Instagram Par Collaboration Kaise Kare – इंस्टाग्राम पर कोलाब कैसे मिलता है?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है उन्ही में से एक Brand Collaboration भी है जोकि काफी पॉपुलर है, बहुत से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ब्रैंड कोलैबोरेशन करके काफी अच्छा खासा पैसा कमाते है। अगर आप भी एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है और आपके भी इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है, तो आप भी इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करके बड़िया पैसा कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप इंस्टा पर अच्छे से Grow नही कर पा रहे तो आप इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करके अपने अकाउंट को ग्रो भी कर सकते है।
अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करके अपने अकाउंट को ग्रो कैसे करते है या इससे पैसा कैसे कमाते है इसके बारे में जानकारी नही है, तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम कोलैबोरेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है, जैसे की – इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन क्या होता है, इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन कितने प्रकार के होते है, इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करने के फायदे और इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन Accept कैसे करते है।
इंस्टाग्राम कोलैबोरेशन क्या होता है
जब आप इंस्टाग्राम पर किसी और इन्फ्लुएंसर या फिर ब्रैंड के साथ मिलकर कोई पोस्ट करते है तो उसे ही इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन कहते है, इंस्टाग्राम पर आप जिसके साथ भी कोलैबोरेशन करके पोस्ट करते है तो वो पोस्ट दोनों के अकाउंट में दिखता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय आपको कोलैबोरेशन का ऑप्शन मिलता है, आप जिसके साथ चाहे उसके साथ कोलैबोरेशन कर सकते है। जब आप किसी दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के साथ कोलैबोरेशन वाला पोस्ट करते हैं तो उस इंस्टा यूजर के पास कोलैब Accept करने का नोटिफिकेशन जाता है जब वो इंस्टा यूजर आपके कोलाब को Accept करता है, तो आपका पोस्ट उसके अकाउंट पर भी दिखाई देने लगता है।
इसे पढ़े – इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं
इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करने के फायदे
अगर आप इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर या क्रिएटर है तो आपको इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करके के फायदों के बारे में पता होना चाहिए। क्योकि इंस्टाग्राम कोलैबोरेशन के सहयोग से आपको अपने अकाउंट को ग्रो करने में काफी मदद मिलेगी। इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट करने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं-
- अधिक लोगों तक पहुंचना – इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट करके, आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं, क्योकि कोलैबोरेशन पोस्ट में आपका पोस्ट आपके फॉलोवर्स के साथ साथ उसके फॉलोवर्स को भी दिखता है जिसके साथ आपने कोलैबोरेशन किया है।
- फॉलोवर्स बड़ना – इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट करने से आपके फॉलोवर्स भी तेजी से बड़ते है, ऐसा इसलिए क्योकि कोलैबोरेशन से आपका पोस्ट को अधिक लोगों तक पहुँचता है और जिसको आपका कांटेंट अच्छा लगता है वो आपको फॉलो कर लेता है।
- पैसा कमाना – इंस्टाग्राम पर पैड कोलैबोरेशन करके काफी अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है, अगर आपके इंस्टाग्राम पर थोड़े अच्छे फॉलोवर्स है तो बहुत से ब्रैंड या इन्फ्लुएंसर आपके साथ कोलैबोरेशन करने के आपको पैसा देते है।
इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट कैसे करे
इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट करना काफी आसान है, नीचे स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट कैसे करते है बताया गया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन पोस्ट कर सकते है, लेकिन एक बात का आप ध्यान रखे की इंस्टाग्राम में कोलैबोरेशन पोस्ट करने से पहले अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो सबसे पहले उसे पब्लिक करे।
स्टेप 1. अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करके उपर दिये गए प्लस आइकॉन पर क्लिक करे।
स्टेप 2. इसके बाद आपको जोभी पोस्ट करना है फोटो या रील उसे सेलेक्ट करके, अपने गैलारी में से फोटो या रील वीडियो को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे।
स्टेप 3. अब एक बार और Next पर क्लिक करके Tag People पर क्लिक करे।
स्टेप 4. Tag People पर क्लिक करने के बाद आपको Invite Collaborators लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5. इसके बाद आप जिसके साथ कोलैबोरेशन करना चाहते है उसका नाम सर्च करके उसे सेलेक्ट करले, और उपर टिक पर क्लिक करे।
स्टेप 6. फिर शेयर बटन पर क्लिक करके अपने फोटो या रील वीडियो को पोस्ट करे।
स्टेप 7. इसके बाद आपने जिसके साथ कोलैबोरेशन किया है उसके अकाउंट पर आपका कोलैबोरेशन Accept करने का नोटिफिकेशन जायेगा, और फिर जैसे वो आपका कोलैबोरेशन Accept करेगा उसके अकाउंट पर भी आपका पोस्ट दिखने लगेगा।
इंस्टाग्राम पर ब्रैंड के साथ कोलैबोरेशन कैसे करे
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स है जैसे की 50k से लेकर 100k या 500k तो आप ब्रैंड के साथ कोलैबोरेशन करके काफी बड़िया पैसा कमा सकते है, लेकिन ऐसे बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स है जिनके फॉलोवर्स तो अच्छे खासे है, पर उन्हे ब्रैंड कोलैबोरेशन कैसे प्राप्त करते है यह पता ही नही होता है। अगर आप भी ऐसे इंस्टाग्राम यूजर है जिनको अच्छे फॉलोवर्स होने के बावजूद भी ब्रैंड कोलैबोरेशन नही मिल रहा है, तो हम आपको बताते है की आप किस प्रकार से इंस्टाग्राम पर ब्रैंड कोलैबोरेशन प्राप्त कर सकते है और इससे पैसा कैसे कमा सकते है।
- सबसे पहले तो आप इस बात का ध्यान रखे की आपके इंस्टाग्राम पर अधिक मात्रा में एक्टिव फॉलोवर्स होने चाहिए, क्योकि कोई भी कंपनी या ब्रैंड आपके साथ तभी कोलैबोरेशन करेगी जब आपके फॉलोवर्स अधिक होंगे।
- आपको अपने इंस्टाग्राम के Bio में अपना Contact Details जरूर डाल कर रखे, और साथ ही यह भी लिखे की DM For Paid Collaboration या Contact Us For Paid Collaboration इस प्रकार से अगर आप अपने Bio में लिखे रहेंगे तो अगर कोई ब्रैंड कंपनी आपके साथ कोलैबोरेशन करना चाहेगी तो उसे आपसे संपर्क करने में आसानी होगी
- आप खुद भी कंपनीयों अथवा ब्रैंड को DM या Email करके Paid Collaboration करने के लिए Request कर सकते है, आप जिस भी ब्रैंड के साथ कोलैबोरेशन करना चाहते है उसे अपने बारे में सभी डिटेल्स अच्छे से भेजे, अगर उस कंपनी अथवा ब्रैंड को आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोलैबोरेशन के लिए सही लगता है, तो वो आपके साथ कोलैबोरेशन करने के लिए जरूर तैयार होगी।
- इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी एजेंसी मिल जायेंगी जो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्रैंड को मिलाने का काम करती है, आप उस एजेंसी के माध्यम से भी कोलैबोरेशन पा सकते है।
- तो कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप Paid Collaboration पा सकते है, और अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
FAQs – Instagram Par Collaboration Kaise Kare
जी हाँ, आप इंस्टाग्राम पर ब्रैंड कोलैबोरेशन एवं पैड कोलैबोरेशन करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
यह निर्भर करता है की आप किस ब्रैंड अथवा कंपनी के साथ पैड कोलैबोरेशन कर रहे है और आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कितने है, अगर आपके इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोवर्स होंगे तो कंपनी आपको पैड कोलैबोरेशन का ज्यादा पैसा देगी, वही अगर आपके फॉलोवर्स कम है तो आपको पैड कोलैबोरेशन के कम पैसे मिलेंगे। बड़े-बड़े इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ब्रैंड के साथ कोलैबोरेशन करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करते है।
ऐसा कोई तय अंक नही है की आपके इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर्स होंगे तभी आप कोलाब कर पाएंगे, अगर आपके इंस्टा पर कम फॉलोवर्स भी है तभी आप इंस्टाग्राम पर कोलाब कर सकते है।
संबंधित पोस्ट –
Earing