अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल कैसे बनाएं

instagram par professional account kaise banaye

अगर आप एक इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं और अपने इंस्टाग्राम को Grow करना चाहते हैं, फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं और इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को Personal Account से Professional Account में बदलना होगा, ऐसा करना बहुत ही जरूरी है। क्योकि इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे कि आप अपने फॉलोवर्स और अकाउंट के इनसाइट्स देख पाएंगे, साथ ही आप ये भी देख पाएंगे कि आपने जो रील्स पोस्ट किए हैं वो कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। इसके अलावा और भी बहुत से फायदे मिलते है पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने से।

तो अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियोज बनाते है और अपना अकाउंट अच्छे से Grow करना चाहते है, तो इसके लिए आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जरूर बदले। और अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाया जाता है यह नही पता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है, यहा पर हम आपको विस्तार से बताने वाले है की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदला जाता है। नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में आसानी से बदल सकते है।

प्रोफेशनल अकाउंट क्या होता है

इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए है जो नियमित रूप से कंटेंट क्रिएट करते हैं, जैसे कि वीडियो, रील्स, या पोस्ट। प्रोफेशनल अकाउंट में क्रिएटर्स को बहुत से बेहतर टूल्स मिलते है, जिससे क्रिएटर्स को अपने कंटेंट की परफॉर्मेंस को बेहतर ढंग से समझ में आसानी होती है। जब आप अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम में कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि- इनसाइट्स एवं एनालिटिक्स, विज्ञापन चलाने की सुविधा, डायरेक्ट मैसेज (DM) का ऑपशन आदि। इन फीचर्स की मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपका कंटेंट कितने लोगों तक पहुँच रहा है, कौन आपकी पोस्ट्स को देख रहा है, और कितने लोग आपके पोस्ट को लाईक एवं शेयर कर रहे है।

पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के फायदे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल (बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट) में बदलने के कई फायदे होते हैं, खासकर उन लोगो के लिए जो इंस्टाग्राम क्रिएटर है और कंटेंट क्रिएशन को सीरियसली लेते हैं। हमने नीचे इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट के कुछ प्रमुख फायदे के बारे में विस्तार से बताया है।

  • इंस्टाग्राम इनसाइट्स ऑपशन प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में आप अपनी रील्स, पोस्ट, स्टोरीज एवं फॉलोअर्स से जुड़ी सभी डिटेल्ड को इनसाइट्स ऑप्शन के जरिए आसानी से देख सकते हैं। इस इनसाइट्स फीचर की मदद से आप देख सकते हैं कि आपकी रील्स, पोस्ट और स्टोरीज कितनी बार देखी गई, कितने लोगों ने इसे लाइक, कमेंट, शेयर या सेव किया है।
  • फॉलोवर्स एनालिटिक्सप्रोफेशनल अकाउंट में फॉलोवर्स एनालिटिक्स का ऑपशन मिलता है, और इस ऑपशन की मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी ऑडियंस किस उम्र वर्ग की है, उसका लोकेशन क्या है, किस जेंडर के लोग आपके कंटेंट को अधिक देख रहे है, और किस समय आपके फॉलोवर्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
  • प्रोफेशनल प्रोफाइल का ऑप्शन पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने से आपको अपने प्रोफाइल पर “Contact” बटन जोड़ने का विकल्प मिलता हैं, जिससे लोग काफी आसानी से आपको ईमेल, कॉल, या डायरेक्ट मैसेज के जरिए संपर्क कर सकते हैं, यह फीचर बिजनेस प्रोफाइल के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
  • ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैजअगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक पाना चाहते है, तो इसके लिए आपका अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए, क्योकि पर्सनल अकाउंट पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज नही मिलता है।
  • ब्रांड प्रोमोशन एवं स्पॉन्सरशिप प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट का एक और बड़ा फायदा यह है कि ब्रांड्स एवं कंपनीया आपसे पेड प्रोमोशन और कोलैबोरेट के लिए संपर्क कर करती है, और इससे आपकी कमाई करने के अवसर बढ़ते है।

इसे पढ़े –
इंस्टाग्राम पर Paid Promotion से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर Sponsership से पैसे कैसे कमाएं

इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं

नीचे इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदला जाता है इसका पूरा प्रोसेस बिल्कुल विस्तार से स्टेप बाय स्टेप शेयर किया गया है, जिसे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट आसानी से बना सकते है।

स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करे और अपने नीचे दिये गए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।

step 1 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 2 : अब इसके बाद आप उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।

step 2 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 3 : अब उपर स्क्रॉल करके बिल्कुल नीचे जाए और Account type and tools ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।

step 3 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 4 : इसके बाद आपको Switch to professional account लिखा हुआ मिलेगा, आप उस पर क्लिक करे।

step 4 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 5 : अब आपके सामने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने का ऑपशन आ जायेगा, यहा पर आप नीचे दिये गए Continue पर तीन, चार बार क्लिक करे।

step 5 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 6 : इसके बाद आपके सामने What best describes you लिखा हुआ आयेगा, आप जिस टाइप का वीडियोज या फोटो पोस्ट करते है आपको उस टाइप से मिलता जुलता कैटेगरी सेलेक्ट करना है, जैसे की अगर आप Education से संबंधित वीडियो या फोटो पोस्ट करते है तो आप Education को सेलेक्ट कर सकते है, आप अपने हिसाब से कैटेगरी सेलेक्ट करे और उपर दिये गए Display On profile को On करके, Done पर क्लिक करे।

step 6 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 7 : अब आपके सामने दो ऑपशन आयेगा, पहला Creator का और दूसरा Business का। अगर आप कंटेंट क्रिएटर है यानी की आप वीडियो, रीलस्, फोटो पोस्ट करते है तो आप Creator को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे। और अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके किसी Business से जुड़ा है, तो आप Business वाले को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे।

step 7 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 8 : इसके बाद नीचे दिये गए Ok पर क्लिक करे।

step 8 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 9 : अब आपके सामने Promotional emails on करने का ऑपशन आयेगा, अगर आप इसे On करेंगे तो इंस्टाग्राम की तरफ से आपके मेल पर प्रोफेशनल अकाउंट के बारे में और जानकारीया शेयर की जायेगी, अगर आप चाहे तो इसे On करे या ना करे, यह आपकी मर्जी है।

step 9 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 10 : अब आपके सामने कुछ टास्क आयेगा जिन्हे आपको पूरा करना होगा, एक एक करके आप सभी को पूरा करे।

step 10 - instagram par professional account kaise banaye

स्टेप 11 : सभी टास्क पूरा करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जायेगा। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते है।

step 11 - instagram par professional account kaise banaye

FAQs – Instagram Par Professional Account Kaise Banaye

प्रश्न. आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल कैसे बनाते हैं?

इसके लिए आपको अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा, और इसका पूरा प्रोसेस उपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

प्रश्न. मैं इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट से प्राइवेट अकाउंट में कैसे स्विच करूं?

इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट से प्राइवेट में स्विच नही किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने प्रोफेशनल अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट बन सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर तीन टाइप के अकाउंट बन सकते है – पर्सनल अकाउंट, क्रिएटर अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट।

यह भी पढ़े –

सस्पेंड इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कैसे करेंइंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
इंस्टाग्राम पर Active Status बंद कैसे करेइंस्टाग्राम पर डिलीट मेसेज वापस कैसे लाएं
Share Now

Related Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *