Instagram Reels Viral Kaise Kare – इंस्टाग्राम रील्स वायरल टिप्स & ट्रिक्स

Instagram Reels Viral Kaise Kare

Instagram Reels Viral Kaise Kare : क्या आप इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाते हैं और अपनी रील्स को वायरल करना चाहते हैं? अगर हाँ! तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कर सकते हैं। अगर आपकी दो-चार रील्स भी सही तरीके से इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाती हैं, तो इससे आपके काफी ज्यादा फॉलोअर्स Increase हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को रील्स वायरल करने के सही तरीकों के बारे में पता ही नही होता है, जिस कारण वे लाख कोशिश के बाद भी आपने रील्स को वायरल नही कर पाते है।

यदि आप भी ऐसे क्रिएटर्स में से है जिनके रील्स वायरल नही हो रहे है, तो आपको रील्स वायरल करने के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को अच्छे से समझना होगा, क्योकि इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करना कोई रॉकेट साइंस नही है। इसके लिए बस आपको सही Strategy से काम करना है और कुछ Important Points का ध्यान रखना है, जोकि हमने इस पोस्ट में बताए है। अगर आप इस पोस्ट में बताए गये सभी पॉइंट्स को ध्यान में रख कर काम करेंगे, तो निश्चित रूप से आपकी भी रील्स इंस्टाग्राम पर जरूर वायरल होगी, क्योकि जिन पॉइंट्स के बारे में हम बता करने वाले है उन पॉइंट्स को ध्यान में रख कर Already हजारो क्रिएटर्स अपनी रील्स वायरल कर चुके है।

क्या हम इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल कर सकते है?

जी हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स को वायरल कर सकते है, लेकिन यहा पर ध्यान देने वाली बात है की ऐसा कोई स्पेशल ट्रिक नही है जिससे की आप अपने किसी भी रिल को झट से वायरल कर सके। रील्स को वायरल करने के लिए आपको प्रोपर तरीके से काम करना होगा और बहुत से चीजो का ध्यान रखना होगा, तभी जाकर आपके रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल होंगे। इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के लिए आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा जैसे कि नियमित रूप से रील्स पोस्ट करना, हाई क्वालिटी वीडियो बनाना, ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करना, पॉपुलर हैशटैग का इस्तेमाल करना आदि। इस प्रकार के और भी महत्वपूर्ण पॉइंट्स हैं जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे, तो आपकी रील्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे।

इसे भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर Likes कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल कैसे करे (Instagram Reels Viral Kaise Kare)

जैसा की हमने आपको बताया की इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के लिए आपको बहुत से पॉइंट्स का ध्यान रखना है और सही Strategy के साथ काम करना है। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते बनाते थक गए है लेकिन आपका कोई भी रील वायरल नही हो रहा है, तो अब से आपको अपने रील्स बनाने के Strategy में बदलाव करना है। नीचे हम आपके साथ जितने भी पॉइंट्स शेयर कर रहे है आपको उन सभी पॉइंट्स को फॉलो करना है। अगर आप ऐसा करेंगे तो बहुत ही हाई चांस है की आपके रील्स वायरल जरूर होंगे, और जब आपके रील्स वायरल होंगे तो आपके फॉलोवर्स भी Increase होंगे। तो चलिए एक एक करके इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के तरीको को समझते है।

• इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल बनाएं

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम के रील्स को वायरल करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल में बदलना होगा, क्योकि प्रसनल अकाउंट के रील्स पर ज्यादा व्यूज नही आते है और रील्स वायरल होने के चांस भी बहुत कम होते है। इसलिए सबसे पहले अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल नही है तो उसे प्रसनल प्रोफेशनल अकाउंट में बदले।

• रील्स बनाने की कैटेगरी सुनिश्चित करे

आपको इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए किसी एक कैटेगरी (Niche) को चुनना चाहिए, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बहुत से अलग अलग कैटेगरी होते है जैसे की- फैशन, ट्रैवल, डांस, कॉमेडी, फूड, फिटनेस, फोटोग्राफी, एडुकेशनल, इंफोर्मेशनल आदि। आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए किसी भी एक कैटेगरी को चुने और सिर्फ उसी कैटेगरी से संबंधित रील्स बनाए है। ऐसा नही है की आप कभी फोटोग्राफी का रील्स बना रहे है और कभी कॉमेडी का, ऐसी गलती आपको नही करनी है।

• ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें

आपको अपनी रील्स में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योकि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में ट्रेंडिंग म्यूजिक का बहुत बड़ा रोल होता है। जब आप अपनी रील्स में किसी ऐसे ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं जो बहुत अधिक पॉपुलर हो रहा है, तो आपकी रील्स ज्यादा लोगों तक पहुँचती है और आपके रील्स के वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

• रील्स की लंबाई पर ध्यान दे

शुरुआत में जब आपके पास अभी अधिक फ़ॉलोअर्स नहीं हैं, तो आपको ज़्यादा लंबी रील्स नहीं बनानी चाहिए, आपको छोटी रील बनानी चाहिए, क्योंकि छोटी और सटीक रील्स के वायरल होने के चांस ज़्यादा होते हैं। 15-30 सेकंड की रील दर्शकों का ध्यान अपनी ओर जल्दी खींच लेती है और वे इसे अंत तक देखना पसंद करते हैं। लंबी रील यूजर का ध्यान भटका सकती है और हो सकता है कि वे इसे पूरा न देखें। इसलिए छोटी रील बनाएं, बेस्ट रील बनाए।

• ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें

आपको अपने इंस्टाग्राम के रील्स में हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करना है, क्योकि हैशटैग आपके रील्स को सही ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद करता हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखे, केवल पॉपुलर हैशटैग का उपयोग ना करे, आपको अपने रील्स से रिलेटेड हैशटैग का भी उपयोग करना है। पॉपुलर और अपने रील्स से रिलेटेड दोनों तरह के हैशटैग को मिलाकर आपको अपने हर एक रील में 10-15 हैशटैग का इस्तेमाल करना है। अगर आप सही तरीके से ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करते है तो आपकी रील्स को बहुत अधिक व्यूज मिल सकते हैं, और आपकी रील्स वायरल हो सकती है।

• सही टाइम पर रील्स अपलोड करें

आप अपने इंस्टाग्राम पर किस समय रील्स अपलोड करते हैं यह भी बहुत मायने रखता है। आपको हमेशा उसी समय अपनी रील्स अपलोड करनी चाहिए जब इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग एक्टिव हो। आप अपने इंस्टाग्राम इनसाइट्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके फॉलोअर्स किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और फिर उस समय रील्स पोस्ट करने से आपको काफी फायदा हो सकता है। आमतौर पर देखा गया है कि इंस्टाग्राम पर सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 5 से 9 बजे ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं, इस समय रील्स पोस्ट करने से व्यूज ज्यादा आ सकते हैं और आपकी रील वायरल भी हो सकती है।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर Reels कब अपलोड करना चाहिए

• नियमित रूप से रील्स पोस्ट करे

आपको अपने इंस्टाग्राम पर रेगुलर रील्स अपलोड करना चाहिए, क्योंकि नियमित रूप से रील्स पोस्ट करने से आपकी प्रोफाइल एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपकी रील्स को प्रमोट करता है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड करते हैं और फिर लंबे समय तक कुछ भी पोस्ट नहीं करते हैं, तो आपकी रीच (ग्रोथ) कम हो सकती है। इसलिए नियमित रूप से रील्स पोस्ट करना बहुत जरूरी है।

• अन्य क्रिएटर्स के साथ Collaborations करें

आप अपने जैसे दूसरे क्रिएटर के Collaborations कर सकते हैं, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। क्योंकि जब आप किसी दूसरे क्रिएटर के साथ मिलकर काम करते हैं, तो उनकी ऑडियंस भी आपकी रील्स देखती है, और इससे आपकी रील्स के व्यूज़ बढ़ते हैं, और रील्स के वायरल होने के चांस भी बढ़ते हैं। इसके अलावा आपको अपनी रील्स को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter (X) आदि पर भी शेयर करना चाहिए, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी रील्स देख सकें।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर Collaborations कैसे करे

तो ये कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं, जिनका अगर आप अच्छे से ध्यान रखते है तो आपके इंस्टाग्राम रील्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं। एक बार फिर से आपको संक्षेप में बता दे कि रील्स को वायरल करने के लिए आपको ट्रेंड्स को फॉलो करना होगा, सही समय पर पोस्ट करना होगा, आकर्षक और हाई क्वालिटी रील्स बनाना होगा, ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करना होगा और नियमित रूप से रील्स पोस्ट करते रहना होगा। इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम के रील्स को वायरल कर सकते है, उमीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Instagram Reel Viral Kaise Kare आप अच्छे से समझ गए होंगे, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

FAQs – Instagram Reels Viral Kaise Kare

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर reel वायरल कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल करने के लिए आपको बहुत से बातो का ध्यान रखना होता है जैसे ट्रेंड में क्या चल रहा है, ट्रेंडिंग म्युजिक, पॉपुलर हैशटैग, रील्स का कैपशन आदि। इंस्टाग्राम पर reel वायरल कैसे करें इसके बारे में हमने उपर आपको विस्तार से बताया है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील्स पर अधिक व्यूज लाना चाहते है, तो आप उस टाइम पर रील्स अपलोड करे जब सबसे अधिक यूजर्स एक्टिव हो। आमतौर पर इंस्टाग्राम पर सुबह 7 से 9, दोपहर 12 से 2 और शाम 6 से 9 बजे अधिक यूजर्स एक्टिव रहते है, इस टाइम पर रील्स अपलोड करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम रील्स में व्यूज कैसे बढ़ाएं?

सही और अच्छा रील्स बनाए, एक ही कैटेगरी के रील्स बनाए, ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करे, पॉपुलर हैशटैग का उपयोग करे, अन्य क्रिएटर्स के साथ Collaborations करें, इन सभी का ध्यान रखे आपके रील्स पर व्यूज जरूर बढ़ेंगे।

प्रश्न. वायरल रील से आपको कितने फॉलोअर्स मिलते हैं?

वायरल रील से आपके कितने फॉलोअर्स बढ़ सकते है यह निर्भर करता है की आपके वायरल रील पर कितने व्यूज आए है, अगर आपके वायरल रील पर 1 मिलियन व्यूज आते है तो इससे आपके 10 से 15 हजार फॉलोवर्स Increase हो सकते है।

संबंधित पोस्ट –

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएइंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एपइंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट
Share Now

Related Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *