Instagram Account Report Kaise Kare – इंस्टाग्राम में कैसे रिपोर्ट करें?

instagram par report kaise kare

अगर आपने इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा पोस्ट देखा है जो आपको पसंद नहीं आया और आपको लगता है कि ऐसा पोस्ट इंस्टाग्राम पर नहीं होना चाहिए तो आप उस पोस्ट को या फिर पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम आईडी को रिपोर्ट कर सकते हैं, और फिर इंस्टाग्राम उस पोस्ट की जांच करेगा, और अगर वो पोस्ट किसी नियम या शर्तों का उल्लंघन करता है, तो इंस्टाग्राम द्वारा उस आईडी को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर आप भी किसी के इंस्टाग्राम आईडी को रिपोर्ट करना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कैसे करते है यह आपको पता नही है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए है, यहा इस पोस्ट में Kisi ki instagram id report kaise kare और इंस्टाग्राम रिपोर्ट करने से क्या होता है, अच्छे से बताया गया है।

इंस्टाग्राम रिपोर्ट करने से क्या होता है

ज़्यादातर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि जब इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट की रिपोर्ट की जाती है तो क्या होता है? आपको बता दें कि जब इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट की रिपोर्ट की जाती है तो रिपोर्ट किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की जाती है अगर जांच में वो इंस्टाग्राम अकाउंट किसी भी कम्युनिटी गाइडलाइन, नियम और शर्तों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उस अकाउंट को इंस्टाग्राम द्वारा बैन अथवा ब्लॉक कर दिया जाता है।

इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट को रिपोर्ट कैसे करे

इंस्टाग्राम पर किसी भी ID को रिपोर्ट करना काफी आसान है, अगर आपको किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करना है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है, नीचे स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम ID रिपोर्ट करने की प्रक्रिया शेयर की गई है।

  • स्टेप 1 – अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और उस पोस्ट पर जाए जिस पोस्ट को आप Report करना चाहते है और उस पोस्ट के राइट साइड में तीन डॉट होगा, उस पर क्लिक करे।
step 1 - instagram par report kaise kare

  • स्टेप 2 – इसके बाद सबसे लास्ट में आपको Report लिखा हुआ मिलेगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 2 - instagram par report kaise kare

  • स्टेप 3 – अब आप इस पोस्ट को Report क्यों कर रहे है इसका Reason सेलेक्ट करना है, आपको बहुत सारे Reasons की लिस्ट मिल जायेगी जिसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना है।
step 3 - instagram par report kaise kare

  • स्टेप 4 – इसके बाद आपको उस अकाउंट के साथ क्या करना है इसका ऑपशन आ जायेगा, जैसे की आप उस अकाउंट को Block करना चाहते है Restrict करना चाहते है, Unfollow करना चाहते है या फिर Mute करना चाहते है, आप इन सभी में से कोई भी ऑपशन सेलेक्ट कर सकते है।
step 4 - instagram par report kaise kare

  • स्टेप 5 – जैसे की अगर आप Block सेलेक्ट करते है, तो आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन होगा और यहां पर आपको Block पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर किसी के भी अकाउंट को Report कर सकते है।
step 5 - instagram par report kaise kare

FAQs – Instagram Par Account Report Kaise Kare

प्रश्न. जब इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट की रिपोर्ट की जाती है तो क्या होता है?

इंस्टाग्राम द्वारा उस अकाउंट का जाँच किया जाता है और अगर जाँच के दौरान पता चलता है की उस अकाउंट ने इंस्टाग्राम के किसी भी नियम का उल्लंघन किया है, तो उस अकाउंट को Suspened या ब्लॉक कर दिया जाता है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर क्या रिपोर्ट किया जा सकता है?

हाँ, इंस्टाग्राम पर किसी के भी आईडी को रिपोर्ट किया जा सकता है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी की रिपोर्ट कैसे करें?

उस फर्जी आईडी के प्रोफाइल को ओपन करे और राइट साइड में दिये गए तीन डॉट पर टैब करे, इसके बाद आपको Report का ऑपशन दिख जायेगा, उस पर टैब करके आप उस फर्जी आईडी को रिपोर्ट कर सकते है।

प्रश्न. आपको कैसे पता चलेगा कि आपको इंस्टाग्राम पर किसने रिपोर्ट किया?

इंस्टाग्राम पर आपको किसने रिपोर्ट किया है यह पता नही लगाया जा सकता, क्योकि इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट गुमनाम होता है। अगर आप भी किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करते है तो आपके द्वारा रिपोर्ट किया गया अकाउंट यह नहीं देख पाएगा कि उसे किसने रिपोर्ट किया है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बैन करने में कितनी रिपोर्ट लगती है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन करने के लिए रिपोर्ट की कोई निश्चित संख्या नहीं है, यह तय नहीं है कि अगर आप किसी के अकाउंट को इतनी बार रिपोर्ट करते हैं तो उसका अकाउंट बैन हो जाएगा। अगर आप जिस अकाउंट की रिपोर्ट कर रहे हैं वह इंस्टाग्राम के किसी नियम, पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा है, तो आपके द्वारा की गई एक रिपोर्ट ही उस अकाउंट को बैन करवाने के लिए काफी है।

यह भी पढ़े –

Suspended इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें
इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें
इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट को वापस कैसे लाएं
Instagram का Password कैसे पता करे
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
Share Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *