इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाएं – Instagram Par Views Kaise Badhaye

Instagram Par Views Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाएं : अगर आप अभी नए इंस्टाग्राम क्रिएटर है तो आपके साथ एक समस्या जरूर आती होगी और वो है (रील्स पर व्यूज) जी हाँ, लगभग सभी नए क्रिएटर इस समस्या से होकर जरूर गुजरते है। अगर आपने भी अपने इंस्टाग्राम पर सैकड़ो रील्स अपलोड कर दिया है, पर उन रील्स पर व्यूज नही आ रहे है, तो हो सकता है की आप भी वही सब गलतीयां कर रहे है जो एक नये क्रिएटर करते है।

इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना बहुत बड़ी बात नही है, बसरते आपको रील्स अपलोड करने के सही टेकनिक और तरीके पता होने चाहिए। यहा पर इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के कुछ ऐसे प्रमुख तरीके बतायेंगे, जिसे फॉलो करके आप आपकी पोस्ट, रील्स और स्टोरीज के व्यूज को बढ़ा सकते है। तो अगर आप बिल्कुल स्पष्ट रूप से instagram par views kaise badhaye समझना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा आखिर तक जरूर पढ़े।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर व्यूज क्यों नहीं आते हैं?

अगर आपकी इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज नही आते है तो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है, सबसे पहले उन्ही सब कारणो को समझ लेते है जिसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज नहीं आते हैं। फिर उसके बाद व्यूज को कैसे बढ़ाया जा सकता है उसके बारे में समझेंगे।

• क्वालिटी कंटेंट न होना (Low Quality Content)

रील्स वीडियो पर व्यूज न आने के पीछे एक बड़ा कारण क्वालिटी कंटेंट का न होना होता है। अगर आपके फोटो एवं रील्स वीडियोज की क्वालिटी अच्छी नहीं है या आपका कंटेंट आपके फॉलोअर्स को आकर्षित नहीं करता है, तो इस बात का बहुत हाई चांस हैं कि आपके रील्स पर व्यूज कम आएंगे।

• अनियमित रूप से पोस्ट न करना (Irregular Posting)

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट एवं रील्स पोस्ट नहीं करते हैं, तो इससे आपके फॉलोवर्स का आपके अकाउंट से जुड़ाव कम हो जाता है, जिसकी वजह से व्यूज भी कम हो जाते हैं।

• लाइक, कमेंट एवं शेयर की कमी (Low Engagement Rate)

अगर आपकी रील्स पर आपके फॉलोवर्स कम इंगेज करते है मतलब की रील पर लाइक, कमेंट एवं शेयर बहुत ही कम आता है, तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपकी रील्स वीडियो को और अधिक लोगों तक नहीं पहुँचाता है, जिसकी वजह से रील्स पर व्यूज भी बहुत कम आते है।

• हैशटैग का गलत या कम इस्तेमाल करना (Lack Of Hashtags)

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम के रील्स वीडियो में सही एवं ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इससे आपकी पोस्ट नई ऑडियंस तक नहीं पहुँचती है, जिस कारण व्यूज भी कम आते हैं।

• सही समय पर रील्स अपलोड न करना (Reel Upload Timing)

इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छे व्यूज ना आने के पीछे, सही समय पर रील्स अपलोड न करना भी एक कारण है। अगर आप ऐसे समय पर अपनी रील्स पोस्ट करते हैं जब आपकी ऑडियंस एक्टिव नहीं है, तो आपकी रील्स कम लोगों तक पहुँचती है, और इसकी वजह से व्यूज भी कम आते है। सही समय पर रील्स डालने से आपके रील्स पर ज्यादा व्यूज आ सकते हैं।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर रील्स कब डालना चाहिए

• अकाउंट फ्रीज या शैडोबैन होना (Account Freeze)

अगर लगातार अच्छी रील्स डालने के बाद भी आपके व्यूज नही बड़ रहे है, तो हो सकता है की आपका अकाउंट शैडोबैन या फ्रीज हो गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज़ होने से आपकी रील्स बहुत ही सीमित ऑडियंस तक ही पहुँचती है, और इस कारण व्यूज भी नही बढ़ते है।

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं (Instagram Par Views Kaise Badhaye)

इंस्टाग्राम पर व्यूज क्यों नहीं आते इसके प्रमुख कारणों को समझने के बाद, चलिए अब बात करते है की आप आपने इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ा सकते है। इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में नीचे हमने एक एक करके बताया है। अगर आप इन बातों का अच्छे से ध्यान रखेंगे, तो निश्चित रूप आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ेंगे।

(1). इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक एवं प्रोफेशनल रखे

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है तो सबसे पहले आप उसे पब्लिक करे, ताकि आपका रील्स अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। और साथ ही यदि आपका अकाउंट अभी तक पर्सनल है, तो उसे अभी प्रोफेशनल में बदले, जिससे की आपको इंस्टाग्राम इनसाइट्स जैसा फीचर्स मिल सके और आप अपने कंटेंट की परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सके। प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्यूज उतने ज्यादा नही आते है जितने पब्लिक अकाउंट पर आते है, इसलिए अकाउंट को पब्लिक रखना काफी जरूरी होता है। अगर आपका अकाउंट प्राइवेट न होकर पब्लिक रहेगा तो आपके रील्स उन लोगो को भी दिखेंगे जिन्होंने आपको फॉलो नही किया है, और इससे आपके व्यूज बढ़ेंगे।

(2). एक ही (Niche) कैटेगरी पर काम करे

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर अलग अलग कैटेगरी के रील्स वीडियो डालते है जैसे कभी डांस तो कभी कॉमेडी तो कभी कुछ और। तो ऐसा आप अब से ना करे, क्योकि ऐसा करने से रील्स पर व्यूज आने के चांस कम हो जाते है। आपको एक ही स्पष्ट कैटेगरी (Niche) पर ध्यान केंद्रित करना है, ऐसा करने से आपकी ऑडियंस को पता होगा कि आप किस प्रकार का कंटेंट पोस्ट करते हैं और इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम भी आपके रील्स को प्राथमिकता देगा, जिससे की आपके अधिक व्यूज आने की संभावना बड़ जायेगें।

(3). क्वालिटी एवं एंगेजिंग कंटेंट बनाएँ

आपके रील्स अथवा कंटेंट की क्वालिटी भी काफी ज्यादा मायने रखती है, खराब क्वालिटी या कम एंगेजिंगके वाले रील्स को इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम द्वारा कम प्रोमोट किया जाता है, जिस कारण से ऐसे रील्स पर व्यूज मिलने के चांस कम हो जाते हैं। इसलिए ध्यान दें कि आपकी रील वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो और आपका रील आकर्षक एवं एंगेजिंग हों। हमेशा ऐसा रील्स या कंटेंट बनाएँ जो देखने में आकर्षक हो और जो आपके फॉलोवर्स लिए उपयोगी एवं इंटरटैनिंग हो।

(4). ट्रेंडिंग तरीके से कंटेंट क्रिएट करे

जल्दी और अधिक व्यूज पाने के लिए आप इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंड्स का फायदा उठाएं। आप जिस भी कैटेगरी का रील्स वीडियो बनाते है- डांस, कॉमेडी, एक्टिंग, सिंगिंग, इंफोर्मेशनल, टेक आदि। उस कैटेगरी में चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक एवं म्यूजिक पर रील्स वीडियो एवं कंटेंट बनाएं। ऐसा करने से आपका कंटेंट वायरल हो सकता है, और उस पर लाखों एवं मिलियन में व्यूज आ सकते है।

(5). कंसिस्टेंसी के साथ रील्स अपलोड करे

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट करके बहुत दिनों तक गायब रहते है मतलब की आप कंसिस्टेंसी के साथ रील्स पोस्ट नही करते है, तो अब से आप ऐसी गलती ना करे। इंस्टाग्राम पर कंसिस्टेंसी के साथ रील्स पोस्ट करना काफी ज्यादा जरूरी होता है, ऐसा करने से आपके फॉलोवर्स आपसे जुड़े रहते है। इंस्टाग्राम पर कंसिस्टेंट रहने से आपके फॉलोवर्स और व्यूज धीरे धीरे बढ़ते है, पर अगर आप नियमित रूप से रील्स पोस्ट नही करेंगे तो आपके रील्स पर व्यूज आने की संभावना काफी कम हो जायेगी। इसलिए दिन में एक या सप्ताह में 2 से 4 रील्स पोस्ट करने की आदत बनाएं।

(6). सही एवं ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करें

सही एवं ट्रेंडिंग हैशटैग के इस्तेमाल से आप अपने रील्स पर काफी अच्छा खासा व्यूज ला सकते है। हैशटैग से आपका रील एवं कंटेंट नई ऑडियंस तक पहुँचता है और इससे आपके व्यूज बढ़ते हैं। आपको हमेशा अपने रील्स में ऐसे हैशटैग का उपयोग करना चाहिए जो आपके कंटेंट से संबंधित हों। एक रील में आप 10 से 15 हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते है।

(7). अन्य इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन करें

आप अपनी ही तरह अन्य इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन करे, इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा। अपने ही तरह दूसरे इन्फ्लुएंसर्स या कंटेंट क्रिएटर्स के साथ काम करने से आप दोनों की ऑडियंस को एक-दूसरे का कंटेंट देखने का मौका मिलता है, जिससे की व्यूज भी बढ़ते है। तो आप अपनी की कैटेगरी के अन्य कंटेंट क्रिएटर्स से संपर्क करे और उनके साथ कोलैबोरेशन करके अपने व्यूज बढ़ाए।

(8). वायरल कंटेंट बनाने पर ध्यान दें

इंस्टाग्राम पर देखे की आप जिस कैटेगरी का कंटेंट बना रहे है उस कैटेगरी में किस टाइप का कंटेंट वायरल हो रहा है और फिर उसी टाइप का कंटेंट बनाने का आप भी कोशिश करे। आपको ऐसा कंटेंट बनाने का प्रयास करना है जो वायरल हो सके, अगर आप ऐसा कर लेते है तो आपके रील्स पर लाखों में व्यूज आना निश्चित है।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर रील्स वायरल कैसे करे

(9). इंस्टाग्राम एड्स का इस्तेमाल करें

अगर आप काफी कोशिश के बाद भी ऑर्गेनिक तरीके से व्यूज नही ला पा रहे है, तो आप इंस्टाग्राम एड्स का उपयोग कर सकते है। इससे आप अपनी रील्स एवं पोस्ट को अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुँचा सकते हैं, और अपने रील पर अच्छे खासे व्यूज पा सकते है। पर यहा पर ध्यान दे इंस्टाग्राम एड्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है, इस फीचर का इस्तेमाल आप फ्री में नही कर सकते है।

(10). अपना अकाउंट चेक करे (फ्रीज या शैडोबैन) तो नही है

अगर सब कुछ अच्छे से करने के बाद भी आपके रील्स वीडियो पर व्यूज नही आ रहे है, तो हो सकता है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट (फ्रीज या शैडोबैन) हो गया है। आप एक बार चेक करें कि आपका अकाउंट शैडोबैन या फ्रीज तो नहीं है, अगर आपका अकाउंट फ्रीज़ है तो लाख कोशिश के बाद भी आप अपने रील्स पर ज्यादा व्यूज नही ला पाएंगे, क्योकि अकाउंट फ्रीज होने के बाद उसकी रीच रुक जाती है। आपको अपने फ्रीज अकाउंट को इंस्टाग्राम की गाइडलाइंस का पालन करके जल्द से जल्द ठीक करना होगा, उसके बाद ही आपके रील्स वीडियो पर अच्छे व्यूज आने शुरू होंगे।

इसे पढ़े – इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज है या नही कैसे पता करे

तो ये थे कुछ 10 ऐसे पॉइंट्स जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे, तो आपके रील्स पर अच्छे खासे व्यूज जरूर आयेंगे। उपर बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखने के साथ साथ आपको धैर्य भी बनाए रखना है, समय के साथ आपको बेहतर परिणाम जरूर मिलेगा। उमीद है Instagram Par Views Kaise Badhaye आपको अब अच्छे से समझ में आ गया होगा।

FAQs – Instagram Par Views Kaise Badhaye

प्रश्न. रीलों पर 100K व्यूज कैसे प्राप्त करें?

अपने इंस्टाग्राम रील्स पर 100K व्यूज पाने के लिए आपको क्वालिटी एवं इंगेजिंग कंटेंट बनाना होगा, ऐसा कंटेंट जो दर्शकों को आकर्षित करे। इसके अलावा आप ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपकी रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। इस तरह से आप अपनी रील्स पर 100K व्यूज पा सकते हैं।

प्रश्न. इंस्टाग्राम वीडियो पर 1000 व्यूज कैसे प्राप्त करें?

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर 1 हजार व्यूज लाना बहुत बड़ी बात नही है, इसके लिए बस आप किसी ट्रेंडिंग म्यूजिक या हैशटैग का इस्तेमाल करें, आपको 1000 व्यूज आसानी से मिल जायेंगे।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर 1000 व्यूज का कितना पैसा मिलता है?

आपको बता दे की 1000 व्यूज के लिए इंस्टाग्राम कुछ भी भुगतान नही करता है। इंस्टाग्राम पर व्यूज के पैसे नहीं मिलते है, बल्कि आपकी कमाई आपके फॉलोअर्स, कंटेंट की क्वालिटी, इंगेजमेंट रेट और ब्रांड डील्स पर निर्भर करता है। और सीधे तौर पर बोले तो इंस्टाग्राम पर 1k व्यूज का कुछ मतलब नही है, आप 1000 व्यूज पर कुछ नही कमा सकते।

प्रश्न. इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने वाला ऐप का नाम?

इंटरनेट पर आपको ऐसे कई सारे ऐप्स मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने व्यूज Increase कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे इन ऐप्स का इस्तेमाल आपको सावधानी पूर्वक करना है। क्योकि ऐप्स के माध्यम से बढ़ाए गये व्यूज से इंस्टाग्राम अकाउंट शैडोबैन या ब्लॉक होने का खतरा रहता है। व्यूज बढ़ाने वाला ऐप के नाम की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार है- IG Follower, Views4You, Mega Famous, Pro Insta Followers

यह भी पढ़े –

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएइंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एपइंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट
Share Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *