Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं [ महीने का ₹25 से ₹50 हजार ]

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

29 जून 2020 वो दिन है जब भारत में टिक टॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था, क्योंकि ये एक चायनिज एप्लीकेशन थी। टिक टॉक के भारत में बैन होने के कुछ महीने बाद 5 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम ने रील्स लॉन्च किया और इंस्टाग्राम पर रील्स के आने के बाद भारत में इंस्टाग्राम के यूजर बहुत तेजी से बढ़ने लगे, आज के समय में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स इंडिया में ही देखे जाते है।

और आपको बता दे की आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर लोग ऑनलाइन लाखों रुपए कमा रहे है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के बजाय इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं, तो आप भी औरो की तरह इंस्टाग्राम रील्स से हजारों-लाखों रुपए ऑनलाइन कमा सकते हैं, आपको बस इंस्टाग्राम रील्स से कमाई करने के सभी तरीको के बारे में पता होना चाहिए, जोकि इस पोस्ट में शेयर की गई है। तो अगर आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं? बिल्कुल डिटेल्स से समझना चाहते है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़े।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने से पहले कुछ जरूरी बातें

इसमें कोई शक नहीं है कि आज के समय में हजारों क्रिएटर इंस्टाग्राम रील्स के जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं, लेकिन रील्स से पैसे कमाना उतना भी आसान नहीं है जितना की लोग सोचते हैं। रील्स से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और सबसे पहले अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे, क्योंकि बिना फॉलोअर्स के आप इंस्टाग्राम रील्स से कुछ भी नहीं कमा पाएंगे। रील्स से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपके फॉलोवर्स ही है, जितने अधिक आपके फॉलोअर्स होंगे, रील्स से कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। इसके अलावा कुछ और जरूरी बातें हैं जिन्हें समझना आपके लिए बेहद जरूरी है।

  • कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन ना करें — ध्यान रखें कि आप पैसे कमाने के लिए जो भी रील्स बना रहे हैं, उन रील्स में इस्तेमाल किया गया म्यूजिक, वीडियो क्लिप या अन्य सामग्री, कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन ना कर रहा हो, अन्यथा आपके अकाउंट पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है और आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।
  • अपने इंस्टाग्राम बायो एवं प्रोफाइल को आकर्षक बनाएं — ध्यान रखें कि आपके इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर और बायो एकदम स्पष्ट और आकर्षक हो, ताकि लोग आपको आसानी से समझ सकें। इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • ट्रेंड्स और हैशटैग्स का उपयोग करे — अगर आपको अपनी इंस्टाग्राम रील्स को जल्दी वायरल करना है, तो आप इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंड्स और चैलेंजेज पर रील्स बनाए, इससे आपके रील्स पर ज्यादा व्यूज आ सकते हैं, और आपका रील्स वायरल हो सकता है। इसके अलावा लोकप्रिय और रिलेटेड हैशटैग्स का इस्तेमाल करना भी न भूले, क्योकि हैशटैग्स आपके रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता हैं। और सही हैशटैग्स के इस्तेमाल से रील्स वायरल होने की संभावना भी बड़ जाती है।
  • फॉलोअर्स बढ़ाने पर ध्यान — बिना फॉलोअर्स के आप कितनी भी अच्छी रील्स बना ले, आप पैसे नही कमा पाएंगे। इसलिए सबसे पहले अच्छे कांटेंट बनाकर अपने थोड़े बहोत फॉलोअर्स बढ़ाए, जब आपके इंस्टाग्राम पर थोड़े अच्छे मात्रा में फॉलोअर्स हो जाए, उसके बाद आप रील्स से कमाई करने के तरीको से पैसे कमा सकते है।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं (Reels Se Paise Kaise Kamaye)

इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं, यहां हम आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के उन सभी मुमकिन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके बड़े-बड़े इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पैसे कमाते हैं। और अगर आप भी इन सभी तरीकों को अच्छे से समझ लेते हैं, तो आप भी इन्ही इन्फ्लुएंसर की तरह इंस्टाग्राम रील्स से ऑनलाइन लाखों रुपए कमा सकते हैं। चलिए एक एक करके रील्स से पैसे कमाने के सभी तरीको को समझते है।

1. Brand Promotion Or Partnerships करके इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कमाने के लिए Brand Promotion भी लोकप्रिय और बेस्ट तरीको में से एक है। ब्रांड प्रोमोशन या पार्टनरशिप करके क्रिएटर्स लाखों में कमाते है, और बड़े-बड़े क्रिएटर्स की तो पहली पसंद ही Brand Promotion या Partnerships होती है इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए। अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स है और आपके रील्स पर अच्छे व्यूज आते है, तो कई सारे ब्रांड्स आपको प्रोमोशन या पार्टनरशिप के लिए संपर्क कर सकते हैं। Brand Promotion में आपको अपने रील्स के जरिए ब्रांड के प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन करना होता हैं, जिसके बदले में ब्रांड्स आपको काफी अच्छे अमाउंट में पैसे देती हैं। इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर प्रोमोशनल रील्स बनाकर भी पैसे कमा सकते है।

इसे पढ़े – Instagram पर Paid Promotion कैसे पाए

2. Affiliate marketing करके इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के बेस्ट तरीको में से एक है। काफी सारे इन्फ्लुएंसर रील्स के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, और अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर थोड़े बहोत फॉलोअर्स है तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके रील्स से कमाई कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपने रील्स में एफिलिएट लिंक के जरिए किसी भी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है।

और जब आपके फॉलोअर्स में से कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है, ये कमीशन ही आपकी कमाई होती है। आप अपने रील्स में प्रोडक्ट्स का रिव्यू या प्रमोशन करके, प्रोडक्ट का लिंक अपने बायो में डाल सकते हैं, फिर आपके बायो के लिंक पर क्लिक करके आपके फॉलोअर्स में से कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको काफी अच्छा खासा कमीशन मिलेगा। इस तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते है।

इसे पढ़े – Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे

3. Paid Collaboration करके इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाएं

अगर आप उन इंस्टाग्राम क्रिएटर में से हैं जिनके पास अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं तो आप रील्स से पैसे कमाने के लिए पेड कोलैबोरेशन कर सकते हैं। इसमें आपको पैसे लेकर किसी ब्रांड या दूसरे क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करना होता है। अगर Paid Collaboration को बिल्कुल आसान भाषा में समझाएं तो, जब आप किसी दूसरे क्रिएटर या ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करके इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं तो उसे ही इंस्टाग्राम कोलैबोरेशन कहते हैं। आप इंस्टाग्राम पर जिसके भी साथ कोलैबोरेट करके रील बनाते हैं वो रील दोनों के अकाउंट में दिखाई देता है। इसलिए छोटे क्रिएटर या ब्रांड, बड़े क्रिएटर जिनके फॉलोअर्स अधिक होते हैं उन्हें पैसे देकर उनके साथ कोलैबोरेशन रील बनाते हैं जिससे उन्हें फायदा होता है। तो इस तरह से पेड कोलैबोरेशन भी इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसे पढ़े – Instagram पर Paid Collaboration कैसे करे

4. Refer And Earn करके इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाएं

अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियोज में आप Refer And Earn वाले एप्लिकेशन को प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको बस इंटरनेट से बेस्ट Refer And Earn Application को डाउनलोड करना है और उसमें अकाउंट बना लेना है, इसके बाद उस एप के रेफरल लिंक को अपने इंस्टाग्राम के बायो में डाल देना है और रील्स बनाकर उस एप के बारे में लोगो को बता देना है। फिर जैसे ही आपकी रील्स देखकर लोग आपके बायो से उस एप को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाएंगे, आपको रेफरल का पैसा मिलेगा। जितने अधिक लोग आपके रेफरल लिंक से एप को डाउनलोड करेंगे, आपको उतना ही अधिक पैसा मिलेगा। इस तरह से आप अपने रील्स वीडियो के जरिये Refer And Earn वाले एप को प्रोमोट करके कमाई कर सकते है।

5. अपना खुद का मर्चेंडाइज प्रोडक्ट बेच कर रील्स से पैसे कमाएं

इस वाले तरीके से काफी अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है, पर इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे मात्रा में फॉलोवर्स होने चाहिए, और साथ ही आपका फैन बेस भी बहुत तगड़े लेवल का होना चाहिए, अगर ये सब आपके पास है। तो आप अपना खुद का मर्चेंडाइज प्रोडक्ट जैसे टी-शर्ट, हुडी, कप्स आदि लॉन्च कर सकते है। और अपने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए इन प्रोडक्टस का प्रमोशन कर सकते हैं। इस प्रकार से आपके फॉलोवर्स अथवा फैन जब आपके मर्चेंडाइज प्रोडक्ट को खरीदेंगे, तो आपकी कमाई होगी। मर्चेंडाइज प्रोडक्ट बेच कर बड़े बड़े क्रिएटर्स लाखों में कमाई करते है। और ये तरीका आपके लिए भी बेस्ट साबित हो सकता है, अगर आपके फॉलोवर्स अच्छे खासे है तो।

6. इंस्टाग्राम रील्स बोनस से पैसे कमाएं

रील्स बोनस प्रोग्राम भी इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, इस प्रोग्राम में इंस्टाग्राम खुद रील्स क्रिएटर्स को उनके कंटेंट के लिए पैसे देता है। इंडिया में ऐसे कई सारे क्रिएटर्स है जिन्होंने रील बोनस से अच्छी खासी कमाई की है। अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और आपकी रील्स पर भी अच्छे व्यूज आते हैं, तो आप भी इंस्टाग्राम में बोनस पा सकते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम में रील्स प्ले बोनस पाने के लिए आपको इंस्टाग्राम के रील बोनस गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन करना होगा, तभी आपके इंस्टाग्राम में रील बोनस ऑन हो पायेगा। लेकिन इंडिया में वर्तमान समय में रील बोनस की सुविधा बंद है, ये कुछ समय के लिए इंडिया में आया था, और बहुत से क्रिएटर्स ने इससे काफी अच्छी कमाई भी की थी। हो सकता है की ये फीचर भविष्य में फिर से इंडिया में आए, अगर ऐसा होता है तो हम आपको इस पोस्ट में अपडेट करके बता देंगे।

FAQs – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न. क्या लोगों को इंस्टाग्राम पर रील बनाने के पैसे मिलते हैं?

जी हाँ, इंस्टाग्राम पर लोगों को रील बनाने के पैसे मिलते है, और ये पैसे बड़े बड़े ब्रांड्स एवं कंपनीयों द्वारा दिया जाता है, जब कोई इंस्टाग्राम इन्फूलेंसर उनके प्रोडक्ट या सर्विस का Promotion करता है।

प्रश्न. Reel देखकर पैसे कैसे कमाए?

रील देखकर पैसे कमाने के लिए, इंटरनेट से आपको ऐसे एप्स को डाउनलोड करना होगा, जो Reel देखने के पैसे देते है। हालाँकि आप इन एप्स पर रील देखकर ज्यादा पैसे नही कमा पाएंगे, पर फिर भी थोड़े बहोत पैसे आप Earn कर सकते है।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

ऐसा कोई निश्चित अमाउंट नही है की आपके 1k फॉलोवर्स होने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे, ज्यादातर देखा गया है की इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए कम से कम आपके 5 से 10k फॉलोवर्स होने चाहिए। 1k फॉलोवर्स पर आप शायद ही पैसे कमा पाए।

प्रश्न. 10k व्यूज के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?

इंस्टाग्राम आपको व्यूज के पैसे नही देता है, व्यूज से आपकी ब्रांड वैल्यू पता चल सकता है और उस आधार पर कोई ब्रांड या कंपनी आपको प्रोमोशन का भुगतान करता है।

प्रश्न. रील बनाने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यह निर्भर करता है की आपके रील पर कितने व्यूज आ रहे है और आप कौन से तरीके से पैसे कमा रहे है, अगर आपके इंस्टाग्राम रील पर लाखों में व्यूज आते है तो आप Affiliate marketing, Paid Promotion एवं Collaboration करके लाखों में कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम रील देखकर पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करके पैसे कैसे कमाएं
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्लिकेशन
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल कैसे बनाएं
Share Now

Related Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *