Instagram Par Paid Promotion Kaise Kare
क्या आप इंस्टाग्राम क्रिएटर है और आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है? अगर हाँ! तो आप इंस्टाग्राम पर Paid Promotion करके काफी बड़िया पैसा कमा सकते है, बसरते आपको यह पता होना चाहिए की इंस्टाग्राम पर Paid Promotion कैसे लिया जाता है। काफी सारे इंस्टा क्रिएटर को पैड प्रोमोशन कैसे प्राप्त करते है यह पता ही नही होता है, जिसके कारण अच्छे खासे फॉलोवर्स होने के बावजूद भी वो पैड प्रोमोशन करके पैसे नही कमा पाते है।
अगर आप ऐसे इंस्टाग्राम क्रिएटर है जिनके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है और आप Paid Promotion करके पैसा कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है, क्योकि यहां पर इंस्टाग्राम पर Paid Promotion प्राप्त करके पैसे कैसे कमाया जाता है इसकी पूरी जानकारी बिल्कुल विस्तार से दि गई है।
इंस्टाग्राम पर Paid Promotion क्या होता है
इंस्टा पर Paid Promotion इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का एक माध्यम है, जिन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के अधिक मात्रा में फॉलोवर्स होते है, उन्हे अलग-अलग कंपनियां एवं ब्रांड अपने प्रोडक्ट, सर्विस का प्रोमोशन कराने के लिए पैसा Paid करती है। आसान भाषा में कहे तो, पैसा लेकर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रोमोट करना ही इंस्टाग्राम पर Paid Promotion कहलाता है। आपने बड़े बड़े इंस्टा इन्फ्लुएंसर को कभी न कभी किसी एप, गेम या प्रोडक्ट का प्रोमोशन करते हुए जरूर देखा होगा। प्रोमोशन के लिए कंपनियां इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को काफी अच्छा खासा पैसा Paid करती है।
इंस्टाग्राम पर पेड प्रोमोशन कैसे करे
आप इंस्टाग्राम पर Paid Promotion प्राप्त करके उससे पैसे कैसे कमा सकते है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। तो अगर आप इंस्टाग्राम पर Paid Promotion के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को अच्छे से समझे और फॉलो करे।
इंस्टाग्राम पर प्रोफेसशनल अकाउंट बनाए
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी कंपनी अथवा ब्रांड का Paid Promotion पाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को प्रसनल से प्रोफेसशनल में बदलना होगा, क्योकि कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रोमोशन देने से पहले यह जरूर देखती है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेसशनल है की नही! और इसके अलावा प्रसनल अकाउंट को प्रोफेसशनल अकाउंट में बदलने से आप इंस्टाग्राम पर अच्छे से ग्रो कर सकते है। तो अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रसनल अकाउंट है तो अभी आप उसे प्रोफेसशनल अकाउंट में चेंज करे।
अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाए
कोई भी कंपनी अथवा ब्रांड उन्ही इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को Paid Promotion देती है जिनके इंस्टाग्राम पर अच्छे मात्रा में फॉलोवर्स होते है, इसलिए अगर आपके इंस्टाग्राम पर थोड़े कम फॉलोवर्स है तो आप अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने पर ध्यान दे, क्योकि जीतने अधिक आपके फॉलोवर्स होने, कंपनीयाँ Promotion का उतना ही अधिक पैसा देगी। तो अगर आपके इंस्टा पर बहुत ही कम फॉलोवर्स है तो आप अच्छे से काम करे और अपने फॉलोवर्स को Increase करे।
इंस्टाग्राम के बायो में कांटेक्ट डिटेल डाले
जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाए तब आपको अपने इंस्टाग्राम के बायो में अपना कांटेक्ट डिटेल डालना है, ताकि अगर किसी कंपनी को आपसे प्रोमोशन कराना हो तो वो आपसे संपर्क कर सके। आप अपने Bio में अपना कांटेक्ट E-mail डाल सकते है या फिर अपना मोबाइल नंबर भी डाल सकते है, इसके अलावा आप अपने Bio में DM For Paid Promotion भी लिख सकते है। अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स होंगे और आपके वीडियोज पर अच्छे व्यूज और लाइक्स आ रहे होंगे, तो कंपनीयाँ आपसे Paid Promotion के लिए Contact जरूर करेंगी।
कंपनी/ब्रांड को पेड प्रोमोशन के लिए मेल करे
कई बार ऐसा होता है की अच्छे फॉलोवर्स होने के बाद भी बहुत से लोगो को Paid Promotion नही मिलता है, ऐसा इसलिए है क्योकि आज के समय में इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर की कोई कमी नही है ऐसे में हो सकता है की कंपनी या ब्रांड की आप पर नजर ही ना पड़ रही हो। अगर आपके साथ भी ऐसा है की आपके फॉलोवर्स अच्छे होने के बाद भी आपको Paid Promotion नही मिल रहा है, तो आप डाइरेक्टर कंपनी को मेल करके Paid Promotion के लिए पूछ सकते है, आपको Mail में अपने फॉलोवर्स, व्यूज और लाइक्स के बारे में सारी डिटेल उस कंपनी को बताना है जिससे आप Paid Promotion पाना चाहते है, अगर कंपनी को आपका इंस्टाग्राम पसंद आता है तो वो आपको Paid Promotion जरूर देगी, और एक बार जब आपको प्रोमोशन मिल जायेगा तो आगे आपको और प्रोमोशन मिलने में कोई परेसानी नही होगी।
तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर Paid Promotion प्राप्त कर सकते है और इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है। लेकिन एक बात आप याद रखे, अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कम है तो सबसे पहले आप फॉलोवर्स को बड़ाने पर ध्यान दे, क्योकि जब आपके फॉलोवर्स बड़ जायेंगे तो इंस्टाग्राम पर Paid Promotion आपके मिलते रहेंगे।
इंस्टाग्राम पर पेड प्रमोशन का कितना पैसा मिलता है
आपके मन में इस प्रकार का सवाल जरूर होगा की आखिर इंस्टाग्राम पर Paid Promotion करने का कितना पैसा मिलता है, और आप इंस्टाग्राम पर पेड प्रमोशन करके कितना रुपये कमा सकते है। तो आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर पेड प्रमोशन करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के हिसाब से इन्फ्लुएंसर को अलग अलग कैटेगरी में रखा जाता है जैसे Nano Influencers, Micro Influencers, Mega Influencers. और फिर उसी हिसाब से कंपनी Paid Promotion का पैसा देती है। इंस्टाग्राम पर आपके कितने फॉलोवर्स है उससे आप पता कर सकते है की आप कौन से कैटेगरी में आते है और आपको Paid Promotion का कितना पैसा मिल सकता है। नीचे पूरा चार्ट दिया गया है जिसमें आपको पेड प्रोमोशन का कितना पैसा मिल सकता है बताया गया है।
Followers | Type Of Influencers | Paid Promotion |
---|---|---|
1-10k followers | Nano Influencers | ₹800 – 8 हजार |
10k-100k followers | Micro Influencers | ₹8 हजार – 40 हजार |
100k-500k followers | Mid Influencers | ₹40 हजार – 4 लाख |
500k-1m followers | Macro Influencers | ₹4 लाख – 8 लाख |
1m+ followers | Mega Influencers | ₹8 लाख + |
FAQs – Instagram Par Paid Promotion Kaise Kare
अगर आप इंस्टाग्राम पर ब्रांड को प्रमोट करना चाह रहे है तो आप अपने इंस्टा के Bio में अपना Contact डिटेल डाल सकते है जिससे की ब्रांड आपसे संपर्क कर सके, इसके अलावा आप ब्रांड को खुद से ईमेल करके प्रमोट करने के लिए कह सकते है।
यह आपके इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स है उस पर निर्भर करता है, अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार से 1 लाख फॉलोवर्स है तो आप 1 पेड प्रमोशन से 10 से 40 हजार रुपये कमा सकते है, और जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स अधिक होंगे आपको पेड प्रमोशन का पैसा भी अधिक मिलने लगेगा।
आपके इंस्टाग्राम पर जितने फॉलोवर्स है उस फॉलोवर्स पर मार्केट में पेड प्रमोशन का कितना मिल रहा है यह पता करे और फिर उस हिसाब से चार्ज करे।
यह भी पढ़े –
Want to know how paid promtion for business
Sir hamre 1000 follower complete ho gaye hai business contract 7454002722
1000 follower complete sir please paise kab milege 7454002722
Please
Prince