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 1

  • स्टेप 2. फिर उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 2

  • स्टेप 3. इसके बाद आपको यहा पर आपको archive लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 3

  • स्टेप 4. अब आप उपर storeis archive पर क्लिक करके, post archive को सेलेक्ट करे।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 4

  • स्टेप 5. इसके बाद आपको जिस पोस्ट को वापस लाना है उस पर क्लिक करे।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 5

  • स्टेप 6. पोस्ट पर क्लिक करने के बाद तीन डॉट पर क्लिक करे, और नीचे दिये गए show on profile पर क्लिक करे। इस प्रकार से आप अपने hide किये पोस्ट को दोबारा से अपने प्रोफाइल पर दिखा सकते है।
इंस्टाग्राम पर Hide किये गए पोस्ट को वापस कैसे लाए स्टेप 6

FAQs : कुछ ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – क्या मैं इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट करे छुपा सकता हुँ?

जी हाँ, आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट करे अपने प्रोफाइल से छुपा सकते है।

प्रश्न – इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे छुपा सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को छुपाने के लिए आप, सबसे पहले उस पोस्ट को ओपन करे और फिर तीन डॉट पर क्लिक करके archive पर क्लिक करे, आपका पोस्ट छुप जायेगा।

प्रश्न – इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो कैसे प्राइवेट करें?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को प्राइवेट रखने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखना होगा।

संबंधित पोस्ट –

Instagram App को Hide कैसे करे
Instagram पर कमेंट कैसे बंद करते हैं
Instagram पर डिलीट मेसेज वापस कैसे लाएं
Instagram पर Active Status बंद कैसे करे
Instagram पर डिलीट पोस्ट को वापस कैसे लाएं
Share Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *