Instagram पर किसी ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे?

Instagram par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare

अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी से बात करते हैं और उसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और अब आप सोच रहे हैं कि आप खुद को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं, तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा, इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। अगर किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है और आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते है, तो आपको बता दे की यह संभव नही है। ऐसा कोई भी ट्रिक या तरीका नही है जिससे की आप खुद को अनब्लॉक कर सके। लेकिन अगर इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे और आपको पता लगाना है की उसने आपको ब्लॉक किया है या नही! और अगर उसने आपको ब्लॉक किया है और आप उसका पोस्ट या स्टोरी देखना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है, इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें

अगर आपको किसी ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, और आप खुद से आपने आप को अनब्लॉक करना चाहते है, तो ऐसा बिल्कुल भी संभव नही है, आपको केवल वही वक्ति अनब्लॉक कर सकता है जिसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है।

तो अगर जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है वो आपके लिए बहुत ही प्रिय है और आप उनसे बात किए बिना नही रह सकते, तो बेहतर है की आप उस वक्ति से बात करे, उसे संझाए और बोले की वो आपको अनब्लॉक कर दे।

लेकिन अब सवाल ये है की आप बात कैसे करेंगे क्योकि उस वक्ति ने तो आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आपको बता दे की बात करने का ट्रिक है, ऐसा तरीका है जिससे की आप उस वक्ति से बात कर सकते है जिसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है, चलिए स्टेप बाय स्टेप उस ट्रिक को समझते है जिससे की आप उस वक्ति से बात कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आपको अपने दोस्त के इंस्टाग्राम की जरूरत पड़ेगी, अगर आप अपने दोस्त के इंस्टाग्राम का सहायता नही लेना चाहते है तो आप एक और दूसरा इंस्टाग्राम आईडी बना ले। (वैसे आप अपने दोस्त के इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते है, आखिर दोस्त ही दोस्त के काम आता है)
  • आपको अपने दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी में एक ग्रुप बनाना है और उस ग्रुप में केवल उस वक्ति को जिसने आपको ब्लॉक किया है और आपको Add करना है।
  • इसके बाद आपको अपने दोस्त को उस ग्रुप से Leave होने के लिए कहना है।
  • अब उस ग्रुप में केवल आप और जिस वक्ति ने आपको ब्लॉक किया है वो है।
  • अब आप उस ग्रुप में मेसेज करके उस वक्ति से Request कर सकते है की वो आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक अनब्लॉक कर दे।
  • इस प्रकार से आप अपनी बात उस वक्ति तक पहुँचा सकते है, जिसने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है।

इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

अगर आप अच्छे से पता लगाना चाहते है की इंस्टाग्राम पर जिस वक्ति ने आपको ब्लॉक किया है, क्या वाकई में उसने आपको ब्लॉक किया है? या फिर उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है जिसकी वजह से आपको उसका अकाउंट दिख नही रहा है, चलिए आपको बताते है की यह कैसे पता करना है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र खोले करे और Incognito tab ओपन करे।
step 1 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

  • उसके बाद उपर url में www.instagram.com/[उसका यूजरनेम] लिख कर सर्च करना है। याद रहे आपको उस वक्ति का यूजरनेम पता होना चाहिए, जिसकी आईडी के बारे में आप पता लगाना चाहते है
step 2 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

  • अगर सर्च करने पर उसका इंस्टाग्राम आईडी दिख जाए, तब आप यह समझे की उसका अकाउंट डिलीट नही हुआ है।
step 3 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

चलिए ये तो पता चल गया की उसकी इंस्टा आईडी डिलीट नही हुई है, अब आपको यह पता लगाना है की क्या उसने सच में आपको ब्लॉक कर दिया है? तो यह पता लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है यही सेम प्रोसेस आपको बिना Incognito tab के करना है।

  • आपको अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र पर जाना है और www.instagram.com खोल कर अपनी आईडी लॉगिन कर लेनी है।
step 4 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

  • इसके बाद आपको उपर url में www.instagram.com के बाद / लगाकर उस वक्ति का username लिखे और सर्च पर क्लिक करे।
step 5 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

  • अगर सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको (Sorry, this page isn’t available.) लिखा हुआ देखे, तो समझ जाए की उस वक्ति ने वाकई में आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर के रखा है।
step 6 - इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता करे

इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो उसकी पोस्ट, स्टोरीज़ और हाईलाइट कैसे देखे

अगर आपको किसी ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और आप उसका पोस्ट, स्टोरी और हाईलाइट देखना चाहते है और वो भी बिना कोई और नया अकाउंट बनाए, तो आप ऐसा कर सकते है। लेकिन जिसने आपको ब्लॉक किया है उस वक्ति के फोटो, स्टोरी और हाईलाइट आप तभी देख पाएंगे जब उसका अकाउंट पब्लिक हो, अगर उसका अकाउंट प्राइवेट है तो आप उसका फोटो, स्टोरी नही देख पाएंगे। चलिए जानते है की जिसने आपको इंस्टा पर ब्लॉक किया है उसकी फोटो एवं स्टोरी को कैसे देखा जा सकता है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र या कोई भी ब्राउज़र ओपन करे और गूगल खोल कर instagram profile viewer लिख कर सर्च करे।
  • और फिर आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जायेगी आप किसी भी वेबसाइट पर जा सकते है।
  • इसके बाद आपको उस वक्ति के इंस्टाग्राम का यूजरनेम लिख कर सर्च करना है, जिसका आप फोटो एवं स्टोरी देखना चाहते है।
  • अगर उस वक्ति का अकाउंट Private नही होगा, तो आपको उसका फोटो एवं स्टोरी दिख जायेगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

FAQs – Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

प्रश्न. क्या किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद को अनब्लॉक करना संभव है?

यदि किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर किया है तो उस वक्ति के अलावा आपको कोई और अनब्लॉक नही कर सकता है। इसका मतलब है की नही! आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद को अनब्लॉक नही कर सकते है, यह संभव नही है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो उसे अनब्लॉक कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर दे तो उसे वही अनब्लॉक कर सकता है जिसने ब्लॉक किया है, आप अपने आप को उसके इंस्टाग्राम आईडी से अनब्लॉक नही कर सकते है।

प्रश्न. मैं इंस्टाग्राम में किसी व्यक्ति को कैसे अनब्लॉक कर सकता हूं?

यदि आपने किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है और उसे अनब्लॉक करना चाहते है तो यह काफी आसान है, आपको बस उस वक्ति के प्रोफाइल पर जाना है और वहां पर आपको अनब्लॉक का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

प्रश्न. अगर वे आपको ब्लॉक करते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे ढूंढते हैं?

अगर आपको ब्लॉक कर दिया गया है तो आप कितनी भी कोशिश करले उसकी आईडी आपको नही दिखेगी, अगर आप उसकी आईडी देखना चाहते है तो बेहतर है की आप एक दूसरा नया इंस्टाग्राम आईडी बना ले।

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखेइंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखेइंस्टाग्राम पर पोस्ट Hide कैसे करे
इंस्टाग्राम में अपना पुराना ID कैसे चालू करेSuspended इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कैसे करें
Share Now

Related Posts

9 Comments

    1. दूसरी आईडी बनाकर आप सही से उस व्यक्ति का नाम सर्च करे जिसने आपको ब्लॉक किया है, आपको उसकी आईडी जरुरी मिल जाएगी

  1. We’ll take another look at your account.

    If we find your account does follow our Community Guidelines, you’ll be able to use Instagram again.

    If we find your account doesn’t follow our Community Guidelines, it will be permanently disabled and you won’t be able to appeal again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *