कैसे पता करे कि मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कोन कोन देखता है?
इंस्टाग्राम पर जब आपको कोई फॉलो करता है आपकी पोस्ट लाइक करता है या पोस्ट पर कंमेंट करता है तो आपको पता चल जाता है की किस व्यक्ति ने आपको फॉलो किया है या आपकी पोस्ट को लाइक किया है, लेकिन अगर कोई आपकी प्रोफाइल पर आता है और बिना कुछ किए आपकी प्रोफाइल देखकर वापस चला जाता है, तो आपको पता नहीं चलता कि वह व्यक्ति कौन था।
तो ऐसे में कई सारे लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि क्या वो देख सकते है कि उनके इंस्टाग्राम को किसने देखा? यदि आप भी यह जानना चाहते है की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोन कोन देखता है? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है, यहां पर हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है की क्या इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कोन कोन देखता है यह पता लगाया जा सकता है? और अगर हाँ! तो कैसे।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कौन कौन विजित करता है उनका नाम या यूजरनेम यह पता लगाने का फिलहाल के टाइम पर इंस्टाग्राम में कोई भी ऑफिशियल सेटिंग नही है। लेकिन अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Professional है तो आप Professional Dashboard में यह देख सकते है की आपके प्रोफाइल पर कितने Visits आए है यानी की कितने लोगों ने आपके प्रोफाइल पर Visit किया है लेकिन उन लोगो का नाम या यूजरनेम यह आप नही देख सकते, क्योकि इंस्टाग्राम में इस प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्द नही है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कितने लोगो ने देखा कैसे पता करे
यदि आपको यह पता लगाना है की आपके प्रोफाइल को पिछले 7, दिनों में या 30 दिनों में कितने लोगो ने देखा है तो आप यह पता कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए। चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है की आप कैसे पता कर सकते है की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कितने लोगो ने देखा है।
स्टेप 1. सबसे पहले तो अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पर्सनल है तो आपको उसे पर्सनल से प्रोफेशनल में चेंज करना होगा, इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल में कैसे बदला जाता है हमने इस पोस्ट में बताया है 👉 (Change Instagram Account Personal To Professional)
स्टेप 2. जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पर्सनल से प्रोफेशनल में चेंज हो जाए तब यह देखने के लिए की आपके प्रोफाइल को कितने लोगो ने देखा, अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और नीचे प्रोफाइल पर क्लिक करे।
स्टेप 3. इसके बाद आपको आपके Bio के नीचे Professional Dashboard लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब आपको यहां पर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के बहुत से Insights दिख जायेंगे जैसे Total Followers, Share, Account Reached, Account Engaged आदि। आपको यहां पर उपर दिये गए Account Reached पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. इसके बाद आपको बिल्कुल नीचे स्क्रॉल करना है और आपको वहा पर Profile Visits दिख जायेंगे, यहा से आप देख सकते है की आपके प्रोफाइल को कितने लोगो ने Visits किया है।
कैसे पता करे कि आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कोन कोन देखता है
ऊपर बताए गए तरीके से आप यह तो पता लगा सकते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कितने लोगों ने विजिट किया है, लेकिन वे लोग कौन हैं और उनके नाम क्या हैं? क्या आप यह पता लगा सकते हैं? तो आपको बता दें कि अभी के लिए इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकें कि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कौन-कौन देखता है।
और इंटरनेट पर आपको ऐसे तरह तरह के ट्रिक्स या Apps मिल जायेंगे जो ये दावा करते है की वो आपको बता सकते है की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कौन कौन देखता है! लेकिन वास्तव में ऐसा कोई भी Genuine एवं विश्वसनीय तरीका नही है जिससे की यह पता लगाया जा सके की आपके प्रोफाइल को कौन कौन देखता है, इसलिए आप किसी ऐसे वैसे ट्रिक्स एवं तरीके के चक्कर में ना पड़े, अन्यथा आपका इंस्टा अकाउंट Terminate या Suspended हो सकता है।
FAQs – Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai
आप यह पता कर सकते है की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कितने लोग देख रहे है, लेकिन उन लोगो के नाम या यूजरनेम क्या है यह नही पता लगाया जा सकता है।
नहीं, वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई फीचर उपलब्द नही है जिससे की आपके इंस्टाग्राम को किसने देखा, यह देखा जा सके।
आपको यह नही पता चल सकता की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन देख रहा है, क्योकि इंस्टाग्राम में इस तरह का फीचर उपलब्द ही नही है।
जब कोई आपका पोस्ट देख कर उसे लाइक करेगा या उस पर कंमेंट करेगा तब आपको पता चल सकता है की आपके पोस्ट को जिसने लाइक किया है उसने देखा, अगर कोई आपके पोस्ट को बस देख के चला जाता है बिना लाइक, कंमेंट किये तो आपको नही पता चल सकता की उसने आपके पोस्ट को देखा है।
इंस्टाग्राम स्टोरी ओपन करने पर लेफ्ट साइड में activity लिखा हुआ एक ऑपशन होता हैं उस पर क्लिक करके आप देख सकते है की आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी किस किस ने देखी है।
यह भी पढ़े –