Instagram Account Delete कैसे करे – 5 मिनट में

instagram account delete kaise kare

भारत में फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम ही वो सोशल मिडिया एप्लिकेशन है जिसे सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। खास करके युवा बच्चे जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है वो इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, जिससे की उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों खराब हो रहा है। अगर आप भी उन्ही युवा बच्चो में से है जो घंटो-घंटो तक इंस्टाग्राम पर Reels देखते है, और अब आप समझ गए है की इंस्टाग्राम पर समय खराब करने से कुछ नही होने वाला, इसलिए आपने Instagram Account Delete करने का सोच लिया है, तो आपको बता दे की आपने बहुत ही सही निर्णय लिया है।

लेकिन समस्या वाली बात ये है की आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करना है, यह पता ही नही है! अगर वाकई में आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना नही आता, तो कोई बात नही! आप बस इस पोस्ट को पूरा पढ़िये, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी बिल्कुल विस्तार से शेयर की गई है।

Android में इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete कैसे करे

एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना आसान काम है, आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करना है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently डिलीट हो जायेगा। नीचे हमने इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम Id को बंद कर सकते है।

  • स्टेप 1. अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और नीचे राइट साइड में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
step 1 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 2. अब उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।
step 2 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 3. इसके बाद आप Accounts Center पर क्लिक करे।
step 3 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 4. अब आपको वहा पर Personal details लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
step 4 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 5. पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद आपको Account Ownership and control पर क्लिक करना है।
step 5 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 6. इसके बाद आप Deactivation or deletion पर क्लिक करे।
step 6 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 7. अब आपको अपने उस प्रोफाइल को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है, तो अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
step 7 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 8. इसके बाद आपके सामने 2 ऑपशन आयेगा एक Deactivate account का और दूसरा Delete account का, आपको यहा पर अपना आईडी डिलीट करना है इसलिए आप Delete account पर टिक करे और Continue पर क्लिक करे।
step 8 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 9. अब आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जायेगा, तो आप Reason सेलेक्ट करे और फिर Continue पर क्लिक करे।
step 9 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 10. Continue पर क्लिक पर click करने के बाद अगले चरण में आपको अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालना है, पासवर्ड डाल कर Continue पर क्लिक करे।
step 10 - instagram account delete kaise kare

  • स्टेप 11. अब आखरी चरण में आपको Delete account पर क्लिक करना है, इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम से Logout हो जायेंगे, और आपका अकाउंट 30 दिनों में परमानेंट के लिए डिलीट हो जायेगा, अगर आप 30 दिनों के भीतर अपने इंस्टाग्राम में Login करेंगे तो आपका अकाउंट वापस आ जायेगा, लेकिन 30 दिन के बाद आप अपने अकाउंट को दोबारा वापस कभी नही ला पाएंगे।
step 11 - instagram account delete kaise kare

FAQs :- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न. अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग में जाए ➜ Accounts Center पर क्लिक करे ➜ Personal Details पर क्लिक करे ➜ Account Ownership and control पर क्लिक करे ➜ Deactivation or deletion पर क्लिक करे ➜ अपने Profile पर क्लिक करे ➜ delete account पर टिक करके continue पर क्लिक करे ➜ delete करने का कारण चुने और continue पर क्लिक करे ➜ अपना पासवर्ड डाले और continue पर क्लिक करे ➜ और फिर delete account पर क्लिक करे, आपका इंस्टा अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

प्रश्न. इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

इंस्टाग्राम पर अकाउंट डिलीट करने का अनुरोध करने के बाद, आपके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है। अगर आप इन 30 दिनों के अंदर अपना अकाउंट वापस पाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन 30 दिनों के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बंद हो जाएगा और आपका सारा डेटा जैसे कि प्रोफाइल, पोस्ट, वीडियो, लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स, सब कुछ डिलीट हो जाएगा।

प्रश्न. 30 दिनों का इंतजार किए बिना इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से कैसे डिलीट करें?

आप 30 दिनों तक इंतजार किए बिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत डिलीट नही कर सकते, क्योकि इंस्टाग्राम में ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे की आप बिना इंतेजार किए अपने अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सके, अगर आपको अपना अकाउंट डिलीट करना है तो आपको 30 दिनों तक इंतजार करना होगा।

प्रश्न. क्या मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बिना डिलीट किए छुपा सकता हूं?

हाँ आप ऐसा कर सकते है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना डिलीट किये अपने दोस्तो या लोगो से छुपाना चाहते है तो आप अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते है, जब तक आपका अकाउंट Deactivate रहेगा, तब तक लोगो को आपकी आईडी नही दिखेगी और जब आप अपने अकाउंट को फिर से Activate करेंगे, तो आपके दोस्तो को आपकी आईडी दिखने लगेगी।

प्रश्न. इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा के लिए बंद कैसे करें?

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा के लिए बंद करना है तो आपको अपने अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना होगा, क्योकि डिलीट ही एक ऑपशन है जिससे की आपका आईडी हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

यह भी पढ़े –

Share Now

Related Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *