Instagram Par Reel Kab Upload Kare – इंस्टाग्राम पर रील्स कब डालना चाहिए?
इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने या उस पर ज्यादा व्यूज पाने के पीछे कहीं न कहीं समय भी मायने रखता है, समय का मतलब है कि आप अपने इंस्टाग्राम पर रील्स कब अपलोड कर रहे हैं। अगर आप किसी भी समय अपने इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते हैं, यानी कि आपका कोई फिक्स टाइम नही है रील्स अपलोड करने का, तो अब से आप ऐसी गलती न करें। क्योंकि इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने के लिए आपको ऐसे टाइम पर रील्स अपलोड करना चाहिए, जब यूजर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हों, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके रील्स वायरल होने के चांस बड़ जाते है।
बहुत सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर ऐसा करते हैं और उन्हें इससे अच्छा रिजल्ट भी मिलता हैं। इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम पर रील कब डालना चाहिए? इसी के बारे में बताने वाले है, अगर आप सभी को रील्स अपलोड करने का सही समय क्या है? यह पता चल जाए, तो आपके ज्यादातर रील्स पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगे। तो चलिए इंस्टाग्राम पर रील्स कितने बजे डालना चाहिए? इसे विस्तार से समझते है।
इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने का सही समय (Instagram Par Reel Kab Upload Kare)
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छे व्यूज लाने है तो इसका सबसे बेस्ट तरीका है, आप अपने रील्स को उस समय अपलोड करे जब इंस्टाग्राम पर लोग सबसे ज्यादा एक्टिव हो, क्योकि ऐसा करने से रील्स पर अधिक व्यूज आने और रील्स वायरल होने के चांस बड़ जाते है। लेकिन ज्यादातर क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करने का सही समय पता ही नही होता है, अगर आप भी ऐसे क्रिएटर्स में से है जिन्हे रील्स डालने का सही समय पता नही है, तो आज का यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम पर रील्स कब डालना चाहिए पता चल जायेगा।
इसे भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक कैसे बढ़ाए
अपने इंस्टाग्राम के कैटेगरी के अनुसार समय चुने
इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करने का सही समय हर क्रिएटर के लिए अलग अलग हो सकता है, आपको अपनी इंस्टाग्राम कैटेगरी के अनुसार रील्स अपलोड करने का सही समय चुनना है। सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप किस तरह की रील्स बनाते हैं, जैसे – एडुकेशनल, कॉमेडी, डांस, इंफोर्मेशनल, मोटिवेशनल या टेक्नोलॉजी आदि।
आपको अपने इंस्टाग्राम (Niche) कैटेगरी के अनुसार देखना है की कौन से समय में आपके ऑडिएंस सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है, फिर उसी समय में आपको अपने रील्स को अपलोड करना है, ताकि रील्स अपलोड होते ही आपके फॉलोवर्स के पास तुरंत चली जाए, जिससे की उस रील को ज्यादा व्यूज़ और इंटरैक्शन मिले। इस तरीके से आप अपनी कैटेगरी के अनुसार रील्स अपलोड करने का बेस्ट टाइम चुन सकते हैं।
इसके अलावा रील्स अपलोड करने के कुछ ऐसे टाइम भी है जिस टाइम में किसी भी कैटेगरी वाला रील्स अपलोड किया जा सकता है, मतलब की आप किसी भी कैटेगरी का रील्स वीडियो बनाते है, अगर इस टाइम में आप उस रील्स को अपलोड करेंगे, तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। तो चलिए वो बेस्ट टाइम कौन सा है उसे जानते है।
सुबह 8 बजे से 11 बजे
सुबह 8 बजे से 11 बजे रील्स अपलोड करने का बेस्ट टाइम है, इस टाइम के बीच में रील्स अपलोड करने से आपको काफी फायदा हो सकता है क्योकि बहुत से लोग सुबह के फ्री टाइम में अपने फोन पर इंस्टाग्राम चेक करते हैं, और यह टाइम लोगों के ऑफिस, स्कूल, या अन्य कामों की शुरुआत से ठीक पहले का होता है। सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच लोग नाश्ते के दौरान या काम शुरू करने से पहले अपने सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हैं, इसलिए अगर आप इस टाइम के बीच अपने रील्स अपलोड करेंगे, तो आपकी रील्स को ज्यादा व्यूज़ और इंटरैक्शन मिलने की संभावना बढ़ जायेगी।
शाम 5 बजे से 9 बजे
शाम 5 से 9 बजे के बीच भी रील्स अपलोड करने से आपको काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि इस समय लोग अपने ऑफिस या काम से घर लौटते हैं और इस दौरान दिनभर की थकान मिटाने और मनोरंजन के लिए वे सोशल मीडिया पर समय बिताते हैं। शाम के समय सोशल मीडिया पर काफी लोग एक्टिव रहते हैं और इसलिए इस समय पर पोस्ट की गई रील्स को ज्यादा व्यूज, लाइक और शेयर मिलने की संभावना होती है।
नोट - सुबह एवं शाम का समय ऐसा होता है जब इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा लोग एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम एल्गोरिदम इस समय पर पोस्ट की गई रील्स को प्रमोट करता है, जिससे आपकी रील्स के व्यूज बढ़ जाते हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उन रील्स को ज्यादा बढ़ावा देता है जिन पर तेजी से इंटरैक्शन होता है और सुबह एवं शाम के समय आपकी रील्स पर जल्दी लाइक्स और कमेंट आने की संभावना होती है। इसलिए सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 9 बजे के बीच रील्स अपलोड करने से आपकी रील्स ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है और आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता हैं।
FAQs – Instagram Par Reel Kab Upload Kare
आमतौर पर इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करने के लिए सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 9 बजे के बीच का समय अच्छा माना जाता है। आप इन समय के बीच इंस्टाग्राम पर अपनी रील अपलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करने के लिए सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 9 बजे के बीच का समय सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान लोग इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करने का बेस्ट टाइम हर क्रिएटर के लिए अलग अलग हो सकता है आपको अपनी इंस्टाग्राम कैटेगरी के अनुसार रील्स अपलोड करना चाहिए, वैसे तो सुबह 8 से 11, दोपहर 1 से 2 और शाम 5 से 9 बजे बेस्ट टाइम होता है रील्स अपलोड करने का।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर सुबह 8 से 10, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 9 बजे एक्टिव रहते है।
आप अपने इंस्टाग्राम पर हर दिन रील्स पोस्ट कर सकते है, हर दिन रील्स पोस्ट करने से आपको फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म आपके कंटेंट को प्राथमिकता देता है, और लगातार रील्स पोस्टिंग से ऑडियंस इंगेजमेंट भी बढ़ता है।
अगर आप एक दिन में 10 रील्स पोस्ट करते हैं, तो इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव हो सकता है।
जी हाँ, आप इंस्टाग्राम में किसी भी वक्त रील पोस्ट कर सकते है, चाहे रात हो दिन।
यह भी पढ़े –
Only 2000 followers chahiye mere ko to