Instagram Login Activity – इंस्टाग्राम में लॉगइन एक्टिविटी कैसे चेक करें?

Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स में लॉगइन एक्टिविटी में जाकर यह पता लगा सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किन डिवाइस में लॉगइन है और कब किस डिवाइस में लॉगइन हुआ था। आज की इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी कैसे देखे? इसे विस्तार से समझने वाले हैं। इंस्टाग्राम में लॉगइन एक्टिविटी चेक करना बहुत ही जरूरी होता है, इससे हमें यह पता चलता है कि हाल ही में हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट किन डिवाइस में लॉगइन हुआ है और अगर आपको लगता है कि आप हाल ही में लॉगइन किए गए डिवाइस को नहीं पहचानते हैं, तो आप उस डिवाइस से लॉगआउट भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी से जुड़े सभी प्रकार के सवालो के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।

इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी क्या है

इंस्टाग्राम में लॉगइन एक्टिविटी एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि आपने कब और किस डिवाइस में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन किया था, और यही से आप जिस डिवाइस से लॉग इन हुए थे, उससे लॉगआउट भी कर सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह फीचर काफी उपयोगी है, क्योंकि कई बार लोग किसी दूसरे के मोबाइल पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करके भूल जाते हैं, ऐसे में इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल से ही उस दूसरे के मोबाइल से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगआउट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम मे लॉगइन एक्टिविटी कैसे देखे

इंस्टाग्राम में लॉगइन डिवाइस कैसे चेक करे इसका पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम लॉगइन एक्टिविटी को आसानी से देख सकते है।

स्टेप 01. सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम एप ओपन करे, और नीचे दिये गए Profile पर क्लिक करे।

Step 1 - Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

स्टेप 02. इसके बाद उपर राइट साइड में दिये गए तीन लाइन पर क्लिक करे।

Step 2 - Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

स्टेप 03. तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको Account Center पर क्लिक करना है।

स्टेप 04. फिर इसके बाद आप Password and security पर क्लिक करे।

Step 4 - Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

स्टेप 05. अब आपको यहा पर Where You’re logged in लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 5 - Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

स्टेप 06. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जिस भी device में Login होगा, उसका नाम आपको दिख जायेगा।

Step 6 - Instagram Me Login Activity Kaise Dekhe

इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम सेटिंग में जाकर यह देख सकते है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वर्तमान समय में कौन से डिवाइस में लॉगिन है, और अगर आप यही से किसी डिवाइस से लॉगआउट करना चाहते है, तो कर सकते है।

  • लॉगआउट करने के लिए पहले उस Device पर क्लिक करे, जिस डिवाइस से आप लॉगआउट करना चाहते है।
स्टेप 1 - किसी और के डिवाइस से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे

  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Select device to log out पर क्लिक करे।
स्टेप 2 - किसी और के डिवाइस से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे

  • अब यहा पर आप जिस Device से लॉगआउट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और नीचे दिये गए Log Out बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 - किसी और के डिवाइस से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे

  • फिर इसके बाद एक बार और Log Out पर क्लिक करे। फिर आपके उस Device से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए लॉगआउट हो जायेगा।
स्टेप 4 - किसी और के डिवाइस से इंस्टाग्राम लॉगआउट कैसे करे

Conclusion

अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा सुरक्षित रखने के लिए आपको किसी और के मोबाइल में अपना इंस्टाग्राम लॉगइन नही करना चाहिए, और अगर लॉगइन कर भी रहे है तो याद से लॉगआउट भी कर देना चाहिए। और अगर गलती से आप किसी और device में अपना इंस्टाग्राम लॉगइन करके भूल गए है, तो इंस्टाग्राम में लॉगइन एक्टिविटी में जाकर आप उस डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगआउट कर सकते है। अगर आपके मन में इंस्टाग्राम एक्टिविटी को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

संबंधित पोस्ट –

Share Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *