इंस्टाग्राम में G-Mail ID चेंज कैसे करें – 2 मिनट में

instagram par gmail kaise change kare

आपने जिस ईमेल आईडी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है अगर उस ईमेल आईडी को चेंज करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है, इसके लिए इंस्टाग्राम में ऑपशन दिया गया है। कई बार ऐसा होता है की हमारा पुराना ईमेल आईडी किसी कारण वस बंद हो जाता है या फिर हम कोई दूसरा नया ईमेल आईडी बना लेते है, और फिर उसी नए ईमेल आईडी को उस पुराने वाले इंस्टाग्राम के ईमेल आईडी से चेंज करना चाहते है।

अगर आप भी अपने पुराने ईमेल आईडी को इंस्टाग्राम से चेंज करना चाहते है, लेकिन इंस्टाग्राम में ईमेल चेंज कैसे किया जाता है यह आपको पता नही है, तो कोई बात नही! आप बस इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े, इस पोस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल आईडी कैसे बदला जाता है, इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से शेयर किया गया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल बदलने से पहले कुछ जरूरी बातें

इंस्टाग्राम का ईमेल चेंज करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिन्हे जानना आपके लिए जरूर है, वो बाते निम्न है-

  • आप जो इंस्टाग्राम में नया ईमेल अपडेट करना चाहते है वो आपके पास होना चाहिए, क्योकि उस पर 6 अंक का वेरीफिकेशन कोड जायेगा।
  • जो नया ईमेल आप इंस्टाग्राम में अपडेट करना चाहते है, वो इससे पहले किसी और इंस्टाग्राम अकाउंट में यूज नही रहना चाहिए।
  • इंस्टाग्राम जिस नाम से है, अगर आपका ईमेल आईडी भी उसी नाम से होगा, तो यह आपके लिए बेहतर है।
  • जिस ईमेल आईडी को आप इंस्टाग्राम में अपडेट कर रहे है, उसे भूलिएगा नही, क्योकि अगर आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाते है तो इसी ईमेल आईडी की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड Reset कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

नीचे इंस्टाग्राम की ईमेल चेंज करने की पूरा प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम का ईमेल बड़े ही आसानी से चेंज कर सकते है-

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे और नीचे अपने प्रोफाइल Icon पर क्लिक करे।
step 1 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 2. अब आप उपर कोने में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 3. जैसे ही आप उस तीन लाइन पर क्लिक करेंगे आपके सामने इंस्टाग्राम का सेटिंग आ जायेगा, यहा पर आप सबसे उपर दिये गए Accounts Center पर क्लिक करे।
step 3 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 4. फिर अगले स्क्रीन पर आपको थोड़ा सा नीचे Password and security लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 4 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 5. पासवर्ड एंड सेकुरिटी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगा उसमें सबसे नीचे Security Checkup लिखा हुआ होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
step 5 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 6. इसके बाद आपको अगले स्क्रीन पर चार ऑपशन दिखेगा, जिसमें से दूसरे नंबर पर Email लिखा होगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 6 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 7. जैसे ही आप ईमेल पर क्लिक करेंगे आपके सामने Email डालने का ऑपशन आ जायेगा। यहा पर आपके इंस्टाग्राम में जो पहले से ईमेल आईडी थी वो ईमेल दिख जायेगी, आपको उस पुराने वाले ईमेल को हटा कर वहां पर अपना नया ईमेल आईडी डाल कर उपर दिये गए Next पर क्लिक करना है।
step 7 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 8. अब आपने जो नया वाला ईमेल आईडी डाला है उस पर 6 अंक का एक कोड गया होगा, उस कोड को यहा पर इंटर करके आप Next पर क्लिक करे।
step 8 - instagram par gmail kaise change kare

  • स्टेप 9. आपका Email सफलतापूर्वक चेंज हो गया है, अब आप उपर दिये गए Done पर क्लिक करे। इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम का ईमेल आसानी से चेंज कर सकते है।
step 9 - instagram par gmail kaise change kare

इंस्टाग्राम में ईमेल आईडी कैसे ढूंढे

आपका इंस्टाग्राम में कौन-सा ईमेल आईडी है यदि आपको यह नही पता है, तो आप यह पता कर सकते है की आपके इंस्टाग्राम में आपका कौनसा ईमेल आईडी है। नीचे इंस्टाग्राम की ईमेल आईडी पता करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, इन स्टेप्स कर फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के ईमेल आईडी को ढूंढ सकते है, यह काफी आसान है।

  • स्टेप 1 – इंस्टाग्राम ओपन करे और प्रोफाइल मेनू पर क्लिक करके, उपर दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 1 - इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

  • स्टेप 2 – इसके बाद आप Accounts Center पर क्लिक करे।
step 2 - इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

  • स्टेप 3 – अब आप वहा पर दिये गए Personal details पर क्लिक करे।
step 3 - इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

  • स्टेप 4 – अगले स्क्रीन पर आपको आपका Personal details दिख जायेगा, वहा पर लिखे हुए Contact info पर क्लिक करे।
step 4 - इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

  • स्टेप 5 – आपका जोभी E-mail Address एवं मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम में होगा, वो यहा दिख जायेगा। इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम के ईमेल आईडी को ढूंढ सकते है।
step 5 - इंस्टाग्राम पर जीमेल आईडी कैसे चेंज करें

यह भी पढ़े –

FAQs – इंस्टाग्राम ईमेल बदलने से संबंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न. क्या मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईमेल बदल सकता हूं?

जी हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल आईडी बदल सकते है, इंस्टाग्राम में ईमेल चेंज करने का ऑपशन है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम ईमेल चेंज कैसे करें?

इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर आप अपना ईमेल चेंज कर सकते है, ईमेल चेंज करने के लिए सबसे पहले आप, इंस्टाग्राम ओपन करे ➜ अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे ➜ कोने में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे ➜ Accounts Center पर क्लिक करे ➜ Password and security पर क्लिक करे ➜ security checkup पर क्लिक करे ➜ E-mail पर क्लिक करे – अपना नया ईमेल डालकर Next पर क्लिक करे ➜ ईमेल पर 6 अंक का वेरीफिकेशन कोड गया होगा उसे इंटर कर, Next पर क्लिक करे ➜ आपका E-mail चेंज हो जायेगा।

प्रश्न. इंस्टाग्राम की ईमेल आईडी क्या है?

अपने इंस्टाग्राम की ईमेल आईडी पता करने के लिए, आप अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग में जाए ➜ Accounts center में जाए ➜ Personal details में जाए ➜ Contact info पर क्लिक करे ➜ आपको आपके इंस्टाग्राम का ईमेल आईडी वहा दिख जायेगा।

Share Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *